Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया सर्वेक्षण

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल के ग्राम बहेड़ी में स्थित जय भगवती ब्रिक फील्ड-(ईट भट्टा) के डेरे (अश्वेत बस्ती) का सर्वेक्षण किया गया।’ आयुक्त महोदय सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल के ग्राम बहेड़ी में स्थित जय भगवती ब्रिक फील्ड -(ईट भट्टा) के डेरे (अश्वेत बस्ती) का सर्वेक्षण किया गया

 जिसमें स्कूल जाने वाले १४ बच्चों के अधिगम स्तर के आधार पर उनके विशेष प्रशिक्षण (मुख्यधारा से जोड़ने हेतु) की व्यवस्था की गई तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु बच्चों को विद्यालय में निःशुल्क दी जा रही समस्त सुविधाओं के विषय में फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से समझाया गया

जिससे बच्चों में उत्साहवर्धन हुआ और अभिभावकों ने अपने बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी नंबर १ के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारुख के द्वारा ब्लैक बोर्ड, टी०एल०एम० तथा बच्चों के पढ़ने हेतु कॉपी-किताबें, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री की व्यवस्था डेरा बस्ती में ही करा दी गई

मोहम्मद फारुख द्वारा स्वेच्छा से विद्यालय समय से पहले तथा विद्यालय समय के बाद उक्त बच्चों को पढ़ाने हेतु सहमति जताई। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा द्वारा जय भगवती ब्रिक फील्ड के मालिक मोहम्मद हाजी मुर्तजा व उनके सहयोगी मोहम्मद अताउर्रहमान से वार्ता की गई 

बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु भवन/टीन शेड उपलब्ध कराने को कहा, भट्टा मालिक ने भवन/टीन शेड हेतु अपनी सहमति देते हुए बहुत जल्द व्यवस्था करने के लिए आश्वत किया।

पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल की गई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज कोरोना की पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं

जोकि विशेष रुप से बच्चों के लिए बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में ४० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा पुरकाजी में १० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में १० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली में १० बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में १० बैड तैयार किए गए हैं। इन सभी जगह आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का अवलोकन डॉ एम.के. चावला संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल द्वारा किया गया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मॉक ड्रिल में वेंटिलेटर चेक किए गए साथ ही प्रातः ११ः०० बजे, दोपहर १ः०० बजे व ३ः०० बजे ऑक्सीजन पाइप लाइन का प्रेशर व सप्लाई की भी जांच की गई।मॉक ड्रिल के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा , जिला सर्विलांस अधिकारी अलका सिंह व जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =