News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल 02 को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक खतौली दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि 05 नवम्बर की रात्रि में थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भूड़ में दो पक्षों के बीच मारपीट व अवैध शस्त्रों से फायरिंग की जा रही है। सूचना पर थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो मोहल्ले में अफरा-तफरी व दहशत का माहौल था। पुलिस द्वारा फायरिंग रोकने हेतु चेतावनी दी गई, परंतु दोनों पक्षों द्वारा आपसी रंजिश के कारण एक-दूसरे पर फायरिंग जारी रखी गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए मौके पर घेराबंदी कर प्रथम पक्ष के रोहित पुत्र निर्भय निवासी मोहल्ला अद्वैत विहार थाना खतौली तथा द्वितीय पक्ष के अंकुर पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला गीतापुरी भूड़ कस्बा व थाना खतौली को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र निर्भय, निवासी मोहल्ला अद्वैत विहार थाना खतौली, अंकुर पुत्र दिनेश, निवासी मोहल्ला गीतापुरी भूड़ कस्बा व थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एक-दूसरे पर फायरिंग की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 दिनेश चन्द्र, उ.नि. तेजवीर सिंह, प्रजाप ंिसह सोलंकी,  नंदकिशोर शर्मा, उ.नि. राजवीर तेवतिया, आकाश शर्मा, आरिफ अली, धमेन्द्र श्यौराण, है. का. धनेश कुमार थाना खतौली मौजूद रहे।

 

स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को किया साफMuzaffarnagar News
मोरना। कार्तिक गंगा स्नान मेले के सकुशल समापन पर जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं मेले के बाद फैली गंदगी को हटाने के लिए वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गयी। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे आयोजित हुए भागवत मोक्षकुम्भ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गायक कैलाशखैर की प्रस्तुति, कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व, देव दीपावली महोत्सव के आयोजन के दौरान जहां तीर्थ नगरी को नीट एन्ड क्लीन रखा गया वहीं मेले के उपरांत फैली गंदगी को हटाने के लिए गुरुवार को वृहद स्वच्छता अभियान ब्लॉक् मोरना व सदर ब्लॉक् मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मचारियों द्वारा चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगाघाट, बांध मार्ग व मुख्य मार्गो पर साफ सफाई की गयी। कर्मचारियों द्वारा गंगा घाट को नीट एन्ड क्लीन किया गया।वहीं देवदीपावली के अवसर पर सभी कर्मचारियों को जिलाधिकारी उमेशचंद मिश्रा द्वारा तीर्थ नगरी मे साफ सफाई बनाये रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी।गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने वालों मे टीम लीडर जयपाल सिंह मनोज कुमार, रामकुमार, अमित कुमार, राजो देवी, सुधा,कैलाश देवी, संजीव, मधु,ममतेश,कुसुम, बबीता,सरिता, धर्मेंद्र, मुनेश, मंजू, बाला, अनिता आदि मौजूद रहे।

 

 

फसलों पर कीट/रोगों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें कृषक बंधु  
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह तेवतिया ने बताया कि किसान भाईयों, रबी की प्रमुख फसलों में गेहूँ राई/सरसों एवं आलू में बीजशोधन व लगने वाले कीट/रोगों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें। कीट, रोगमुक्त के लक्षण परलक्षित होने पर तत्काल निम्नलिखित सुझाव एवं संस्तुतियों को अपनाकर फसल को बचा सकते है।बीजशोधन व भूमिशोधनः- गेहूं की फसल में बुवाई से पूर्व बीजशोधन व भूमिशोधन अवश्य किया जाये जिसमें बीजशोधन प्रयोग हेतू कार्बण्डाजिम 50 प्रति डब्लू० पी० 2.00 ग्राम प्रति किलोग्राम व ट्राइकोडर्मा 4 ग्राम प्रति किलोग्राम व भूमिशोधन ट्राइघ्कोडर्मा 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टअर प्रयोग करना चाहिए। गेंहूँ- गेहूँ की फसल में खरपतवार (चैड़ी एवं संकरी पत्ती वाले) नियन्त्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरॉन 75 प्रतिशत डब्ल्यूजी ़ मैट सल्पयूरॉन मिथाइल 20 डब्ल्यू.जी. की प्रति यूनिट मात्रा को प्रति एकड़ की दर से 250 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। पीली गेरूई रोग वो लक्षण सर्वेप्रथम पत्तियों पर पीले रंग की धारी के रूप में दिखाई देते हैं, जिसे हाथ की उगलियों से छूने पर पीले रंग का पाउडर लग जाता है। रोग के लक्षण दिखाई देने पर प्रोपीकोनाजोल 25 प्रतिशत ई.सी 200 मिली० मात्रा को 250 से 300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए। रोग के प्रकोप तथा फैलाव को देखते हुए दूसरा छिड़काव 10-15 दिन के अन्तराल पर करें। फसल पर रसायन का छिड़काव वर्षा व कोहरे की स्थिति में न करें।
राई/सरसोंः- तापमान में गिरावट होने पर राई ध् सरसों कीफसल में मॉहू फीट के प्रकोप होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि कीट का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (5 प्रतिशत प्रभावित पौधे से अधिक हो तो निम्नलिखित रसायनों में से किसी एक को प्रति एकड़ की दर से लगभग 200-250 ली० पानी में घोल कर छिड़काव करें।
एजाहिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ई.सी.-1.0 लीटर।
हाई मैथोएट 30 प्रतिशत ई.सी. 400 मिली लीटर।
क्लोरोपायरीफॉस 20 प्रतिशत ई.सी. 400 मिली. लीटर।
आलू- आले की फसल में अगैती/पछेती झुलसा रोग लगने की सम्भावना रहती है। रोग के प्रकोप की स्थिति में निम्नलिखित रसायनों में से किसी एक को 250-300 ली० पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
कापर ऑक्सीक्लोराइड़ 50 प्रतिशत डब्लू०पी० 1.0 कि०ग्रा०।
मैन्कोजेब 75 प्रतिशत डुब्यू०पी० 800 ग्राम।जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू०पी०- 800 ग्राम।

 

मासूम सहित दो की सड़क हादसे में मौतMuzaffarnagar News
फुगाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे में गाडी चालक व करीब 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दिन निकलने के साथ हुए इस हादसे से ग्रामीणों ने हडकम्प मच गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
    मिली जानकारी के अनुसार 6 नवम्बर 2025 की सुबह करीब पांच/साढे पंाच बजे थाना फुगाना के पास एक अर्टिका कार जो मेरठ की तरफ से करनाल की तरफ जा रही थी कि सम्भवतः ड्राइवर की झपकी लगने के कारण रोड पर धीमी गति से जा रहे डंपर में पीछे से टकरा गई। जिसमें कार सवार 10 व्यक्ति एवं करीब 3 वर्षीय बालक भी सवार थे। अर्टिका गाडी व डंपर के बीच हुई भिडन्त में कार सवार 10 लोग जिनमें गोपाल पुत्र रामलाल निवासी कोकुनाला, शिमलाष हिमाचल प्रदेश एवं करीब 3 वर्षीय अनमोल पुत्र विनोद की सीएचसी बुढाना से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर होने के दौरान मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस सडक हादसे में अर्टिका गाडी सवार 10 व्यक्तियों व एक बालक सवार थे। गाडी सवारों मे से पांच व्यक्ति गंभीर बताए जा रहे हैं। व तीन व्यक्तियों प्रवीण चैधरी पुत्र प्रभु नारायण चैधरी निवासी विजयपुर जिला डंाग नेपाल, पुनाराम पु, टेक बहादुर निवासी ग्राम आगरा जिला डंाग नेपाल को मामूली चोटे आयी हैं। बताया जाता है कि इस दौरान कार सवार 10 लोगों मे से गोपाल पुत्र ेरामलाल,भोग कोकुनाला, शिमलाष हिमाचल प्रदेश-मृतक, पुष्पा पुत्री गोपाल निवासी डंाग, विजय पुत्र वेज बहादुर निवासी डांग, चन्दना पत्नि विनोद निवासी सुकेत नेपाल, अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष अज्ञात उम्र करीब 40 वर्ष के सिर में चोट अनमोल पुत्र विनोद उम्र करीब 3 वर्ष निवासी नेपाल की मृत्यु को गयी। नेत्रा पुत्र नीलाघर निवासी नेपाल उम्र करीब 45 वर्ष, सन्तराम पुत्र श्री कृष्ण उम्र करीब 38 वर्ष निवासी डंाग नेपाल, प्रवीण पुत्र प्रभु नारायण निवासी डंाग नेपाल, प्रवेश पुत्र तेगबहादुर उम्र करीब 40 वर्ष  निवासी डंाग सवार थे। सुबह करीब पांच-साढे पांच बजे हुए इस सडक हादसे की ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहंुची सुीओ फुगाना तथा इंस्पैक्टर फुगाना आदि अधिकारियों ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में गाडी चालक गोपाल पुत्र रामलाल, भेग कोकुनाला, शिमलाष  व करीब 3 वर्षीय बालक अनमोल पुत्र विनोद की अस्पताल जाते वक्त मृत्यु हो गई। दिन निकलने के साथ हुए इस सडक हादसे की आज दिनभर स्थानीय ग्रामीणों मे चर्चा होती रही।

 

 भाजपा निकालेगी हर विधानसभा में पदयात्राः मंत्री कपिल देव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली विधानसभा पदयात्रा को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में गांधीनगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पदयात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श, राष्ट्र की एकता, अखंडता और संगठन के प्रति समर्पण को जन-जन तक पहुँचाने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने पदयात्रा के मार्ग निर्धारण, कार्यकर्ताओं की भागीदारी, जनसंपर्क गतिविधियों तथा संगठनात्मक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पदयात्रा पूरी तरह अनुशासित, व्यवस्थित और जनसंपर्क की दृष्टि से प्रभावी होनी चाहिए ताकि जनता में सकारात्मक संदेश जाए। मंत्री अग्रवाल ने सभी से आग्रह किया कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित पदयात्रा में अधिक से अधिक जनता को जोड़ने के लिए सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह अवसर हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प का क्षण हैकृसंकल्प एक मजबूत, आत्मनिर्भर और संगठित भारत के निर्माण का, जैसा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन में देखा और किया। बैठक का समापन संगठनात्मक एकता और सामूहिक प्रयास के संकल्प के साथ हुआ। मंत्री ने विश्वास जताया कि पदयात्रा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सरदार पटेल के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने में सफल होंगे और जनता के बीच एकता और विकास का सशक्त संदेश देंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी सहित सभी मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

 

नागरिक जलभराव होने से परेशानMuzaffarnagar News
मीरापुर। क्षेत्र के गांव खेड़ी सराय में रास्ते पर भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव के मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले स्कूली बच्चों और अन्य ग्रामीणों को प्रतिदिन इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव के कारण गांव के लोगों में काफी रोष है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों में राहुल शर्मा, प्रवीण कुमार, देवदत्त, संदीप और भारतवीर ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा।

 

संासद ने सुनी समस्यायें
मुजफ्फरनगर। संासद हरेन्द्र मलिक ने अपने आवास पर पहंुचे नागरिकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनका समाधान कराया।
  संासद हरेन्द्र मलिक ने अपने प्रेमपुरी स्थित आवास पर आए व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के साथ उनका समाधान कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इस दौरान  नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल से भी कई व्यक्ति संासद आवास पहंुंचे। एमपी हरेन्द्र मलिक ने नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ उनके समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की।
 

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पालिका प्रशासन की और से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके चलते टीम द्वारा कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया।
  पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशों के चलते पालिका की टीम ने शहर में अलग-अलग स्थानो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कुछ दुकानदारों को दुकान के आगे तक रखे सामान को हटवानें की चेतावनी दी गई। इस दौरान पालिका अधिकारी व पालिकाकर्मी टीम मे मौजूद रहे। पालिका प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से रेहडा पटरी वालों,ठेले वालों तथा दुकान के आगे तक सामान  रखने वाले दुकानदारों मे हडकम्प मचा रहा। टीम को आता देख कई दुकानदार तो स्वयं ही अपनी दुकान के आगे रखे सामान को हटाते नजर आए।

 

 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया
जानसठ। रामराज पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव पुट्टी इब्राहिमपुर में चार हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। जानसठ क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर के मार्गदर्शन में रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया। पुलिस टीम ने पुट्टी इब्राहिमपुर गांव पहुंचकर थाने में दर्ज चार हिस्ट्रीशीटरों के घरों का दौरा किया और उनका सत्यापन किया। इस टीम में एसआई जीतन सिंह और एसआई दिनेश कुमार भी शामिल थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि यह सत्यापन अभियान कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से किया गया।

 

भाकियू अराजनीतिक की बैठक का हुआ आयोजन
चरथावल। विकासखंड के कुटेसरा गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत त्यागी उर्फ काला प्रधान ने दर्जनों किसानों को यूनियन की सदस्यता दिलाई और किसानों के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। किसान नेता शशिकांत त्यागी ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है। उन्होंने गन्ना मिल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि घटतौली और किसानों का किसी भी स्तर पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्यागी ने मिल अधिकारियों से अधिक इंडेंट जारी करने का भी आग्रह किया, ताकि किसान समय पर गेहूं की बुवाई कर सकें। काला प्रधान ने सभी किसानों से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए वे तुरंत उनसे संपर्क करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा और यूनियन 24 घंटे किसानों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी।

 

शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
मोरना। क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में पूर्व चेयरमैन और वर्तमान सभासद तथा रालोद नेता राजेश कुमार सहरावत की माता राजबाला देवी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुरुवार सुबह आयोजित शोकसभा में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. राजबाला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजबाला देवी का निधन बीते 26 अक्टूबर को कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला लोकुपुरा दक्षिणी में हुआ था। गुरुवार सुबह राजेश सहरावत के आवास पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें आहुति प्रदान कर स्व. राजबाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मृतका के पुत्र राजेश सहरावत दो बार कस्बे के चेयरमैन रह चुके हैं और तीन बार सभासद मनोनीत हुए हैं। उनकी पत्नी अनीता देवी भी एक बार कस्बे की चेयरमैन रही हैं। इसके अलावा, उनके पिता चैधरी क्षेत्रपाल सिंह सहरावत को राष्ट्रीय लोकदल के एक प्रमुख नेता के रूप में जाना जाता है।
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक राजपाल सैनी, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चैधरी, ओमबीर सिंह, यशवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, बिन्नू राठी, महिपाल राठी, वेदवीर सिंह, डॉ. करणवीर सिंह, चेयरमैन पुत्र सचिन कुमार वामन, रामकुमार शर्मा, बृजवीर सिंह, मनोज कुमार, विचित्रवीर सिंह, मोहम्मद आकिल और मोहम्मद अफजल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

वाटर कूूलर का किया उद्घाटन
पुरकाजी। खाई खेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल में किसानों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक वाटर कूलर स्थापित किया गया है। यह वाटर कूलर ब्लॉक पुरकाजी की ओर से लगाया गया है। इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. धन प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ब्रजेश खन्ना, संजीव कुमार, पवन कुमार जैनर, प्रीतम सिंह, चैधरी इलम सिंह, नवीन राठी, चैधरी मोनू पंवार, संजय त्यागी, सुनकल मांडला, संजू कुमार, नीरज कुमार और दुष्यंत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

क्रांतिसेना ने किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की बदहाली ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते दस वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी सैदपुरा माइनर की मरम्मत न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को क्रांतिसेना पदाधिकारियों के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।
चरथावल क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को क्रांतिसेना पदाधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के आर्य समाज रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए सैदपुरा माइनर की तत्काल मरम्मत की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दस वर्षों से सैदपुरा माइनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, लेकिन विभाग केवल मरम्मत और सफाई के नाम पर कागजी कार्यवाही कर रहा है।
इस दौरान क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चैधरी, चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चैहान, उज्जवल पंडित, राजेंद्र तायल, सौरज सिंह, अनिल कश्यप, दीपचंद, श्याम कुमार, संजीव वर्मा, राजन वर्मा, चेतन देव विश्कर्मा, धर्मपाल, रतिराम, प्रमोद कुमार, राजकुमार, सुभाष चंद, बिट्टू सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग ने आश्वासन के अनुसार कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल सबकी निगाहें सिंचाई विभाग पर टिकी हैं कि क्या मंगलवार तक वर्षों से लंबित इस समस्या का समाधान हो पाएगा या किसान एक बार फिर आश्वासनों के सहारे रह जाएंगे।

 

 छात्राओं को किया जागरूक
जानसठ। मुजफ्फरनगर के रामराज स्थित मॉडर्न इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके और हाल ही में लागू हुए तीन नए कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न इंटर कॉलेज में किया गया था, जहां रामराज पुलिस ने छात्र-छात्राओं को अपराध और सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। टीम ने उन्हें सोशल मीडिया साइट्स से अनावश्यक दूरी बनाए रखने की सलाह दी। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को उनकी बातों में नहीं आना चाहिए।
छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग और पहचान की चोरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, हाल ही में लागू किए गए तीन नए कानूनों के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया, जो साइबर अपराधों से निपटने में मदद करेंगे।

 

2 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल्स का  वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत आज श्रीमती मिथलेश पाल, माननीय विधायक, विधानसभा क्षेत्र 16 मीरापुर के कर कमलों द्वारा जनपद के दो दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल्स का वितरण कैम्प कार्यालय, ड्रीम सिटी, बाईपास रोड मुजफ्फरनगर में किया गया। उक्त दो दिव्यांगजनों हेतु मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का लाभार्थी अंश माननीय विधायक महोदय द्वारा अपनी विधायक निधि से प्रदान किया गया है। वितरण के समय सुश्री दीक्षा उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री ज्ञान प्रकाशजी, पूर्व प्रधान, ग्राम जडवड एवं श्री चन्द्रपाल जी, पूर्व प्रधान, ग्राम जीवनपुरी मुजफ्फरनगर इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

जानसठ पुलिस ने मादक तस्करों को दबोचाMuzaffarnagar News
जानसठ। थाना जानसठ पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेराष् अभियान के अन्र्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 शातिर तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 20.740 कि0ग्रा0 गांजा, तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त 01 ब्रेजा कार बरामद। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा थाना प्रभारी जानसठ राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक ब्रेजा कार में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा नरसिंहपुर तिराहे पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया। कार सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों को भागने का अवसर दिये बिना पकड लिया गया तथा कार की तलाशी ली गयी तो कार में अवैध मादक पदार्थ (गांजा)। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 20.740 कि0ग्रा0 तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त 01 ब्रेजा कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 छेदीलाल गौंड निवासी बन्डाडीह सकट गडवारा थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ, मकसूद अली पुत्र मौ0 मुरिसलम निवासी बी जवाहर नगर थाना मानगो जमशेदपुर, झारखण्ड, मौ0 रईस अंसारी पुत्र मौ0 चल्लूम अंसारी निवासी हयातनगर संकोसाई रोड नं0 05 बी डिमना रोड थाना उल्डी जमशेदपुर, झारखण्ड।   प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे लोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं । हम इन मादक पदार्थों को सस्ते दामों पर खरीदकर इसे फुटकर में उंचे दामों में बेचकर बेचते हैं। अवैध मादक पदार्थों को बेचकर अर्जित अवैध आर्थिक लाभ को हमलोग आपस में बांट लेते हैं। आज हम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की सप्लाई करने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना तथा उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  प्र0नि0 राजीव शर्मा, उ.नि. धर्मवीर कर्दम, मोहित कुमार तेवतियाा, है. का. अमित कुमार, का. अनुज कुमार, राहुल कुमार थाना जानसठ शामिल रहे।

 

बंदरों और आवारा कुत्तों से दिलाई जाये निजात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर में बंदरों व आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से आमजन को निजात दिलाने हेतु शीघ्र कार्यवाही के संबंध आईआईए के पूर्व चेयरमैन पवन गोयल ने मीनाक्षी स्वरुप अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,मुज़फ्फरनगर, सिटी मजिस्ट्रेट,मुज़फ्फरनगर औरकपिल देव अग्रवाल , शहर विधायक एवम राज्य मंत्री, उ प्र सरकार को अवगत कराते हुए एक पत्र लिखा है ।
हर में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई क्षेत्रों में यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। विशेष रूप से प्रेमपुरी, कृष्णापुरी एवं आस-पास के इलाकों में बंदरों और कुत्तों के झुंड खुलेआम गलियों में घूम रहे हैं, जिससे आम जनता का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बंदरों द्वारा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हमले की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। लोग भय और असुरक्षा के वातावरण में जीने को मजबूर हैं। वहीं आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएँ भी आम हो चुकी हैं। दुर्भाग्यवश, इस गंभीर समस्या पर नगरपालिका, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान न के बराबर है। ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा हो। जनता की पीड़ा और भय के प्रति यह उदासीनता अत्यंत निराशाजनक है अतः आपसे सविनय अनुरोध है कि प्रभावित क्षेत्रों में बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान तुरंत प्रारंभ किया जाए। संबंधित टीमों को नियमित निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए जाएँ। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अस्थायी सहायता केंद्र एवं हेल्पलाइन स्थापित की जाए। आम जनता को शीघ्र राहत मिले, यही हमारी एकमात्र अपेक्षा है।अब जनता को आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए। आपसे अपेक्षा है कि इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएँ।

 

मजिस्ट्रियल जांच शुरू
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई है। यह मुठभेड़ 03 अक्टूबर 2025 को थाना बुढ़ाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें एसओजी टीम थाना शाहपुर तथा थाना बुढ़ाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोन्टा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली की मृत्यु हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने डीएम उमेश मिश्रा को 03 अक्टूबर को मुठभेड़ की प्रशासनिक जांच कराये जाने के लिए पत्र लिखा था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को जांच अधिकारी नामित किया है। एसडीएम बुढ़ाना ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति, जनसाधारण, सभासद, ग्राम प्रधान या घटना का कोई चश्मदीद उक्त मुठभेड़ से संबंधित जानकारी या साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 10 नवंबर तक किसी भी कार्य दिवस में उनके न्यायालय या कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित या मौखिक बयान दे सकता है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि घटना से संबंधित जो भी तथ्य, साक्ष्य या जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो, उसे जांच में सहयोग हेतु प्रस्तुत करें, ताकि पूरे मामले की पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके।

 

मंडी समिति सचिव से मिले
मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री मनीष चैधरी ने आज मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल से भेंट की। बैठक में व्यापारियों ने गुड़ की आवक में कमी पर चिंता व्यक्त की और गुड़ माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। साथ ही मंडी स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, कुछ व्यापारियों की दुकानों पर पक्के फड़ों के निर्माण तथा पिछली प्रस्ताव में छूटे सड़क के टुकड़ों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग भी रखी। इस पर सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक कार्य शीघ्र कराए जाएंगे तथा गुड़ माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

संगठन की सदस्यता की ग्रहण
मुजफ्फरनगर। व्यापारियो की आवाज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता के द्वारा ए टू जेड रोड स्थित नवप्रतिष्ठान एस पी इंटरप्राइजेज के उद्घाटन के अवसर पर प्रतिष्ठान के स्वामी अर्जुन पाल जी को  मंडल की सदस्य्ता ग्रहण कराई गई ओर शीघ्र इन्हे इस रोड की जिम्मेदारी सोपी जाएगी की घोषणा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!शलभ गुप्ता ने बताया व्यापारियों की आवाज आज हर व्यापारी की आवाज बनकर उनके हक ओर हकुक की आवाज को उठाने का कार्य कर रहा है जहा भी व्यापारियों के उत्पीड़न की खबर प्राप्त होती है तुरंत व्यापारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नाजायज उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ सबंधित विभाग के उच्चाधिकारियो से मिलकर हल कराता है ओर उत्पीड़न पर रोक लगवाने का कार्य करता है व्यापार मंडल मै लगातार बढ़ते हुए व्यापारियों की संख्या ही हमारी ताकत है जो मनोबल बढ़ाता है!

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवंबर 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के अनुपालन हेतु जनपद में चलाया गया व्यापक चेकिंग अभियान। सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवंबर 2025 के कार्यक्रमों के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चैबे के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह एवं यातायात प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 389 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें निम्नलिखित उल्लंघन पाए गए बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 28, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक 41, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक 08, बिना बीमा वाहन 4, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाहन 07, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दोपहिया वाहन  24, नो पार्किंग में खड़े वाहन  5, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक 10, नो ई-रिक्शा जोन में चलाते हुए पाए गए ई-रिक्शा 24, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाना- 27, वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने पर- 5, गलत दिशा से वाहन चलाने पर- 6, नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर- 3, गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले- 4
उपरोक्त सभी उल्लंघनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। जनसंदेश- यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपने घर पहुँचें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय धैर्य व सतर्कता बरतें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं। तीन सवारी न बैठाएं।  सभी आवश्यक कागजात (लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि) साथ रखें। गति सीमा का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

 

 देव दिवाली दीपोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर।  भारत विकास परिषद शक्ति मुजफ्फर नगर के तत्वावधान में स्थानीय भौरो के मंदिर में ’देव दीपावली का दीपोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मंदिर के विशाल प्रांगण में सैकड़ों मिट्टी के दिए जलाए गए। उसके उपरांत मंदिर में महाआरती की गई ।कार्यक्रम के संयोजक श्री सार्थक शर्मा  एवं श्री पवन शर्मा रहे। आज के कार्यक्रम के आयोजक अमित गोयल पूजा गोयल जी रहे । कार्यक्रम में शाखा संरक्षक विशाल शर्मा ’, कार्यक्रम संयोजक सार्थक शर्मा  एवं श्री पवन शर्मा ने  आज के कार्यक्रम अपने पर विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के उपरांत सबने अल्प जल पान किया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित सदस्यों नें सपरिवार बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग दिया। अंत में ’शाखा सचिव राजीव मित्तल ने सभी दायित्व धारियों एवं सम्मानित सदस्यों, मात्र शक्तियों का धन्यवाद दिया सबका आभार प्रकट किया।  इस दौरान निवेश हुड्डा  अध्यक्ष, राजीव मित्तल  सचिव, संजीव अग्रवाल  कोषाध्यक्ष, रीता गर्ग  महिला  सहभागिता शामिल रहे।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे आहद राणा गिरफ्तार, जेल में मोबाइल फोन मामले की जांचMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे आहद राणा को गिरफ्तार किया है। आहद राणा पर आरोप है कि उसकी संलिप्तता जेल में बंद उसके पिता, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा तक अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुँचाने के मामले में पाई गई है। यह मामला जेल के भीतर मोबाइल बरामदगी से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेल में मोबाइल बरामद होने के मामले की गहन जांच चल रही थी। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आहद राणा की भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आहद राणा को हिरासत में ले लिया, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद से जिले के राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच अभी भी जारी है, जिसमें अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि, कानून से ऊपर कोई नहीं है, और इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है और इसमें किसी भी तरह का राजनैतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं होगा।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20015 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fourteen =