News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत १९ पैरामीटर के संबंध में खंड विकास अधिकारी बुढ़ाना से वार्ता की गयी। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना श्रीमती किरण यादव के द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत १९ पैरामीटर के संबंध में विकास खंड बुढाना कार्यालय में जाकर खंड विकास अधिकारी बुढ़ाना से वार्ता कर चर्चा की गयी।

विभिन्न स्थानों पर चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र , पेट्रोल पंप , सर्राफा बाजार, मुख्य मार्गों आदि स्थानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों, मुख्य मार्गों, सर्राफा मार्केट, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। चेकिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थान बदल बदल कर विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चैकिंग की गयी।

इंजीनियर्स डे पर गायक व नृत्य कलाकरों ने दर्शकों का मन मोहाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत रत्न इं० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के १५ सितम्बर जन्म दिवस को जनपद में इंजीनियर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक व नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।
गुरूवार की शाम बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में इंजीनियर्स क्लब केन्द्रीय शाखा मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में इंजीनयर्स डे पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियर्स ए०के० आत्रेय मुख्य अभियन्ता (वितरण) सहारनपुर परिक्षेत्र ने इं० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानवीय जीवन सबसे बडा जीवन है हमें इसका सदुपयोग दूसरों की सेवा में लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये तथा जो कार्य हमें विभाग की ओर से दिये जाते हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना चाहिये। उन्होंने मोबाईल के गुण दोष पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मानव इस पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गया है। हमें मोबाईल का प्रयोग केवल खास मकसद के लिये ही करना चाहिये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए शरीफ अहमद ने परदा है परदा, रविन्द्र कुमार ने आने से उसके आये बहार, राजन शर्मा ने चलते-चलते मेरे ये गीत, मदनलाल ढींगडा ने मैं शायर तो नहीं, प्रणपाल सिंह ने यूं ही तुम मुझसे बात करती हो गीत सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। मोहन अरोरा, सन्नी रावत व रजनी ने अपने नृत्य से दर्शकों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईं एमसी गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने तथा संचालन ईं बसंत गोयल ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे इं० भजन सिंह परियोजना अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इं० डी०के० गुप्ता कोषाध्यक्ष, इं० रमेश चंद बंसल, इं० नवीन सैनी, इं० प्रदीप सिंघल, इं० अफसर अहमद सिद्धीकी, इं० मदन पाल सिंह, इं० राजेन्द्र कुमार, इं० शमशेर सिंह, इं० अशरफ अली, इं० संजीव कुमार, सुच्चा सिंह, जितेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

नींद का फायदा उठाकर चोरों ने घर खंगाला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) परिजनो की गहरी नींद का फायदा उठाते हुए चोरो ने घर को खंगाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रूडकी रोड स्थित निकटवती गांव शेरपुर मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर मे चोरी कर ली। अल सुबह सोकर उठे परिजन कमरे मे रखी अलमारी का सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर पडौसी तथा कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की।

फार्म हाउस का एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती में आ रहे युवाओं के रुकने हेतु वेदांता फार्म हाउस का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादर सिंह द्वारा जनपद में दिनांक २० सितम्बर से १० अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती में युवाओं के रुकने हेतु मेरठ-दिल्ली रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान युवाओं के रुकने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा उपस्थित रहें।

 

शातिर चोरी की बाइकों सहित पकडा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर जीरो ड्रग्स अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। शातिर वाहन चोर चढ़ा शाहपुर पुलिस के हत्थे चोरी की बाइक व चाकू बरामद। एसएसपी विनीत जायसवाल के अपराधियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव लगातार तोड़ रहे है अपराधियो की कमर। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से चोरी की २ मोटरसाईकिल व अवैध चाकू बरामद। शाहपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर मुस्कुरान पुत्र मुस्तकीम उर्फ बिजली को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नही है क्योंकि लखीमपुर खीरी में अपराधी सरे आम दलित परिवारों की बेटियो का अपहरण कर उनके साथ अभद्रता कर उनकी हत्या कर रहे है। कमजोर व मजबूर लोग सुरक्षित नही है जो आपके शासन प्रशासन और कार्यशैली पर प्रश्न उठाता है। राष्ट्रीय महिला एकता संगठन आपसे दलित बेटियो व उनके परिवार की सुरक्षा की मांग करता है और जिन्होने दलित की बेटियों के साथ ऐसा घिनौना काम कर दिया है उन दोषियों पर शीघ्र से शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए। इस दौरान रिया, बलवीरी, कुलम, बबीता, निक्की, दीपांशी केरी, राजबाला, मोहिनी आदि मौजूद रहे।

 

दो वांरटी दबोचे
सिखेड़ा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी के निर्देशन में जनपद में लगातार शातिरों/वांछितों के पकड़ने का कार्य जारी है। वहीं पुलिस द्वारा जगह जगह चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने वारंटी के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत मदन पुत्र वीरपाल व अमित पुत्र मदन को मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों अभियुक्तों को भेजा जेल।

 

वांछितों को किया गिरफ्तार
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण मे उ०नि० जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा वाछित अभियुक्तगण सागर पुत्र साहब सिंह, शुभम पुत्र सोमपाल, निखिल पुत्र सुशील कुमार नि० ग्राम बुआडा खुर्द थाना खतौली को बुआडा फाटक से गिरफ्तार किया।

तेज गति से आ रही कार पेड से टकराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी गांधी कालोनी गली नम्बर 10 मे आज दोपहर के वक्त तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार पेड से टकरा गई। जिसमें पेड धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। चर्चा रही कि उक्त गाडी को नाबालिग चला रहा था। इस दौरान अनेक लोग तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए।

 

संचारी रोग नियंत्रण में श्रेष्ठ गतिविधि कर जिले ने पाया चौथा मुकामMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए चलाये गये जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ गतिविधियां करने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर को यूपी में चौथा स्थान हासिल हुआ है। इसके लिए समस्त न्याय पंचायतों में कृषि रक्षा पर्यवेक्षको, सहायक विकास अधिकारी ( कृषि रक्षा) एवं कृषि विभाग के समस्त तकनीकी कर्मचारियों एवम अधिकारियों के सहयोग से जनपद मुजफ्फरनगर में बेहतर काम किया गया।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम दिनांक ०१-०७-२२ से ३१-०७-२०२२ के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह,के कुशल निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी, संदीप भागिया के मार्गदर्शन के फलस्वरूप कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा माइक्रो प्लान बनाकर ए०ई०एस०/जे०ई० रोग की रोकथाम हेतु चूहा, छछूंदर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने तथा जमें हुए पानी में मच्छरों को रोकने हेतु बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान को सार्थक बनाने के लिए काम किया गया।
इसमें सभी न्याय पंचायतों में कृषि रक्षा पर्यवेक्षकां, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) एवं कृषि विभाग के समस्त तकनीकी कर्मचारियों एवम अधिकारियों के सहयोग से जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया था। सभी के प्रयासों के फल स्वरुप कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जनपद मुजफ्फरनगर को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

 

बारिश में भी चलाया जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर की महिला पुलिस बारिश के मौसम में भी महिलाओं, स्कूली छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं, हेल्पलाईन नम्बरों, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए! साथ ही बिना वजह खडे एवं घूम रहे मनचलों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी भी दी जा रही है।

 

गड्ढे में अंसतुलित होकर गिरा ट्रक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रामपुर तिराहे पर ठेकेदार की लापरवाही से हादसा! रामपुर तिराहे पर बीच सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा हैं लेकिन नो एंट्री का बोर्ड ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया! एक ट्रक देर रात गड्ढे में जा गिरा, ड्राइवर बाल-बाल बचा! अगर कोई कार या बाइक वाला होता तो शायद बड़ा हादसा हो जाता, सड़क चौड़ीकरण के दौरान भी लापरवाही के कारण यहां पर पहले हो चुके हैं सड़क हादसे।

 

इंजीनियर डे धूमधाम के साथ मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इंजीनियर क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा इंजीनियर डे जोकि इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता में है बड़े ही धूमधाम के साथ न्यू दावत रेस्टोरेंट में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इंजीनियर ए के आत्रेय मुख्य अभियंता विद्युत विभाग , विशिष्ट अतिथि इंजीनियर जहीरूद्दीन मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण , इंजीनियर आर के सिंह, इंजीनियर लोकेश चंद्र जी, इंजीनियर ओ पी तोमर , ई एस सी सिंह ,देवराज पवार जी , सुरेंद्र पाल शर्मा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर बीआर शर्मा जी ने की और कार्यक्रम का संचालन यू सी वर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इंजीनियर विश्वेश्वरिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत समारोह का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित सभी इंजीनियरस को कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इंजीनियर ललित शर्मा जी के द्वारा क्लब के उद्देश्य एवं कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि समाज सेवा के अंतर्गत सर्दी के मौसम में विद्यालय की गरीब लड़कियों को ड्रेस एवं जूते मोजे वितरित किए जाते हैं और गर्मी के मौसम में महावीर चौक पर लगभग ४ महीने शीतल जैन की प्याऊ लगाई जाती है एवं वृक्षारोपण किया जाता है विशिष्ट अतिथि इंजीनियर जहीरूद्दीन मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जीके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला विश्वेश रवैया जी को भारत रत्न ऐसे ही नहीं मिला उन्होंने अपनी प्रतिभा का डंका भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों में भी ड्रेनेज सिस्टम को बना करके कराया। सभी अतिथियों ने मोक्षगुंडम जीके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से सदन में सभी को बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नन्हे नन्हे बच्चों ने बड़ा ही सुंदर डांस प्रस्तुत किया अपनी कविताएं प्रस्तुत की और और मातृशक्ति ने भी भजनों के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वाले ईशान आयुष्मान प्रियम बंदा वर्मा अनिका वर्मा कृष्णा वर्मा अनन्या वर्मा प्रियांशु यादव श्रीमती भारती मेरा घर सोनल गर्ग पल्लवी आराध्या इत्यादि रहे।
अंत में क्लब अध्यक्ष इंजीनियर बीआर शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों को इंजीनियर दिवस की बधाई दी एवं संपूर्ण वर्ष कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का अनुरोध किया कार्यक्रम में इंजीनियर हुकम चंद शर्मा इंजीनियर बीबी गुप्ता इंजीनियर प्रदीप बंसल इंजीनियर जेके शर्मा इंजीनियर ललित शर्मा इंजीनियर प्रदीप गोयल इंजीनियर शिर्डी शर्मा आदि उपस्थित रहे समारोह के अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

 

कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनातन धर्म सभाभवन में आयोजित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के छठे दिन कथाव्यास परम पूजनीय श्रद्धेय युवासंत श्री प्रमोद सुधाकर जी महाराज रंगमहल धाम हरिद्वार ने रूक्मणि विवाह, उद्व चरित्र का वर्णन किया। वहीं कथा में पहुंची पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल का स्वागत किया गया।
श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। महाराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है।
कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कल्यवान का वध, उद्धव गोपी संवाद, ऊद्धव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया। महाराज ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा का परमात्मा से मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने १६ हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। रुक्मणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कथा मंडप में विवाह का प्रसंग आते ही चारों तरफ से श्रीकृष्ण-रुक्मणी पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण-रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कथा वाचक ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है, तो वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे उन्होंने महारास लीला श्री उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण मथुरा गमन और श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर विस्तृत रुप से कथा सुनाई। कार्यक्रम में मुख्य पदाधिकारी पवन गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अजय गोयल, आनंद गुप्ता, अमित गोयल, नवीन मित्तल, देवेंद्र मूर्ति, रजत गोयल, अभिषेक, संदीप मित्तल, रीता गोयल, रूचि मित्तल, ममता आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

 

बारिश के बाद गिरा पारा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) २४ घंटे से रुक रुककर रही बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन ठहर गया। जिले में शहर सहित कस्बों की सड़कें पानी से लबालब भर गईं हैं। ४८ घंटे के भीतर ६२ मिलीमीटर बारिश हुई है। २ दिनों के भीतर तापमान में ८ डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बूंदाबांदी का मौसम बदस्तूर जारी रहा।
बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन पानी भरने की वजह से थोड़ी दिक्कत जरूर हुई। तापमान में ८ डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आई। बारिश से पहले अधिकतम तापमान ३५ के पार चल रहा था। बारिश के बाद २७ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
शुक्रवार सुबह का तापमान २२.५ डिग्री सेल्सियस है। बुधवार से गुरुवार तक १४.४ मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार से शुक्रवार रात तक ४७.६ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर की ह््रदयस्थली शिव चौक, सहित जनकपुरी, नई मंडी, किदवई नगर और रामपुरी आदि क्षेत्रों में जल भराव हुआ। जिले के कस्बा मीरापुर, भोकरहेड़ी, खतौली और चरथावल आदि में भी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। पानी भरा होने की वजह से गाड़ियां रेंगते हुए चल रहीं थीं।
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का लाभ गन्ने तथा धान की फसल को पहुंचेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा के प्रभारी डा. अनिल कटियार के मुताबिक यह बारिश गन्ना तथा धान की फसल के लिए वरदान है। उन्होंने बताया कि बारिश से गन्ने की फसल को लाभ होगा और उसकी बढत चलेगी जबकि धान में खुशबु का इजाफा होगा।

 

बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी मानवाधिकार विभाग,मुजफ्फरनगर के जिला चेयरमैन हर्षवर्धन त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अगवगत कराया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी दिल्ली के सचिव विपुल माहेश्वरी के निर्देशानुसार आज दोपहर के वक्त एक सभा कांग्रेस नेता शेख मौहम्मद फिरोज के आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से आये प्रोफेशनल कांग्रेस के मुर्तफा खान ने की। सभा मे उपस्थित लोगो ने राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा मे शामिल होने के लिए अपने-अपने विचार रखे। सभा मे शेक मौहम्मद फिरोज, जगदीश अरोरा, शमीम जडौदा, बाबर खान ब्लॉक अध्यक्ष सदर, रवि कुमार, अफसाना, शहर चेयरमैन मौहम्मद अफजाल अंसारी आदि उपस्थित रहे।

 

मेधावियों को विरेन्द्र वर्मा विचार मंच करेगा सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक पंडित उमादत्त शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति दी है कि पूर्व राज्यपाल स्व.विरेन्द्र वर्मा की जयन्ति 18 सितम्बर 2022 को दोपहर गांधी कालोनी वर्मा पार्क गली नं011 स्थित चौधरी सभागार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे अनुकरणीय योगदान करने वाले समाजसेवियों को सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए चौ.देवी सिंह सिम्भालका अध्यक्ष, चौ.युद्धवीर सिंह उपाध्यक्ष,जगदीश अरोरा महासचिव,ब्रजवीर सिंह एड. सचिव, यशपाल सिंह विश्वबंधु कोषाध्यक्ष आदि संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यवस्था बनाने मे जुटे हैं।

भाकियू नेता कोर्ट मे पेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत आज दोपहर के वक्त चौ.जगवीर सिंह हत्याकाण्ड में ए.डी.जे. 6 की अदालत मे पेश हुए। उक्त मामले मे गवाहों की पेश ना हो पाने के कारण न्यायालय द्वारा उक्त मामले मे 23 सितम्बर लगा दी गई है। इस दौरान भाकियू नेता नरेश टिकैत के साथ कमल मित्तल एड. व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =