News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

आकस्मिक निरीक्षण एसएसपी ने दिए कड़े निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण कर कड़े निर्देश जारी किए मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। एसएसपी संजीव सुमन द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी चरथावल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

 

गोष्ठी हुई आयोजितMuzaffarnagar News
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मीरापुर पर थानाक्षेत्र के बैंक प्रबंधकों, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबन्धकों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों पर वार्ता करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना मीरापुर पर थानाक्षेत्र के बैंक प्रबन्धकों, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबंधको के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, थाना प्रभारी मीरापुर रविन्द्र कुमार सहित थाना क्षेत्र के बैंक प्रबन्धक, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबन्धक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सभी से सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों पर वार्ता करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि बैंक/एटीएम/वित्तीय संस्थान पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं तथा खराब होने पर तत्काल उन्हें सही कराए, सायरन व अग्निशमन यंत्र सुचारू होने चाहिए, वित्तीय संस्थान के ताला-चाबी को समय-समय पर चेक करते रहें, धनराशि ले जाते समय पुलिस को सूचना अवश्य दें, संस्थान के आस-पास बिना वजह खड़े रहने अथवा घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सुरक्षा सम्बन्धी मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

 

स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजनः स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राष्ट्रीय पोषण माह,२०२३ के अंतर्गत स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल जी के मुख्य आतिथ्य में स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा० जिला पंचायत सदस्य अमरकांत मलिक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रशांत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चरथावल एवं शहर तथा मुख्य सेविकाओं यथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी बघरा संतोष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इनके द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन एवं उद्देश्य स्वस्थ बच्चो की पहचान करना, उन्हें पुरस्कृत करना एवं वृद्धि निगरानी के कवरेज में सुधार करना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मुख्य सेविकाओं की सराहना करते हुए स्वस्थ बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की गई ताकि ष्सुपोषित भारत , साक्षर भारत,सशक्त भारतष् की थीम को साकार किया जा सके एवं हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।
उक्त अवसर पर बाल विकास परियोजना सदर, बघरा, चरथावल एवं शहर से ६-६ स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र का वितरण मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।

 

पैदल गश्त कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहोंध्मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अन्यावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

एसएसपी ने दो निरीक्षकों का किया स्थानान्तरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएसपी संजीव सुमन ने जपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से विशेष जांच प्रकोष्ठ के निरीक्षक आनंद देव मिश्रा को हटाकर शाहपुर थाना प्रभारी के लिए स्थानान्तरित किया। वहीं दूसरी ओर, महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सीता कुमारी को रामराज थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

 

प्रोफेसर स्वामीनाथन का निधन राष्ट्रीय क्षति
सिसौली। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने प्रोफेसर स्वामीनाथन के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते गहरा दुःख जताया है। चौधरी टिकैत ने कहा कि हरदम किसानों और खेत की उन्नत पैदावार को लेकर चिंतित रहने वाले प्रोफेसर स्वामीनाथन बहुत ही सरल हृदय थे। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, चौधरी ओमपाल सिंह भौंरा कलां ने भी डा० स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कृषि वैज्ञानिक और देश की हरित क्रांति के प्रमुख वास्तुकार, एमएस स्वामीनाथन के नाम से मशहूर मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन २८ सितंबर, २०२३ को सुबह ११.२० बजे चेन्नई में निधन हो गया। वह ९८ वर्ष के थे।

 

वृक्षारोपण कर दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब मु ०नगर सखी के द्वारा मंडलाध्यक्ष रो० अशोक गुप्ता के आवाहंन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु सर्कुलर रोड पर पौधों का पौधा रोपण किया गया, रोटरी क्लब के सदस्यों विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधा रोपण किया तथा आम जन को पौधों का वितरण किया। अध्यक्ष रो अर्चना बंसल ने बताया की पर्यावरन की सुरक्षा के लिए वृक्षा रोपण अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाकर पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित कर प्राकर्तिक आपदाओ से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा की हर आम जन को हर वर्ष एक वृक्ष अवशय लगाना चाहिये । कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब अध्यक्ष अर्चना बंसल, सचिव रुचि शर्मा, नीलम गुप्ता, शशि सिंगल,अन्नू गुप्ता, लोचन बंसल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

 

कुर्की के वारंट चस्पा
चरथावल। थाना चरथावल पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के मकान पर चस्पा किया कुर्की की उद्घोषा नोटिस, कराई गयी मुनादी। जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पर पंजीकृत रंगदारी के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त मुराद आलम पुत्र गय्यूर आलम निवासी ग्राम दद्देडू कला, थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के मसकन तथा गाँव के मुख्य स्थानों पर पर कुर्की की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया तथा मुनादी कराई गयी। अभियुक्त मुराद आलम उपरोक्त थाना चरथावल पर लगातार फरार चल रहा है।

 

मेरा गांव स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव की थीम पर दिलाई शपथMuzaffarnagar News
चरथावल। विकास क्षेत्र बघरा के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ’मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय व मेरा गांव स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव की थीम पर आधारित विद्यालयों में प्रार्थना सभा में स्वच्छता के प्रति सामूहिक रूप शपथ दिलाई गई। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज विकास क्षेत्र बघरा के प्राथमिकध् उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय व मेरा गांव स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव की थीम पर आधारित विद्यालयों में प्रार्थना सभा में स्वच्छता के प्रति सामूहिक रूप शपथ दिलाई गई। सस्ता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिताओं आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास क्षेत्र बघरा के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल ने शासन की मंशा के अनुरूप बताया कि यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को एक जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गीले कचरे के लिए हरे रंग का कूड़ेदान व सूखे कचरे के लिए नीले रंग के कूड़ेदान का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बच्चों व ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति उत्तरदायित्व निर्धारित करने एवं व्यवहार परिवर्तन करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी,प्राथमिक विद्यालय तितावी नंबर १, प्राथमिक विद्यालय तितावी नंबर दो, कंपोजिट विद्यालय लडवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदर नगर, प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सहित विकास क्षेत्र बघरा के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

 

शिक्षा गौरव पुरस्कार-२०२३ से सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०सी०ए० व बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल को होटल यूनिर्वसल मेन्टॉर एसोसियेशन (हिमालयन ऐजुकेशन कॉनक्लेव -२०२३) कार्यक्रम के अन्तर्गत सेयफिश सरोवर प्रिमियर, देहरादून में उनके शिक्षा के क्षेत्र में उपमूल्य योगदान के लिए शिक्षा गौरव पुरस्कार – २०२३ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री भगत सिंह कोशियारी (पूर्व गर्वनर, महाराष्ट्र), डा० मंजूला पूजा श्रॉफ (एम०डी० व सी०ई०ओ०, कैलोरैक्स ग्रुप), कुल भूषण शर्मा (अध्यक्ष, एन०आई०एस०ए०), श्री मनीष नायडू (फाउंडर, ब्रेन वंडर) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे पुरस्कार वितरण का उददेश्य आज के युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षा का जगत पर प्रभाव तथा विश्वविद्यालयो की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहभागिता तथा तकनीक का प्रभाव डालना था ।
कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने इस उपलक्ष में कॉलेज के बी०सी०ए० व बी०एस०सी० सी०एस०) के सभागार में सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उन्हे जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होनें बधाई संदेश देते हुये कहा कि उन्होने हमारे कॉलेज को गौरवशाली बनाने मे विशेष योगदान दिया है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी व्यक्ति के लिये कार्य के दौरान शिक्षण क्षेत्र में शिक्षा पुरस्कार अपने आप में एक बहुत बडी उपलब्धि है। जिसका आज मुझे गौरव प्राप्त हुआ है। किसी राष्ट्र के आर्थिक विकास में शिक्षा की भूमिका का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है । उन्होंने अपनी शिक्षा का अनुभव शेयर करते हुये कहा कि तकनीक प्रशिक्षण लोगों की अधिक उत्पादन करने की क्षमता में सुधार करता है और काम के उप्तादक कौशल को बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान करते है ताकि वे नई तकनीकों और आधुनिक विचारों को अवशोषित कर सकें ।
डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०सी०ए० व बी०एस०सी० (सी०एस० ) विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रितु, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें विभागाध्यक्ष को बधाई दी ।

 

लायंस क्लब लोटस मुजफ्फरनगर की भव्य इंस्टॉलेशन सेरेमनी,इंडक्शन सेरेमनी का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लायंस क्लब लोटस मुजफ्फरनगर की भव्य इंस्टॉलेशन सेरेमनी,इंडक्शन सेरेमनी ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफिशियल विजिट का आयोजन स्वर्ण होटल , में किया गया लायंस क्लब ३२१ सी१ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान मुख्य अतिथि रहे उनकी गरीमामयी उपस्तिथि में तथा सभी विशिष्ट अतिथि इंडक्शन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन विनय सिसोदिया ने सभी नये लायन्स मैम्बर उनके नए दायित्व की शपथ दिलायी।इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन अरविंद संगल जी ने मशाल द्वारा भव्य रूप से क्लब का सत्र २०२३-२४ का इंस्टॉलेशन कराया तथा लायंस क्लब लोटस की अध्यक्षा लायन डॉक्टर अनुराधा वर्मा को क्लब की अध्यक्ष बनने हेतु तथा लायन विनय महेश्वरी को सचिव पद हेतु तथा लायन अरुण लोहान को ट्रेजर पद हेतु तथा सभी लोटस मेंबर्स को बधाई दी। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर लोटस की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है और सबसे बड़ा धर्म है सामर्थ्य के अनुसार सेवा करना परम धर्म है। यही मानव जीवन की सार्थकता भी है।आईपीडीजी लायन रजनीश गोयल जी ने क्लब का इनॉग्रेशन किया और अपने संबोधन में मानव हित कार्य हेतु लायंस क्लब लोटस के सभी मेंबर्स का धन्यवाद किया, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन पंकज बिजलवान जी ने भी अपने संबोधन में सभी लोटस मेंबर्स को सेवा कार्यों के लिए बधाई दी। पीजी लायन कुंज बिहारी जी का विशेष सहयोग रहा तथा अपनी आशीर्वाद से और अपने संबोधन से लायंस क्लब लोटस को कृतार्थ किया।शंखनाद के साथ क्लब का इंस्टॉलेशन हुआ भारतीय संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों को लोटस क्लब में प्रस्तुत किया गया।संस्कृत आयोजन को सराहा गया ।कार्यक्रम कला ,संस्कृति, मंत्र, संगीत नृत्य को समाहित किए हुए था।मेरी माटी मेरा देश के मटके में अतिथियों के द्वारा माटी रखना एक साथ इस कार्य को भी सराहा गया। सीमा त्यागी फ्रीलान्स आर्टिस्ट द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान का लाइव पोर्टेट बनाया गया तथा पर्यावरण से जुड़ी एक प्रदर्शनी लगाई गई।सभी प्रतिभाओं को एक मंच मिला । उन्होने लॉयन रेणूका रेहान,लॉयन शैलेन्द्र, पी.एम.जे.एफ लॉयल डा.मुकेश अरोरा, लॉयन एस.के.सेठ, लॉयन सिकन्दर लाल, ला.अशोक कुमार विरमानी, ला.धर्मेन्द्र कुमार, ला.डा.लवी, ला.तनु कपूर, ला.शिवम कपूर, ला.योगेन्द्र काम्बोज, ला.उमा काम्बोज, ला.अनुपमा, ला.प्रिया सिंह, ला.संजू तोमर, ला.विवेक वर्मा, ला.आशीष गोयल, ला.रिचा तिवारी, ला.मुकेश तिवारी, ला.प्रिया माहेश्वरी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हॅू कि उन्होने अपने दायित्व को पूरी तरह निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। पीएमजेएफ लायन मुकेश अरोरा ने सभी का आभर व्यक्त किया।

 

चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के साथ दलित बस्ती में भाजपा नेताओं ने चलाया संपर्क अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा नेताओं ने चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के साथ नई मंडी दलित बस्ती में बस्ती संपर्क अभियान को गति देते हुए बस्ती में रह रहे दलित समाज के लोगों से संपर्क किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना जल्द ही समस्याओं का समाधान करने हेतु मौके पर विद्युत कर्मियों तथा सफाई कर्मियों को बुलाकर तत्काल समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देश दिया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दलित बस्तियों में बस्ती संपर्क अभियान चलाया जा रहा है अभियान की जिम्मेदारी अनुसूचित मोर्चा को दी गयी है और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं व पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं इसी क्रम में मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग,नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर मंडल के महामंत्री डॉक्टर अशोक कुमार ,पवन छाबड़ा मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा ,दिनेश पुंडीर योगेश चौधरी ,विपुल भटनागर सभासद देवेश कौशिक ,प्रशांत गौतम,विकास गुप्ता संजीव अरोरा ,पंकज शर्मा,अनुसूचित मोर्चा नई मंडी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत अनुसूचित मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार गौतम जिला उपाध्यक्ष अमित सुधा, संतये के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से दलित बस्ती में भ्रमण करते हुए संपर्क किया।

 

वाजिब दामों पर मिलेगी प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों को बीज, कृषि यंत्र और दवाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इंडियन पोटाश लिमिटेड इकाई तितावी शुगर परिसर के मिल गेट पर विकसित कंपनी द्वारा स्वयं संचालित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र को इंडियन पोटाश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पीएस गहलोत ने क्षेत्र के किसानों को समर्पित करते हुए बताएं कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों को सभी कृषि आदान जैसे उर्वरक, बीज, दवाइयां, कृषि यंत्र एवं उप यंत्र वाजिब दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा इन केदो पर उर्वरक, मृदा, सिंचाई, जल एवं बीजों के परीक्षण की सुविधा सहित कृषि विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त सलाह की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त किसानों से संबंधित किताबें, पत्रिकाएं, समाचार पत्र आदि भी किसान समृद्धि केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर इकाई प्रमुख लोकेश कुमार, दिल्ली मुख्यालय से आए वरिष्ठ प्रबंधक नीरज बंसल, गन्ना विभाग अध्यक्ष धीरज सिंह, विभाग अध्यक्ष इंजीनियर सीतांशु, संयुक्त विभाग अध्यक्ष यश सोलंकी, विभाग अध्यक्ष राहुल सिंह, मुख्य प्रबंधक गन्ना धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना अरविंद कुमार, तेजवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।

 

सेवादारों का आभार जताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई )व पूरी डांस टीम ने शहीद- ए= आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीद भगत सिंह एकता मंच के सभी अधिकारियों, पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा लगाया गया प्रथम आंखों का निशुल्क शिविर पंजाबी बारात घर पचेड़ा रोड गांधी कॉलोनी निशुल्क लगाए जाने पर सभी सेवादारों का आभार जताया है श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने निशुल्क आंखों के कैंप की सफलता की शुभकामनाएं ब बधाई दी है शहीद भगत सिंह एकता मंच के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने बड़ी मेहनत से और पूरी लगन के साथ कार्य किया वरिष्ठ समाजसेवी राज कुमार साहनी ने जानकारी देते हुए बताया २४० लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ

 

शालू सैनी ने किया लावारिस मृतक का अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी ने सैकडों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी लावारिस की वारिस बनकर सामने आई मुजफ्फरनगर जनपद अंतर्गत सिविल लाइन थाने द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को लावारिस शव की जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने मृतक की वारिस बनकर अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान से किया । क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि सिविल लाइन थाने के प्रशासन द्वारा उन्हें लावारिस शव प्राप्त होने की जानकारी दी गई जिसके बाद प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण करके प्रशासन की मौजूदगी में उनके द्वारा स्थानीय नई मंडी श्मशान घाट पर मृतक की बहन बनकर वारिस के रूप में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार क्रांतिकारी ने अपने हाथो से किया थाना नई मंडी से आये प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी शालू सैनी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु ८२७३१८९७६४ पर उनको जानकारी जरूर दी जाए जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है साथ ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से भी अपील की ह की अंतिम संस्कार की सेवा में ८२७३१८९७६४ गुगलपे फोनपे पेटिएम इच्छा अनुसार नेक कार्य में सहयोग राशि अवश्य करे सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद प्रभु मृतक आत्मा को शांति प्रदान करे ।

 

एक अक्टूबर को मेरठ विश्व जाट एकता के रंग में रंगेगाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मीटिंग में पहुँच अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कलवानिया ने राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के आवास पर पहुँच सभी समाज बंधुओं को ०१ अक्टूबर २०२३ को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के मांगल्य कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ के अधिवेशन का निमंत्रण दिया व तैयारियाँ पर चर्चा की।
मेरठ में पुरी दुनिया भर की जाट सरदारी बड़ी तादाद में एक अक्टूबर को जुटेगी। इस बार उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन की मेजबानी करेगा और इस अधिवेशन में देश दुनिया भर में जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
अंतराष्ट्रीय जाट संसद पिछले लम्बे समय से कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सृजन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। मेरठ अधिवेशन का निमंत्रण १५० देशों में दिया जा चुका है, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल में निवास कर रहे समाज जाट बंधुओं के साथ साथ देश व दुनिया भर से जाट समाज के लोग इस ऐतिहासिक अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे।
निम्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में होगी चर्चा –
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का अधिवेशन गैरराजनीतिक हैं, इस अधिवेशन के मंच पर जाट समाज की बात होगी राजनीतिक बात ना पहले हुई ना मेरठ में होगी और ना भविष्य में होगी, जाट समाज का सभी पार्टियों में नेतृत्व कर रहे सभी जाट भाईयों को आमंत्रित किया जा चुका है, अमेरिका इंग्लैंड आस्ट्रेलिया जर्मनी फ्रांस अफ्रीका सहित तमाम दुनिया भर के देशों से जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे, इस अधिवेशन में सामाजिक भाईचारे पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को याद किया जाएगा, जाट युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसर पैदा करने पर चर्चा होगी, जाट समाज के सामाजिक व राजनीतिक नेतृत्व को फिर से कैसे मजबूत किया जाए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा, नशा मुक्त जाट समाज पर चर्चा, केंद्र में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा होगी, जाट महापुरुषों को भारत रत्न की माँग रखी जाएगी, ग्लोबल जाट मीडिया सेंटर पर चर्चा होगी, सभी राजनीतिक दलों के लोग खुलकर जाट समाज के मंचों पर आकर समाज की बात करें पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को डिजिटल करने पर चर्चा होगी।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ अधिवेशन की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही है अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, विदेशों से आए मेहमान काफी संख्या में भारत पहुँच गए हैं कुछ पहुँचने वाले हैं सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियाँ लगा दी गई है विभिन्न प्रदेशों के समाज बंधुओं भी पहुँच रहे हैं विश्व भर के जाट समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहाँ हैं। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक परमेश्वर कलवानिया ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ अंतिम दौर में है सुभारती यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है पुरी दुनिया के जाटों के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए पलक पाँवड़े बिछाकर इंतजार कर रही है, जाट सरदारी में बहुत उत्साह है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की मेजबानी का मौका मिला है पहली बार उत्तर प्रदेश में जाट संसद लगेगी पुरी दुनिया विश्व जाट एकता की आवाज बुलंद उत्तर प्रदेश की भूमि से करेंगी, हमने मेरठ को दुल्हन की तरह सजा दिया है यह क्रांतिकारी की भूमि पर नया आगाज होगा जाट एकता की हुंकार भरेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चौधरी ने बताया कि सभी जाट सभाओं व खापों को निमंत्रण दिया जा चुका है गाँव देहात में प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है सभी जाट भाई देहात से ट्रैक्टर ट्रोली लेकर बड़ी तादाद में मेरठ पहुँचेंगे देश दुनिया की जाट सरदारी के स्वागत में।
कार्यक्रम में अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष, मुर्तजा बालियान, पावित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बाघरा,मोहित मलिक,मनीष अहलावत,बिजेंद्र बालियान, अक्षय त्यागी,राजीव दुल्हेरा, उपेन्द्र बालियान,कवारपाल सिंह उपस्थित रहे
सभी ने समाज के लोगो को साथ लेकर भरी संख्या में मेरठ चलने के लिए आश्वस्त किया

 

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कालेज, गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओंध्बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओंध्बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओंध्हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही बिना वजह खड़े एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी गई।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =