News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस मुठभेड में हत्या के मामले का वांछित दबोचाMuzaffarnagar Police News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना खालापार मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक हत्याभियुक्त मात्र 08 घंटे के अन्दर पुलिस मुठभेड में घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोटरसाईकिल तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये।  अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ मिश्रा तथा थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चैहान के कुशल के कुशल नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। विदित हो कि वादी मिन्टू सिंह निवासी मसूरी थाना इंचैली, मेरठ द्वारा थाना खालापार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त आलम पुत्र खैराती निवासी खालापार द्वारा उनकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खालापार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामला पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु म0 निरीक्षक श्रीमती ममतेश रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त हत्याभियुक्त मुजफ्फरनगर से बाहर भागने की फिराक में शामली रोड पर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शामली रोड पर काली नदी पुल के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात मोटरसाईकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। अभियुक्त चैकिंग हेतु नही रुका तथा काली नदी पुल से पहले कच्चे रास्ते पर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा किया गया। कच्चे रास्ते पर अभियुक्त की मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गई। अभियुक्त मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में छिप गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। अभियुक्त पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल (दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। थाना खालापार पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र. 01 मोटरसाईकिल तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये गये। थाना खालापार पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल अभियुक्त आलम पुत्र खैराती निवासी कुंगर पट्टी सुजडू थाना खालपार जनपद, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाईकिल न0 यूपी 12 बीजे 9499 , 02 मोबाईल फोन, अन्य प्रपत्र( 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड) बरामद किया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0निरीक्षक अपराध श्रीमती ममतेश रानी, है0का0 निखिल कुमार, मुरलीधर, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, का. जितेन्द्र, गवेन्द्र, म.का. पूजा, मुस्कान थाना खालापार शामिल रहे।

 

छापों से मचा हड़कंप, 6 नमूने लिएMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य आगामी पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्यध्पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर विगत दिवस सहायक आयुक्त खाद्य ।। श्रीमती अर्चना धीरान के निर्देश एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गई। नवीन मंडी स्थल खतौली में उस्मान फ्रूट कंपनी मालिक श्री इकबाल अहमद, मांगेराम, नीरज कुमार फ्रूट कंपनी , मालिक श्री मांगेराम बाबा राम मोहन आलू वाले, श्री राजा रामनद फ्रूट कंपनी, आमिर फ्रूट कंपनी, त्यागी फ्रूट एवं वेजिटेबल, नारंग आलू कंपनी एवं कृष्ण मोहन शीत ग्रह जिसके मालिक श्री रवि प्रकाश गर्ग तथा नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में बालाजी आलू कंपनी , शाकंभरी आलू कंपनी , श्यामलाल बिरेंद्र कुमार आलू वाले, श्री दीप शिवा आलू कंपनी, वर्णिका शिव आलू कंपनी आदि का मुजफ्फरनगर खाद्य सुरक्षा  टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया किसी भी स्थान पर रंगा हुआ आलू नहीं मिला एवं व्यापारियों ने बताया कि जनपद में अभी नया आलू नहीं आ रहा है।इसके अतिरिक्त जानसठ रोड मुजफ्फरनगर स्थित वृषांक सुपर मार्केट से विजय प्रताप सिंह से मूंगफली की गिरी तथा काजू  के कुल दो विधिक नमूने संग्रहित कियानन्द डेरी ए टू ज रोड मुजफ्फरनगर से पनीर,  .सुनील डेरी आबूपुरा से घी का एक नमूना .जय हिंद डेरी अबूपूरा से पनीर का विधिक नमूना संग्रहित किया गया।6ए वेअर गंज पुरानी मंडी मुजफ्फरनगर से  फर्म भगवती ट्रेडर्स (विनोद कुमार)से संदेह के आधार, पर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का नमूना संग्रहित किया तथा नमूना संग्रहण के बाद शेष बचे 55 लीटर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल को सीज किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 11275 रुपए है। इस प्रकार कुल 06 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विशाल चैधरी , सुनील कुमार तथा  मनोज कुमार,  वैभव शर्मा तथा  कुलदीप सम्मिलित रहे।

 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत
पुरकाजी। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच पडताल शुरू की।
  मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला झोझवान निवासी जावेद की पत्नि शबनम की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस हादसे पर पडौसियों सहित अनेक लोग मृतक के घर इकटठा हो गए। मौहल्लावासियों की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांचोपरांत ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। चर्चा रही कि परिजनों ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जंाच-पडताल में जुट गई है।

 

जीएसटी घटाकर नवरात्रों में सरकार ने दिया जनहित में तोहफाः मंत्री सोमेंद्र तोमरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नवरात्रों के अवसर एवं त्यौहारी सीजन में प्रदेश की जनता जीएसटी मे छूट देकर विशेष उपहार दिया गया है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारण को भी हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के वक्त मेरठ से कार द्वारा जनपद भ्रमण पर पहंुचे राज्य मंत्री उर्जा,एवं वैकल्पिक उर्जा विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ.सोमेन्द्र तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के निर्देशन में नेक्सट जेन जी.एस.टीत्र रिफाॅर्म के संबंध मे आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सरकार द्वारा जी.एस.टी. घटा दी गई है। सरकार द्वारा  किसान, युवा, शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए जी.एस.टी. घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कि सरकार द्वारा जी.एस.टी घटाए जाने से व्यापारी वर्ग में उत्साह बढा है। जीएसटी घटने से सरकार के निर्देशों के चलते पार्टी नेताओं द्वारा बाजारों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। तथा व्यापारियों को नई जी.एस.टी नीति के सम्बन्ध मे जानकारियंा दी जा रही हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा जी.एस.टी. से सम्बन्धित 4 स्लैब मे से घटाकर 2 स्लैब कर दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा देश की 80 करोड जनता को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि सरकार ने देश की करीब 25 प्रतिशत जनता केा गरीबी की रेखा से उभारने का प्रयास किया है। उन्होने बताया कि जनहित में कुछ चीजों पर 0 प्रतिशत टैक्स रखा है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि टैक्स के सम्बन्ध में व्यापारियो से सम्पर्क कर उन्हे नई टैक्स नीति से अवगत करायें। प्रभारी मंत्री डाॅ.सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि आदि के क्षेत्र में मात्र 5 प्रतिशत कर तय किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, भाजपा नेता अभिषेक चैधरी, अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

 ट्रेªन की चपेट मे मौत
खतौली। टेªन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
   मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेेत्र के गंाव मढकरीमपुर के समीप टेªन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ताकि परिजनों को इसकी सूचना दी जा सके।

 

निकाली जनजागरूकता रैली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय योग संस्थान नई दिल्ली की शाखा नई मन्डी द्वारा नई मन्डी बडी धर्मशाला में योग जी जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।
  रैली के माध्यम से सभी को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि अपनी दिनचर्या मे योग को शामिल करें। जिससे जीवन स्वस्त एवं लम्बा होगा। रैली नई मन्डी के विभिन्न मार्गो से होती हुई वकील रोड स्थित बडी धर्मशाला  पर पहंुच कर सम्पन्न हुई। रैली में काफी संख्या में योग साधकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मित्तल शामिल रहे। कार्यक्रम में व्यापारी नेता श्यामसिंह सैनी, महिला जिला प्रधान श्रीमति सुनीता सैनी, कुसुम राणा, मधु गर्ग, सतीश माहेश्वरी, गजेंद्र राणा, पे्रम सिंह राणा, प्र्रेम सिंह धीमान, सुरेंद्र, ज्ञानचंद अरोरा, संजीव गोयल बोबी, प्रमिला राय, सुधा गर्ग, अल्का सैनी, रेणू तायल, सुमन तोमर, विनय वर्मा एवं डा. आरके गर्ग संरक्षक मौजूद रहे।

 

 व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जीएसटी कमिश्नर मुजफ्फरनगर राजनाथ तिवारी व सिद्धेश दीक्षित को सौंपा।  ज्ञापन में प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में लगभग 400 वस्तुओं में कमी की है। जिससे आम नागरिकों को फायदा होगा। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में अनेक समस्यायें हैं। गोदामो के किराये पर मंडी समिति जीएसटी वसूल करती है। लेकिन उसे बीटूसी मे दर्शा देती है। दुकानों के लिए गए किराये को जीएसटी पोर्टल पर मंडी समिति लोड नही कर रही है। जीएसटी के नए बदलाव साल में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल व एक जौलाई व एक अक्टूबर से प्रभावी हो जाती है। आय कर की तरह जीएसटी में भी भूल सूधार की सुविधा प्रदान की जाए। गुड को पूर्व की भांति कृषि उत्पाद घोषित करें। इसके अलावा लगभग 20 मंागे ऐसी हैं जो सरकार व्यापारी हित मे पूरा करें। करों की दर कम हो टोल टैक्स की दरें सभी रोड पर एक सी हों। ज्ञापन देने दौरान जिला महामंत्री श्यामसिंह सैनी, नगर अध्यक्ष अजय सिंघल, नगर महामंत्री प्रवीण खेडा, प्रदेश मंत्री दिनेश बंसल, प्रदेश संरक्षक स.सुलक्खन सिंह, सभासद हिमंाशु कौशिक आदि मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह व चरथावल कस्बा चैकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने कस्बे के सभी प्रिंटिंग प्रेस सदस्यों की बैठक लेकर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्टर या बैनर बनाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

 

रामलीला में निषाद राज भेट व केवट संवाद का हुआ भव्य मंचन
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला भवन नई मंडी में 99वॉ श्री रामलीला महोत्सव मे श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल, संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा के महामंत्री दिनेश बंसल व अनिल तायल द्वारा प्रभु श्री राम जी की आरती व दीप प्रज्वलित कर किया गया कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग ने अपनी पूरी कमेटी के साथ अतिथियों का पटके पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि रामलीला मंचन देखने से निश्चित ही हमारा कल्याण होता है रामलीला के मंचन से भगवान के आदर्शों का पता चलता है तथा इसे देखने से हमारे बच्चे संस्कारित होते हैं और हमें कुछ ना कुछ अच्छी सीख मिलती है दिनेश बंसल व अनिल तायल ने भी रामलीला के मंचन पर प्रकाश डाला तत्पश्चात  मथुरा से आई श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा निषाद राज भेंट व केवट संवाद की लीला का भव्य मंचन किया गया जिसमें केवट प्रभु श्री राम को गंगा पार ले जाने के लिए उतराई के रूप में उनके चरण धोकर चरण अमृत का पान कर अपने पापों से मुक्ति चाहते हैं प्रभु श्री राम केवट के आग्रह स्वीकार करते हैं केवट अपनी नाव में  प्रभु श्री राम माता सीता व लक्ष्मण जी को गंगा पार कराते हैं,  इस अवसर पर  कैलाश चंद ज्ञानी, बृज गोपाल छारिया, राजीव अग्रवाल, उपेंद्र मित्तल, विदित गुप्ता, संजय जिंदल काका, विनोद संगल, अभिषेक कुच्छल, विवेक बंसल, अचिन सागर  डॉ प्रदीप जैन, शरद गोयल, विनय अग्रवाल, राजेश गोयल, रवि गोयल, आदि उपस्थित रहे

 

विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक अपराध(नोडल अधिकारी मिशन शक्ति) श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत शिव चैक स्थित तुलसी पार्क में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और समाज में सशक्तिकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा तथा आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध(नोडल अधिकारी मिशन शक्ति) श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा शिव चैक तुलसी पार्क में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और समाज में सशक्तिकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी फुगाना श्रीमती रुपाली राव, प्रभारी महिला थाना श्रीमती संगीता डागर सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा विभिन्न प्रकार की सुरक्षा संबंधी जानकारियाँ प्रदान कीं और उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या या असुरक्षा की स्थिति में वे पुलिस से कैसे तुरंत संपर्क कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त च्व्ैभ् अधिनियम (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, डिजिटल सुरक्षा, घरेलू हिंसा, ऑनलाइन शोषण और साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न सुरक्षा ऐप्स और हेल्पलाइन नंबरों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी, ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रह सकें। जागरूकता कार्यक्रम में महोदया द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाना, उन्हें समाज में सुरक्षित महसूस कराना और उनके सम्मान की रक्षा करना है। इस दौरान उपस्थित सभी से अपील की गई कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

सेवाभाव, समर्पण और मानवता का दिव्य उत्सव है 78वां निरंकारी संत समागम
मुजफ्फरनगर। इस विविधताओं से भरे संसार में जहाँ मानवता अनेक रूपों, भाषाओं, संस्कृतियों, जातियों और धर्मों में विभाजित दिखाई देती है, वहीं एक शाश्वत सत्य है जो हम सभी को एक अटूट सूत्र में पिरोता है। हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं, जो हमें समय-समय पर अनके रूपों में आकर प्रेम, करुणा, समानता और मानवता का दिव्य संदेश देते है। हमारे भिन्न-भिन्न रूप और रहन-सहन होते हुए भी हमारे भीतर वही एक जैसी चेतना, जीवन-शक्ति प्रवाहित होती है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती है।
     इसी भावना को आत्मसात करते हुए, संत निरंकारी मिशन पिछले 96 वर्षों से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ अर्थात् ‘समस्त संसार एक परिवार’ की दिव्य भावना को जीवन्त कर रहा है। निरंकारी मिशन न केवल प्रेम, शांति और समरसता का पावन संदेश देता है, बल्कि सत्संग, सेवा और विशाल संत समागमों के माध्यम से उसे व्यवहार में उतारता भी है।
      हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी वार्षिक निरंकारी संत समागम की सेवाओं की शुरुआत एक अत्यंत भावपूर्ण क्षण के साथ हुई, जब सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी ने अपने पावन कर-कमलों से सेवा स्थल का उद्घाटन किया। यह दृश्य न केवल एक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि सेवा, श्रद्धा और मानवता के प्रति गहरी आस्था का जीवंत प्रतिबिंब बना। इस शुभ अवसर पर मिशन की कार्यकारिणी समिति, केंद्रीय सेवादल अधिकारीगण तथा हजारों श्रद्धालु, सेवा-भाव से ओतप्रोत होकर उपस्थित रहे।
    सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का हार्दिक अभिन्नदन संत निरंकारी मण्डल की प्रधान आदरणीय राजकुमारी एवं संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए शुभ आशीषों की कामना करी।
       समागम सेवा के शुभारम्भ पर हजारों की संख्यां में उपस्थित दर्शनाभिलाषी श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि आज समागम सेवा के पावन अवसर पर आकर अत्यंत खुशी हो रही है। हर एक के मन में जो उत्साह है उसकी सुंदर झलक अनुभव हो रही है। निसंदेह सत्संग सेवा करते हुए हर मन  भक्तिमय हो रहा है। सभी में इस परमात्मा का ही रूप देखना है, किसी प्रकार का अभिमान न हो सबका सम्मान करते हुए सेवा को अपनाना है। निरंकार का सुमिरण करते हुए इस परमात्मा से जुड़े रहना है।
      समागम केवल समूह रूप में एकत्रित होने का नाम नही यह तो सेवा का प्रबल भाव है। हमें अपने अंतर्मन में झांककर, आत्म मंथन करते हुए यह देखना है कि हमारा जीवन वास्तविक रूप में किस दिशा मे जा रहा है। परमात्मा अंदर भी है और बाहर भी है। हमें अपने अंदर किसी प्रकार की दीवार नहीं बनानी अपितु अपने अंतर्मन में झांककर मन में व्याप्त कमियों का सुधार करना है।
     लगभग 600 एकड़ में फैला यह समागम स्थल सेवा, श्रद्धा और मानवता का प्रतीक है। यहाँ लाखों भक्तों के निवास, भोजन, स्वास्थ्य, आवागमन और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण श्रद्धा और निःस्वार्थ भाव से सम्पन्न की जाती है। देश-विदेश से आए संतजन, सेवा में रत महात्मा और हर वर्ग के श्रद्धालु इस महा उत्सव में सम्मिलित होकर एकत्व, समर्पण और आत्मिक आनंद का अनुभव करते हैं।
    इस वर्ष समागम का शीर्षक ‘आत्म मंथन’ है जो हमें अपने भीतर झाँकने, विचारों और कर्मों को आत्मज्ञान से शुद्ध करने की प्रेरणा देता है। यह यात्रा सतगुरु द्वारा प्रदत्त ब्रह्मज्ञान से आरंभ होती है, जो आत्मिक शांति, आनंद और मोक्ष का द्वार खोलती है।
    मानवता का यह दिव्य उत्सव न केवल मिशन के अनुयायियों के लिए अपितु हर धर्म, जाति, भाषा और देश के मानव प्रेमियों के लिए है जो खुले हृदय से सभी संतों का स्वागत करता है। यह वह भूमि है जहाँ इंसानियत, आध्यात्मिकता और सेवा भाव का अनुपम संगम दृश्यमान होता है। एक ऐसी अलौकिक अनुभूति जो शब्दों से परे है।

 

मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शलभ गुप्ता व्यापारी नेता,कार्तिक स्वरूप और जनार्दन विश्वकर्मा कप्तान संजय वर्मा का स्वागत करते हुए !मुख्य रूप से एस. पी क्राइम मैडम इंदु सिद्धार्थ जी,सी ओ खतौली रामशीष यादव जी मौजूद रहे। हजारों की संख्या मै स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स मौजूद रहे!

 

लाठी, सिलाई व ब्यूटी पार्लर सिखा कर बना रही है युवती एवं महिलाओं को क्रांतिकारी शालू सैनी निडर व सशक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। क्रांतिकारी शालू सैनी गांव-गांव में  सिलाई व ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं। इसके अलावा, वह बालिकाओं को जुड़े कराटे, लाठी तलवार चलाना  सिखाकर आत्मरक्षा में निपुण कर रही हैं। वह महिलाओं से संबंधित कानूनी सलाह और मदद भी उपलब्ध करा रही हैं और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे रही हैं।
नारी शक्ति मिशन के साथ साझेदारी-क्रांतिकारी शालू सैनी के ये कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी शक्ति मिशन का एक सशक्त उदाहरण हैं। इस मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
महिला हेल्प लाइन की जानकारी-क्रांतिकारी शालू सैनी महिलाओं के लिए संचालित महिला हेल्प लाइन की जानकारी भी दे रही हैं और उनका सहयोग कर रही हैं। समाज सेवा में मिसाल-क्रांतिकारी शालू सैनी की समाज सेवा की कहानी प्रेरणा का एक जीता-जागता उदाहरण है। उनके कार्य न केवल महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी ला रहे हैं।

 

खुशी का इजहार
मुजफ्फरनगर। एशिया कप टी20 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप पर कब्जा कर लिया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में मुजफ्फरनगर के शिव चैक पर जनपदवासियो ने जमकर जश्न मनाया और भारत की जीत का जोरदार जश्न देखने को मिला।युवाओ ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम ,जय हिंद के नारे लगाकर माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया इसके साथ ही युवाओ ने जमकर आतिशबाजी की और मंदिर का घण्टा बजाकर जीत का उल्लास प्रकट किया जश्न के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जनपद वासियों ने भारत की जीत को पहलगाम में शहीद हुए लोगों और भारतीय सेना को समर्पित किया!जीत की खुशी में युवाओ ने हाथ मे तिरंगा लहराकर पूरा शिव चोक देश भक्ति में रंग दिया

 

विजयदशमी उत्सव के बारे में विस्तार से समझायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस )शताब्दी वर्ष मानने जा रहा है इसी के निमित्त विजय दशमी उत्सव को मंनाने मण्डल व बस्ती से प्रारम्भ किये। इसी के निमित्त जिले के कई मण्डल और बस्तियों मे कार्यक्रम हुए। शंकर बस्ती (गऊशाला नदी रोड ) मे प्राचीन बामन जी मंदिर से भव्य पथ संचलन रहा। जिसमे कार्यक्रम की शुरुवात हनुमाननगर के संघ चालक मान्य श्रीपाल जी ने दीप जलाकर की। आज के कार्यक्रम मे बौद्धिक श्री हरीश रौतेला जी क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख जी का रहा जिसमे उन्होंने बताया की संघ 100  वर्षो के संघर्ष व सेवा कार्य, निस्वार्थ राष्ट्र सेवा या कोई भी विपदा राष्ट्र पर आई उसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने आगे बढ़कर राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा की सेवा की।चुंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश मे रहने वाले सभी नागरिकों को अपना बंधु समझता है। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगवार जी के बारे मे विस्तार से बताया उनकी सोच देश मे रहने वाले हिंदूओ को जाति पांति से दूर एक ऐसा संगठन देना था। उन्होंने एकता के सूत्र मे बाँधने से सम्बंधित जानकारियां दी। भारत के बढ़ते प्रभाव के बारे मे बताया। पांच परिवर्तन के विषय रखे। उन्होंने बताया की अगर पंच परवर्तन पूरा समाज  करें तो भारत समग्र राष्ट्र बन जायेगा. उन्होंने विजय दशमी के बारे मे पुरे विस्तार से चर्चा की। बौद्धिक के बाद पथ संचलन हुआ बस्ती के विभिन्न मार्गो से होता हुआ बामन मंदिर मे समाप्त हुआ पथ संचलन चलते बस्ती गऊशाला मे जगह  पुरुष महिलाओ व बच्चों ने पुष्प डाल कर स्वयं स्वको का उत्साह बढ़ाया व आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम मे सहयोगी रहे सीताराम, जीतेन्द्र, मनोज आचार्य, मोहित मालिक, शिवम, सोनू, ओमपाल व सभी सम्मानित स्वयंसेवक बंधु आज एक और कार्यक्रम पचेडा रोड व अंकित बिहार, बचन सिंह कॉलोनी मे हुआ वहां भी पथ संचलन हुआ उसमे श्री राजसिंह जी का बौद्धिक रहा। जिले के आज के कार्यक्रम जिसमे पथ संचलन व एकत्रिकरण हुए  मीरा पुर, खुसरोपुर, मेघाखेड़ी, घटायन, सिसोली भोराकला, पुरबालियान,छपार, बसेड़ा, बरला, जौला, कुरथल, दुर्गनपुर, चन्दन हरनंदेश्वर, शिवाजी रामनगर, नइमंडी, सुरेंद्रनगर, वहलना, एकता विहार,कृष्णापूरी, प्रेमपूरी, गौशाला, सावरकर कृष्णापुरी, मोरना।

 

 रेडियम पेंट डिवाईडरों पर कराया
मुजफ्फरनगर !व्यापारियो की आवाज व्यापार मंडल रजि मुजफ्फरनगर के सहयोग से सी.ओ. मंडी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानसठ रोड़ के डिवाइडरो पर रेडियम पेंट करा दिया गया हैं। ऐसा होने से अब रात के अंधेरे में इनके चमकने से होने वाली दुर्घटनाओ में काफी कमी आने की आशा व्यक्त की जा रहीँ हैं !

 

अवकाश घोषित होने पर पर मंत्री कपिलदेव का जताया आभार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मंत्री कपिल देव अग्रवाल  स्वतंत्र प्रभात और राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सैकड़ो की संख्या में मंत्री का पगड़ी पहनकर फूल माला पहनाकर व पटका पहनकर भव्य स्वागत किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद तहे दिल से आभार व्यक्त किया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर 7 अक्टूबर का अवकाश की घोषणा की इसीलिए भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। स्वागत करने वालों में शिव चरण भगत, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष चमन लाल धीमान, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, डॉक्टर प्रदीप, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री सागर वाल्मीकि, कपिल पालीवाल, सनी, सूरज प्रकाश, राजकुमार बेनीवाल, अजीत साहीवाल, लक्ष्मण पुर सभासद, अजय धीमान, दीपक शुभम, श्रीपाल सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

 

नवरात्रि उत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। द्वारकापुरी स्थित श्री राम दरबार में मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलजुल कर संयुक्त रूप  नवरात्रि महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम का भव्य, शानदार आयोजन श्री राम दरबार की प्रबंधक श्रीमती अमिता शर्मा जी ने किया, कार्यक्रम का अति सुंदर संचालन मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूजा द्विवेदी जी ने किया,सभी बहनों ने मिलकर, माता रानी के भजन, आरती ,डांडिया एवं गरबा नृत्य किया, सभी बहनों ने बहुत ही आनंद प्राप्त किया, मातृशक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा द्विवेदी जी ने बताया की हर वर्ष नवरात्रि पर्व वर्ष में दो बार आता है, नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा की जाती है, यह हम शारदीय नवरात्र मना रहे हैं, शारदीय नवरात्र में माता रानी 9 दिन के लिए भक्तों के घरों में विराजमान होकर उन्हें आशीर्वाद देकर कृपा बरसती हैं, शारदीय नवरात्रों में सभी माता रानी के भक्त अपने घरों में मिट्टी की सांझी मैया और उनके भैया को विराजमान कर 9 दिन तक उनकी पूजा करते हैं और भोग लगाते हैं, तथा सभी गेहूं के जो से माता रानी के नौरते उगाते हैं, तत्पश्चात नवमी और अष्टमी को कन्याओं को जीमा कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं,कार्यक्रम में सैकड़ो बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम दरबार की सम्मानित प्रबंधक मातृशक्तिअमिता शर्मा, सम्मानित सर्वसम्मानित मातृशक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा द्विवेदी ,नीरू गोयल ,नीरज गौतम ,रजनी गोयल, रश्मि गर्ग, रश्मि मित्तल ,शिवानी गर्ग, डॉ सविता वर्मा ,संजना तोमर ,सारा चैहान ,आयुषी शर्मा ,पिंकी रानी ,नीरू शर्मा, रेनू शर्मा, रेनू गर्ग ,मीनू अग्रवाल, उमा गोयल, रितु तायल ,सुनीता, नीरू , प्रियांशी ,विदुषी ,प्रिया गर्ग ,मीनाक्षी चावला ,आदि ने कार्यक्रम में डांडिया एवं गरबा नृत्य,भजन,आरती में सम्मिलित होकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सब मंत्र मुक्त हो गए और खुशी से झूम उठे।

 

 दशहरा उत्सव के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर।  डी एस  पब्लिक स्कूल में दशहरा उत्सव के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में किड्स सेक्शन के बच्चे विभिन्न चरित्रों की आकर्षक वेशभूषा में सज कर आए। नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए विद्यालय के मंच पर   पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य चरित्रों को भी जीवंत किया। सभी बच्चों ने एक्टिविटी इंचार्ज अनुश्री एवं हेमलता वर्मा, सुविधा शर्मा, नीतू सिंघल के मार्गदर्शन में तथा शिक्षिका कृति शर्मा ,श्रुति शर्मा एवं एकता अग्रवाल की उपस्थिति में व अभिभावकों के सक्रिय सहयोग से इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए दुर्गा माता,  प्रभु श्री राम, सीता माता सहित झांसी की रानी , बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीद ए आजम भगत सिंह,  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के बहादुर सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों तथा मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सकों की वेशभूषा धारण करके सभी को नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी। दुर्गा माता के रूप में सजकर आई अन्वी पवार , प्रभु श्री राम बनकर आए अनिरुद्ध शर्मा तथा माता सीता के रूप में सजी दिव्यांशी सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। इनके अतिरिक्त बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के रूप में सज कर आए रेयांश,  शहीदे आजम भगत सिंह की वेशभूषा में आए हिदायत रजा, झांसी की रानी के रूप में सजकर आई अन्वी पवार तथा सानवी  एवं राजस्थानी वेशभूषा में सजे तन्मय काकरान ने भी सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में आए नन्हे त्रिशान गुप्ता ने भी सभी को आकर्षित करते हुए  नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी। मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए अशफ एवं आरव ने जांबाज सैनिक एवं पुलिसकर्मी के रूप में आकर देश के बहादुर सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर के रूप में सज कर आए कृशाघ्क  कश्यप ने हमारे लिए चिकित्सकों की भूमिका का महत्व प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर श्रीमती संतोष जैन तथा प्रधानाचार्य श्री गगन शर्मा ने सभी बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें दुर्गा अष्टमी , नवमी एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी । निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रभु श्री राम के रूप में सजकर आए अनिरुद्ध शर्मा एवं सीता माता के रूप में सजकर  आई दिव्यांशी को प्रथम,  रानी लक्ष्मीबाई बनकर आई सानवी एवं मसीयत फातिमा को द्वितीय तथा अन्वी पवार एवं तन्मय काकरान को तृतीय घोषित किया गया। आरव एवं कृशाघ्क  कश्यप को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

 

 मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि के तौर पर भाकियू राष्ट्रीय नरेश टिकैत,सहित खाप चो0 राजेन्द्र मलिक भी रहे उपस्थितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जाट महासभा द्वारा समाज के सैकड़ो छात्र-छात्राओं सहित शिक्षार्थियों को किया गया सम्मानित यहां मुजफ्फरनगर के पंजाबी बारातघर, भोपा रोड पर  जाट महासमा, मुजफ्फरनगर उततर प्रदेश के तत्त्वावधान में भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उच्च शिक्षार्थियों को मोमेंटो सहित चैक एंव नगदी देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत व बाबा राजेन्द्र मलिक गठवाला खाप ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राममोहन (चेयरमैन, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी) ने की। यहां मुख्य अतिथि के रूप में रामवीर तोमर (चेयरमैन, ई.एम.एस. इंफ्रा प्रा.लि.) और  भरत बालियान (एम.डी., भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्रा.लि.) मंच पर विराजमान रहे। विशिष्ट अतिथियों में अगित चैधरी (एम.डी. वसुंधरा रेजिडेंसी ग्रुप), सचिन राणा (एम.डी. वेदांता ग्रुप), जाट महासभा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुख्य संरक्षक रामपाल वर्मा, श्री सतीश मलिक (एस के एस टेक्नोक्रेट प्रा. लि.),  सुभाष चैधरी (सचिव कृषि विभाग) एवं लेफ्टिनेंट अभिषेक सहारावत ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस मौके पर अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज हमारे समाज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी शिक्षा और संस्कार हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं, और इन्हीं के सहारे समाज का उज्ज्वल भविष्य गढ़ा जा सकता है। जिला प्रेस प्रवक्ता बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि स्व. बाबा हरिकिशन मलिक को मरनोपरान्त जाट रतन प्रदान किया समारोह का संचालन महासचिव जयवीर सिंह ने किया कार्यक्रम में जाट समाज के हजारों लोग शामिल हुए और अलंकरण समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया। अंत में अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, महासचिव जयवीर सिंह और कोषाध्यक्ष राकेश बालियान सहित पूरी कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अलंकरण समारोह में संरक्षक मंडल देवी सिंह वर्मा, यशपाल सिंह, सचिन राणा, अगरपाल सिंह, सुन्दर पाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, दीपक कुमार, विजय कुमार कुश, जसवीर सिंह राणा, ब्रजेश चैधरी, दिनेश कुमार, रामपाल वर्मा, सुदेश मलिक। धर्मवीर बालियान अध्यक्ष, जयवीर सिंह ओमकार अहलावत उपाध्यक्ष, प्रवेन्द्र कुमार मंत्री, राजकुमार तोमर प्रवक्ता, अनुज कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विराज तोमर सहसचिव, अनुज कुमार नगर अध्यक्ष/सलाहकार, मीडिया प्रभारी, धर्मेन्द्र तोमर ब्लॉक ध् नगर पदाधिकारी एवं अन्य महासचिव, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप संगठन मंत्री, राधेश्याम जिला प्रचार विपिन कुमार (बिट्टू सिखेड़ा) प्रेस संयोजक । वेद वीर ब्लॉक अध्यक्ष, मोरना, राहुल पंवार युवा जिला अध्यक्ष, उत्तम राठी ब्लॉक अध्यक्ष, बुढ़ाना, रवि चैधरी ब्लॉक अध्यक्ष, जानसठ, जयवीर ठाकरान जिला सचिव, श्रद्धापाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, शाहपुर, संजीव नगर अध्यक्ष, शाहपुर, सतेन्द्र राठी उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह सचिव, विनीत कुमार युवा जिला महासचिव, चन्द्रबीर सिंह -ब्लॉक अध्यक्ष, खतौली, रोहित कुमार बालियान जिला युवा ब्लॉक अध्यक्ष, पुरकाजी, नीरज बालियान जिला उपाध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ, मनोज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, सदर, सुरेन्द्र जिला उपाध्यक्ष, मनु चैधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार संदीप मलिक जिला अध्यक्ष, पाल सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य, नितिन कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष, सदर किसान प्रकोष्ठ, युधिष्ठिर पहलवान ब्लॉक अध्यक्ष, सदर किसान प्रकोष्ठ ध् जिला कार्यकारिणी सदस्य, यशपाल सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ, चांदवीर मोरना, रमेश कुमार नगर उपाध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ।।

 

रेलवे फाटक पर पुल बनाने की मांगMuzaffarnagar News
रोहाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar)। चरथावल-रोहाना रोड पर बहेड़ी गांव के निकट रेलवे फाटक पर काफी लंबे समय से पुल बनाने की क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे। जनपद मुजफ्फरनगर के लोकसभा बिजनौर में यह क्षेत्र लगता है यहाँ से सांसद को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो पाई है। बधाई कला के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बहेड़ी रेलवे फाटक घंटो-घंटो बंद रहता है। जिसमे लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग चरथावल थानाभवन से होकर हरियाणा को व रोहाना देवबंद से होकर उत्तराखंड को जोड़ता है। जिससे फाटक से गुजरने वाले लोगो को आने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बहेड़ी में अब सीएससी 24 बेड का अस्पताल बन रहा है सोसाइटी दफ्तर भी बन रहा है। गन्ने के सीजन में ओवरलोड ट्रॉली भी इस मार्ग से होकर गुजरते हैं जिससे काफी लंबा जाम लग जाता है। स्कूल के बच्चे भी जाम में फंसे रहते हैं अगर इस पर पुल बन जाए तो जाम से लोगो को बड़ी निजात मिल जायेगी।
ग्रामीण अशोक त्यागी ने बताया की कुछ समय पहले भी अंडरपास बनाने की मांग उठाई गई थी और सर्वे कार्य भी हो चुका था। लेकिन अभी तक निर्माण के शुरू नही किया गया है। उधर वार्ड नंबर 8 से भावी उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र प्रधान बधाई कला ने शासन प्रशासन व क्षेत्र सांसद चंदन चैहान से मिलकर जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग उठायेगे। जिससे लोगो को बड़ी समस्या से निजात मिल सके।

 

गरबा महोत्सव सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। रजनीगंधा प्रेजेंट गोलमोल पल्स पास पास की ओर से आयोजित दैनिक भास्कर (राज )गरबा महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर,  से नवीन मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष  संजय जी मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गरबा महोत्सव में उत्साहपूर्वक शिरकत की और बेस्ट डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट किड्स आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में रजनीगंधा पल्स पास पास कंपनी की ओर से एरिया सेल्स मैनेजर अमित जी शर्मा, नवीन जी शर्मा, सुपर स्टॉकिस्ट अमित जी चिरानिया, महेंद्र जी तोदी अमित शर्मा मोहित शर्मा प्रियांशु शर्मा सहित कंपनी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक झलक ने उपस्थित जनसमूह को आनंदित कर दिया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20504 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + eleven =