समाचार (Muzaffarnagar News)
चोरी का किया खुलासा में दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण(01 अभियुक्ता सहित) को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातु के आभूषण, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 घडी व 01 आईफोन बरामद किया। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव तथा प्र0नि0 नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि 12 दिसम्बर को वादी विकास ढींगरा पुत्र स्व0 कस्तूरी लाल निवासी गाँधी कालौनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात द्वारा वादी के घर से सोने के आभूषण(सामान) व नगदी चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को पचैण्डा रोड पर भगवती प्रापर्टी कमीशन एजैन्ट के कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातु के आभूषण, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 घडी व 01 आईफोन, 06 अंगूठी पीली धातू, 03 गले की चैन पीली धातु(01 चैन मय लॉकेट), 02 कड़े पीली धातु, 02 जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु, 01 अदद आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 आईफोन 17, 01 वायरलैस रिमोट वादी के गेट का, 01 घडी(कीमत करीब 22 हजार रूपये चोरी के पैसो से खरीदी हुई)आदि बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त दानिश हसन पुत्र आबाद मियां उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम सलारपुर थाना जानसठ, मान्या मुखेजा पुत्री अमित मुखेजा निवासी गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी। अभियुक्त दानिश उपरोक्त ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उक्त घटना को उसने अपनी साथी मान्या मुखेजा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में मर्चेन्ट नेवी में नौकरी करता था, परंतु लगभग 02 माह पूर्व उसकी नौकरी छूट जाने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। उसकी मित्र मान्या मुखेजा देहरादून के एक कॉलेज में अध्ययनरत थी तथा उसकी बी०सी०ए० की परीक्षा में बैक आ जाने के कारण उसे भी पैसों की आवश्यकता थी। आर्थिक तंगी के चलते अभियुक्त व मान्या मुखेजा ने दीपावली के आसपास चोरी करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार मान्या मुखेजा अपने मामा विकास ढींगरा के घर आई थी। मान्या मुखेजा ने ही अपने मामा के घर में रखे जेवरात की रेकी की तथा घर के गेट का रिमोट अभियुक्त को दिया। साथ ही घर में रखे जेवरात के स्थानों की जानकारी भी अभियुक्त को मान्या मुखेजा द्वारा दी गई। अभियुक्त ने बताया कि 08 दिसम्बर को मान्या के मामा का परिवार शरण, पंजाब में किसी की मृत्यु क्रिया में गया हुआ था। उस दिन भी मान्या के कहने पर अभियुक्त ने उक्त घर में चोरी का प्रयास किया, परंतु रिमोट लॉक के साथ एक अतिरिक्त लॉक लगे होने के कारण वह बिना चोरी किए वापस लौट गया। 11 दिसम्बर को मान्या मुखेजा ने अभियुक्त को बताया कि उसके मामा विकास ढींगरा शादी में जा रहे हैं। उस समय अभियुक्त जानसठ रोड पर एक शादी समारोह में था, जहाँ से वह मान्या से फोन पर बात करते हुए गांधी कॉलोनी स्थित विकास ढींगरा के घर पहुँचा। अभियुक्त ने कुछ देर तक घर की घंटी बजाकर यह सुनिश्चित किया कि घर के अंदर कोई मौजूद नहीं है। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने रिमोट से गेट खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया। अभियुक्त ने बताया कि चोरी के दौरान वह लगातार मान्या मुखेजा से फोन पर संपर्क में था तथा मान्या उसे घर के अंदर जेवरात के स्थान बताती रही। इसी दौरान मान्या के मामा का पुत्र वंश घर के दूसरे कमरे में आ गया, जिस कारण अभियुक्त ने अत्यंत सावधानीपूर्वक व बिना शोर किए चोरी की। सारा सामान चोरी करने के पश्चात जब अभियुक्त घर से निकलने वाला था, तभी अचानक वंश वहाँ आ गया। अभियुक्त ने वंश पर मिर्ची स्प्रे किया तथा उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गया। चोरी किए गए सोने में से कुछ सोना 3,34,000/- रुपये में बेचा गया, जिससे मोबाइल फोन, घड़ी खरीदी गई तथा मान्या मुखेजा द्वारा लिया गया लगभग 70,000/- रुपये का कर्ज चुकाया गया। शेष धनराशि घूमने-फिरने में खर्च कर दी गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उ.नि. रामवीर सिंह, सन्दीप सिंह धारीवाल, दीपक मावी, है. का. अंकित शर्मा, इमरान खान, का. मुनेश कुमार, गौरव गुर्जर, अनुज कुमार, रोहित कुमार थाना नई मण्डी शामिल रहे।
दृश्यता कोहरे की चादर के बीच कमः दोपहर में निकली कडक धूप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सुबह के समय भंयकर ककोहरे का कहर देखने केा लगातार मिल रहा है हालांकि दोपहर में तेज धूप के दर्शन से लोगों को राहत मिली। हालांकि दोहपर में तेज धूप के दर्शन से लोगों को राहत मिली। ऐसे में बच्चों के साथ-साथ अब अभिभावकों का भी छु्ट्टी का इंतजार है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड ने कहर बरपाया हुआ है। मसोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। देर रात से शुरू हुआ कोहरा सुबह तक सड़क पर दिखाई देने लगा और विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। सोमवार 22 दिसंबर को अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम 9 दर्ज किया गया। दिन भर औसतन पारा 12 के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को भी ऐसा ही घना कोहरा और शीतलहर बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर तक रेड/ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने रेन बसेरा और शहर के चैराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था की है। अधिकारी रात से दिन तक सड़कों पर तैनात हैं। जो भी व्यक्ति सड़क पर सोता मिला, उसे रेन बसेरे में भेजा जा रहा है। बढ़ती ठंड और प्रदूषण के कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों ने बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले मरीजों को घरों से बाहर न निकलने की गाइडलाइन जारी की है। ट्रैफिक विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि अनावश्यक सड़कों पर वाहन न चलाएं। जरूरी होने पर ही वाहन निकालें और फॉग लाइट का उपयोग करें। नगर पालिका मुजफ्फरनगर ने शहर के सभी चैराहा और रेन बसेरों में कंबल, गद्दे और चिकित्सा व्यवस्था की व्यवस्था कर दी है। आमजन से अपील की गई है कि सड़क पर सो रहे किसी भी व्यक्ति को रेन बसेरे तक पहुंचाने या प्रशासन/नगर पालिका को सूचना देने में मदद करें।
वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद के पर्यवेक्षण में एनबीडब्ल्यू मे चलाये गये अभियान मे वारण्टी अभि0 वासिद पुत्र शहीद शेख निवासी नई आबादी शिवपुरी कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार किया गया। अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मनोज सिह, है0का0 धनेश नागर, का रविन्द्र कुमार शामिल रहे।
प्रदूषण से बचाव को पेपर मिलों मे लगे हैं संयत्रः पंकज अग्रवाल
पेपरमिल एसो. भी प्रदूषण की समस्या पर गंभीर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नगर मे बढते हुए प्रदूषण को लेकर पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने फेडरेशन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदूषण की समस्या के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी।
उद्यमी पंकज अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि पेपर मिलो में प्रदूषण रोकने के लिए काफी संयत्र लगे हैं। जब से जनपद एनसीआर में आया है। तब से पेपर मिलों की परेशानियंा बढ रही हैं। प्रदूषण विभाग की टीमे भी समय-समय पर पेपर मिलों का निरीक्षण करती रहती है। परन्तु फिर भी पेपर मिलों को ही प्रदूषण का मुख्य कारण माना जा रहा है। जबकि ऐसा नही है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों जैसा मे लोहा उद्योग का जनपद में बुरा हाल हुआ है। यदि यही स्थिती रही तो पेपर मिलो का भी बुरा हाल हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर ही पेपर मिलें आरडीएफ से बिजली बना रही हैं। यदि कहीं से आरडीएफ खराब आता है तो पेपर मिलें उसे ना लेकर वापिस कर देती हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में भारत के कई प्रदेशों से पेपर आ रहा है। जिसकी वजह से कम्पीटीशन भी काफी है। उद्यमी पंकज अग्रवाल ने बताय ा कि वे नही चाहते कि जनपद मे प्रदूषण की समस्या हो। प्रदूषण के स्तर पर समय समय पर ध्यान रखा जाता है। उन्होने आरोप लगाया कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि पेपर मिलो से ही प्रदूषण हो रहा है। वे किसी के विरोधी नही है। जब हमने कोई गलती नही कि तो हमे बदनाम क्यों किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पेपर मिल मालिकों के साथ कोई गलत कार्यवाही नही होनी चाहिए। पेपर इण्डस्ट्री से जुडे प्रभात कुमार ने कहा कि प्रदूषण का स्तर 15 नवम्बर से 15 जनवरी तक ही अधिक खतरनाक होता है। जबकि पेपर मिलें तो 12 महीने चलती है। उन्होेने कहा कि प्रदूषण का मुख्य कारण निर्माण कार्य व सडकों पर फैल रही धूल है। उन्होने यह भी बताया कि पेडों की कटाई होने से भी वायू प्रदूषण बढा है। नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति पेपरमिल उद्योग पूरी तरह गंभीर है। प्रेसवार्ता मे मुख्य रूप से राजेश जैन, अजय कपूर, कुश पुरी, पवन गोयल, अंकित कुमार, विपुल भटनागर आदि उद्यमी मौजूद रहे।
व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । व्यापारियों ने राजस्व मे ओर अधिक वृद्धि के संबंध में अपने सुझाव देते हुए वित्त मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें राजस्व वृद्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के कर ढांचे में व्यापक सुधार किए हैं । अच्छी बात यह है कि कर कम करने के बावजूद भी राजस्व में कमी नहीं हुई है । यही भारतीय अर्थव्यवस्था की खूबी है कि देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए और अधिक कर सुधारो की आवश्यकता है जिससे देश का विकास और अधिक तेजी से होगा ,अधिक निवेश आएगा ,अधिक व्यापार होगा और राजस्व भी अधिक आएगा ।इसी संदर्भ में निम्न सुझाव प्रेषित किये। जिसमें मुख्य रूप से 15 लाख तक की आय पूर्णतया कर मुक्त हो तथा 15 लाख से ऊपर 20 लाख तक की आय पर 5प्रतिशत आयकर लिया जाए, व्यापार ,शेयर बाजार, इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक निवेश हेतु 15 लाख तक का कैपिटल गेन पूर्णतया कर मुक्त किया जाए एवं कैपिटल गैन टैक्स की दर अधिकतम 5ः से 10प्रतिशत हो । सभी व्यापारियों और 50 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिक भी सम्मान पूर्वक अपना इलाज करा सके । व्यापारियों के लिए व्यापारी क्रैडिट कार्ड बनवाए जाएं। टोल टैक्स की दरे कम की जाए । लागत मूल्य वसूली होने पर टोल टैक्स लेना बंद किया जाए । व्यापारियों की कारों से टोल टैक्स समाप्त किया जाए। व्यापारिक वाहनों से टोल ना लिया जाए क्योंकि वह पहले से ही ट्रांसपोर्ट सेवा पर जीएसटी भर रहे होते हैं। टीडीएस जमा करने में विलंब होने पर सजा का प्रावधान समाप्त हो । रेडीमेड कपड़े पर 18प्रतिशत जीएसटी का स्लैब समाप्त कर 5ः का एक ही स्लैब लागू किया जाए। मंडी अधिनियम के अनुसार गुड एक कृषि उपज है उस पर मंडी शुल्क लिया जाता है इसलिए जीएसटी में गुड एवं गुड से संबंधित सेवाओं को भी अन्य कृषि उपज एवं कृषि उपज से संबंधित सेवाओं की तरह कर मुक्त किया जाए। 18प्रतिशत का जीएसटी स्लैब समाप्त करके 10ः का जीएसटी स्लैब बनाकर 18प्रतिशत स्लैब वाली वस्तुओं को 10ः की स्लैब में रखा जाए। मावा ( खोया) कृषि उत्पाद है जिस प्रकार आपने सभी डेयरी उत्पाद पर 0ः जीएसटी लागू किया है उसी प्रकार मावा (खोया) पर शून्य जीएसटी लागू की जाए । देश की तीव्र आर्थिक विकास हेतु स्नातक एवं शिक्षक की तर्ज पर 5 राज्यसभा सांसद , 11 विधान परिषद विधायक, 2 नगर पालिका सदस्य नामित किए जाएं ताकि व्यापारियों की समस्या सुगमता से सरकार तक पहुंचे और व्यापार का मार्ग प्रशस्त हो एवं राजस्व में वृद्धि हो । जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का उत्पीड़न बंद कराया जाए । प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ कौटिल्य के अनुसार कर का स्वरूप ऐसा होना चाहिए जैसे कि भंवरा फूल से पराग एकत्रित करता है किंतु फूलों को कोई नुकसान नहीं होता ।इसी प्रकार रामराज्य में भी तुलसीदास जी ने र्क व्यवस्था का वर्णन करते लिखा है कि जिस प्रकार बादल समुद्र से जल लेकर वापस धरती पर बारिश करता है और धरती को हरा भरा करता है उसी प्रकार कर दर कम से कम और जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले । उन्होंने आशा जताई कि आगामी बजट में उपरोक्त अनुसार संशोधन होने पर राजस्व में बढ़ोतरी होगी ।व्यापार और निवेश का माहौल और अधिक अच्छा होगा । भारत की अर्थव्यवस्था विश्व का सिरमौर बनने की ओर तेजी से अग्रसर होगी । इस दौश्रान अशोक कंसल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष , श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री , अजय सिंघल महानगर अध्यक्ष , प्रवीण खेड़ा , महानगर महामंत्री राकेश गर्ग, दिनेश बंसल , सुल खन सिंह नामधारी, बाबूराम मलिक, संजय मित्तल , पंकज शर्मा, अलका शर्मा, अनिल तायल, मनोज गुप्ता, अमित मित्तल, पंकज अपवेजा, विकास अग्रवाल, शोभित सिंघल , राम पाल सेन ,हिमांशु कौशिक, शोभित गुप्ता, पंकज गोयल,अंजू शर्मा, रूपम शुक्ला, रोशनी पांचाल, अजय गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल,अशोक छाबड़ा, पवन छाबड़ा, अभिजीत गम्भीर , ,अनीशा भटनागर ,अंजू शर्मा ,दिनेश गिरी , सविता, दिनेश गुप्ता, शिव कुमार संगल, दया शंकर शुक्ला आदि शामिल रहे।
ध्यान दिवस का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में द्वितीय विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार ने बालिकाओं को ध्यान और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने वल्र्ड मेडिटेशन डे और ध्यान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने 21 दिसंबर को ध्यान दिवस मनाने के विशेष कारण बताए। जैसे 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है, जो साल का सबसे लंबा दिन (ग्रीष्म संक्रांति) होता है, उसी तरह 21 दिसंबर साल की सबसे लंबी रात (शीत संक्रांति) होती है। यह दिन अंधेरे से प्रकाश की ओर बदलाव का प्रतीक है। डॉ. कुमार ने जोर दिया कि विश्व ध्यान दिवस मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। ध्यान तनाव, चिंता और बेचैनी का सामना करने में मदद करता है, एकाग्रता बढ़ाता है, तनाव हार्माेन को नियंत्रित करता है और भावनात्मक संतुलन बनाए रखता है। उन्होंने बताया कि शांत मन का सीधा सकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बुढ़ाना की पूनम शर्मा और सुश्री सविता स्वामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं गणित प्रदर्शनी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती शशिकांत का स्मृति मंच एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमैटी इकाई मुजफ्फरनगर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर सुभाष चंद्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। शशिकांत स्मृति मंच के मुख्य संरक्षक इंजीनियर सुभाष चंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि स्मृति मंच निर्धन कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति एवं शिक्षण सामग्री की मदद जैसे कार्यक्रमों से समाज सेवा के कार्य कर रहा है। स्मृति मंच के अध्यक्ष डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मंच के कार्यक्रम विदेश में भी बखूबी आयोजित किया जा रहे हैं। उपाध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि स्मृति मंच बालिका और महिलाओं के लिए भी अनेक योजनाएं चला रहा है। ऑल इंडिया एंटी करप्शन के नेशनल सेक्रेट्री राजकुमार रहेजा ने कहा कि उनकी संस्था बढ चढकर सामाजिक कार्य में भाग लेती है। गांधी कॉलोनी के जुझारू सभासद अमित पटपटिया ने भी इस अवसर पर बच्चों को शुभार्शीवाद दिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने किया। विद्यालय में आयोजित गणित प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सभासद अमित ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल चाट्र्स, प्रोजेक्ट और प्रश्नोत्तर की सराहना की। विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को शशिकांत स्मृति मंच की ओर से एक आकर्षक स्टेशनरी किट प्रदान की गई। प्रतियोगिता परीक्षा में चार छात्रों को स्मृति मंच की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गणित प्रतियोगिता के लिए भी विजेता छात्र-छात्राओं को आकर्षित पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति के अलावा विद्यालय के स्टाफ ने भी पूर्ण रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विकास आहूजा ने आए हुए सभी अतिथियों का एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। नकद पुरस्कार पाने वालों में आनंद शैलजा, अभिनव और धव गोयल के नाम उल्लेखनीय है।
घने कोहरे में छोटा हाथी गड्ढे मे उतरा
भोपा। थाना क्षेत्र के रहकड़ा पुलिया पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे घने कोहरे के कारण एक छोटा हाथी (मिनी ट्रक) अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। बताया गया कि सुबह के समय कोहरा अत्यधिक घना होने के कारण चालक को सड़क पर बनी पुलिया का सही अंदाजा नहीं लग पाया। इसी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में चला गया। घटना की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद छोटे हाथी को खाई से सुरक्षित बाहर निकलवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने वाहन हटवाकर सामान्य कराया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल
चरथावल। विकासखंड क्षेत्र में ग्राम नगला राई के पास थानाभवन मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ईंट भट्टे के निकट हुई। हादसे के बाद, राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया था, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। टक्कर के कारण बाइक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थानाभवन-चरथावल मार्ग हादसों का केंद्र बनता जा रहा है और यहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। उनका आरोप है कि वाहन चालक अक्सर सावधानी नहीं बरतते। कुछ राहगीरों ने यह भी बताया कि सड़क पर कोहरा अधिक होने से या अन्य कारणों से चलने में दिक्कतें आती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
युवक हादसे में घायल
भोपा। थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। गांव कासमपुर के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें बाइक चालक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर भोपा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
श्रद्धासुमन किये अर्पित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल जी ने ग्राम कासमपुर खोला में वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रामसिंह प्रधान जी की शोकसभा में प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता कर दिवंगत प्रधान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं बी एस एफ के जवान स्व. सोनू कुमार की बीमारी से दुखद मृत्यु पर परिजनों के साथ दुख साझा किया। इस दौरान जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, बिजनौर सांसद चंदनसिंह चैहान तथा पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक सभा में शोक प्रकट किया । इससे पूर्व ग्राम शुकतीर्थ में पूज्य परमेश्वर जी की माताजी स्व रामरती देवी जी के चित्र पर भी डा.निर्वाल जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
क्रिसमस या नववर्ष पर होटल या रिसोर्टस में मदिरापान की परमिशन के लिए पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । क्रिसमस एवं नववर्ष-2025 के आगमन के अवसर पर मदिरा पान किये जाने की आम धारणा है। क्रिसमस एवं नव वर्ष के आगमन के अवसर पर अक्सर विवाह मण्डप / बैक्टहाल/रेस्टोरेन्ट/होटल आदि में लोग एकत्र होकर जश्न मनाते है और मदिरापान भी करते है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दीपावली पर्व एवं सगाई एवं विवाह समारोह आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 विषयक शासनादेश संख्या 08/2025/ 255 ई-2/ तेरह-2025-01/2025-1888979 आबकारी अनुभाग-2 दिनांक 06-02-2025 एवं तदविषयक आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के अर्द्धशासकीय पत्र संख्या 7617/दस-लाइसेंस 367/ सुझाव आबकारी नीति / 2025-26 दिनांक 06-02-2025 के प्रस्तर संख्या 5.2.10 (ख) (ब) में इवेन्ट बार / समारोह बार लाइसेंस फीस प्रति 12 घंटे अथवा इसके किसी भाग के लिये वर्गीकरण करते हुए निर्धारित की गयी है। उपरोक्त अर्द्धशासकीय पत्र के प्रस्तर–5.2.10 (ग) (च) में समारोह बार लाइसेंस लेने वाले रिसार्ट, फार्महाउस, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेन्ट, कम्युनिटि हाल, होटल आदि को विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु पंजीकरण शुल्क के रूप में रू0 5000/- आबकारी वर्ष या इसके किसी भाग के लिये लिया जायेगा। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा 63 में प्राविधानित है कि जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम या तद्धीन बनाये गये किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे ऐसे कारावास से, जो छः माह से कम नही होगा और जो पाँच वर्ष तक हो सकता है, और जुर्माना से जो धारा-30 के अधीन उत्पाद शुल्क या प्रतिफल शुल्क की धनराशि जो, यदि किसी मादक वस्तु के सम्बन्ध में इस अधिनियम और तद्वीन बनाये गये नियमों और दिये गये आदेशों के अनुसार या तद्धीन प्राप्त लाइसेंस, परमिट या पास के अनुसार कार्यवाही की गयी होती तो उदग्रहणीय होती, के दस गुने या पाँच हजार रूपये, जो भी अधिक हो, से कम नहीं होगा, दण्डित किया जायेगा। अस्थाई अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) प्राप्त किये जाने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर, बन्धित शराब गोदाम निकट पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।
2 अभियुक्त ठगी करने वाले दबोचे
शाहपुर। पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। इनके पास से एक पुलिस वर्दी, अवैध हथियार, एक मोटरसाइकिल और 50,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मुकीम पुत्र नूर हसन और नवाब उर्फ धौला पुत्र अलाउद्दीन के रूप में हुई है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खतौला के निवासी हैं। इन पर एक व्यक्ति को कार बेचकर बाद में पुलिस दारोगा बनकर उसे चोरी की बताकर वापस लेने और पैसे हड़पने का आरोप है। पीड़ित ने थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि मुकीम और नवाब उर्फ धौला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे एक कार बेची थी। बाद में, पुलिस दारोगा की वर्दी पहनकर उसे डरा-धमकाकर और कार को चोरी की बताकर वापस ले लिया गया और पैसों की धोखाधड़ी की गई। तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने हाल ही में ग्राम कुटबा मार्ग से इन दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पुलिस की वर्दी, एक अवैध शस्त्र, एक मोटरसाइकिल और 50,000 रुपए नकद बरामद किए गए। क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने पूछताछ में बताया कि व सीधे-साधे लोगों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठते थे। वे ऐसे व्यक्तियों को ढूंढते थे जिन्हें कार या मोटरसाइकिल की आवश्यकता होती थी। उन्हें वाहन बेचने के कुछ दिनों बाद, उनका एक साथी पुलिस दारोगा की वर्दी पहनकर उस व्यक्ति के पास जाता था। वह वाहन को चोरी का बताकर, रौब दिखाकर और धमकाकर वाहन वापस ले लेता था और पैसों की धोखाधड़ी करता था।
23 को गीता पाठ होगा आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।परमश्रद्धेय गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज महामण्डलेश्वर द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया की गुरुदेव की सद्प्ररेणा/आशीर्वाद एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से विगत तीस वर्षाे से निरन्तर साप्ताहिक/एकादशी पर गीतापाठ, भजन भाव की श्रृंखला मे गीता पाठ एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन विमल प्रतापसिंह के सौजन्य से दिनांक 23-दिसम्बर -2025 दिन मंगलवार को उत्तरी सिविल लाइन्स, रोडवेज के सामने गली मे शिव मन्दिर मे सायं 06ः15 बजे से रात्री 7ः15 बजे तक होना निश्चित हुआ है।जिसमें आप सपरिवार, ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित हैं।आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाए तथा गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा जीओ गीता के माध्यम से घर-घर गीता हर घर गीता का संदेश जो विश्व के कोने- कोने तक पहुंचाने का जो सफल वैश्विक प्रयास किया है/किया जा रहा है और विश्व के अनेक देशों मे गीताजी का पठन/पाठन किया जा रहा है। उसमे सहभागिता के लिए आओ जीओ गीता के इस वैश्विक अभियान का हिस्सा बने।
विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भाकियू अराजनैतिक ने किसानो की समस्याओं को लेकर कचहरी मे धरना दिया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले एकत्रित कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर मे एकत्रित हो किसानो की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मंाग को लेकर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करने वाले पदाधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि कुछ लोग किसानो के नाम पर सडक जाम, धरना-प्रदर्शन आदि का प्रयास करते हैं। जो कि उचित नही है। अतः इस पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। धरने के माध्यम से किसानो की समस्याओ सिंचाई, खाद, बीज, सडक-खडंजा निर्माण, जर्जर हो चुके तार को बदलवाने आदि के यथाशीघ्र निस्तारण की मंाग की गई। धरना स्थल पर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर के आबकारी अनुज्ञापियों के साथ समस्त आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में पी0ओ0एस0 मशीन से शत-प्रतिशत मदिरा की बिक्री किये जाने एवं सड़क सुरक्षा के संबंध कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी।अपर मुख्य सचिव, आबकारी एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर के आबकारी अनुज्ञापियों के साथ समस्त आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में पी0ओ0एस0 मशीन से शत्-प्रतिशत मदिरा की बिक्री किये जाने एवं सड़क सुरक्षा के संबंध कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में उपस्थित अनुज्ञापियों को निम्नवत् दिशा-निर्देश दिये गयेः- फुटकर अनुज्ञापनों के अनुज्ञापियों द्वारा प्म्ैब्डै पोर्टल पर उनकी लॉग-इन आई.डी. पर डैज् प्रकिया अनिवार्यतः प्रत्येक माह के प्रथम 03 दिवसों के भीतर मात्र एक बार सम्पादित की जायेगी। पूर्व में यह प्रक्रिया माह के प्रथम 05 दिवसों के भीतर की जाती थी। डैज् कर फीड किये आंकड़े में 3 प्रतिशत से अधिक का विचलन पाया जाता है तो सम्बन्धित अनुज्ञापन /अनुज्ञापी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। नेशनल/स्टेट हाईवे पर मदिरा की दुकानों को सांकेतिक करते हुए समस्त बोर्ड हटावाये जाये। यदि नेशनल/स्टेट हाईवे पर किसी भी मदिरा दुकान को सांकेतिक करते हुए कोई बोर्ड पाया जाता है तो सम्बन्धित अनुज्ञापन/अनुज्ञापी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। समस्त मदिरा दुकानों के प्रवेश द्वारापर निर्धारित प्रपत्र/आकार में अधिकतम माप के अनुसार साईन बोर्ड लगवाया जाना सुनिश्चित करें। जिसमें लाइसेंसधारी का नाम, दुकान की अवस्थिति, दुकान खुलने व बन्द होने का समय एवं यथा विहित अन्य सूचनाएं मुद्रित हो। किसी भी मदिरा दुकान के आस पास सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन न होने पाये।
निवारणीय अंधता मुक्त कल्लरपुर गाँव घोषित
चरथावल। जनपद के बधाई खुर्द न्याय पंचायत स्थित ग्राम कल्लरपुर को निवारणीय अंधता मुक्त घोषित किया गया है। यह घोषणा डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से चरथावल नेत्र जांच केंद्र के तहत की गई। इस घोषणा से पहले गांव में घर-घर जाकर नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए थे। मोतियाबिंद के मरीजों को मनानी, सहारनपुर स्थित डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में निशुल्क सर्जरी की सुविधा प्रदान की गई। जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें चश्मा बनवाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चरथावल व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। इस अभियान में हॉस्पिटल की टीम के सदस्य संदीप कुमार, राहुल कुमार, अवनीश कुमार, दीपक रावत, अंकित कुमार, इम्तियाज अहमद, मयंक गुप्ता और परविंदर त्यागी सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सहयोग का किया अनुरोध
खतौली। क्षेत्र के गणमान्य लोग पटेल जागृति सेवा समिति के निर्देशन में गुर्जर पटेल भवन खतौली के लिए आज लोकप्रिय सांसद बिजनौर चंदन चैहान से मिले और उनसे सहयोग करने का अनुरोध किया। आज क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग बिजनौर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय चंदन सिंह चैहान से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद जी को बताया की खतौली में समाज के उपयोग हेतु एक भवन का बनाया जाना बहुत आवश्यक है जिसमें समाज के निर्बल वर्ग के लोग भी अपने बच्चों की शादियां कर सके और छात्र वहां रहकर के कोचिंग कर सकें। सत्येंद्र आर्य ने संसद को बताया की पटेल जागृति सेवा समिति ने पटेल भवन के लिए 300 गज जगह खरीद ली है और अब उसे पर भवन का निर्माण किया जाना है जिसका नक्शा भी बनवा लिया गया है यह भवन सफेदा रोड पर बनाया जाएगा। सांसद चंदन चैहान ने कहा की फरवरी के पहले सप्ताह में इसकी नींव रखी जाएगी जिसमें क्षेत्र और आसपास के जनपदों के लोग भी अपना-अपना सहयोग करेंगे। बहुत शीघ्र ही सुंदर भवन बनकर तैयार होगा जिससे समाज के अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुशील गुर्जर अमरेश गुर्जर सेवा निवृत्त एसपी रमेश चंद, पूर्व स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र खारी अशोक शर्मा अध्यक्ष कौमी एकता कमेटी ,संतर पाल प्रधान लीलू गुर्जर कमल कुमार इंजीनियर सोनू गुर्जर रविंदर पाल महाराज सिंह शिव कुमार नंबरदार डॉ विकास कुमार छोकर सुशील कुमार प्रणव आर्य एवं सत्येंद्र आर्य संरक्षक पटेल जागृति सेवा समिति उपस्थित रहे।
केंद्रीय कार्यकारणी की मीटिंग का हुआ आयोजन
मीरापुर। राजवंशी धर्मशाला में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजी. की केंद्रीय कार्यकारणी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप कंसल तथा संचालन संजीव ऐरन एवं शिवम राजवंशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सर्वप्रथम मीरापुर सभा के मंत्री शिवम राजवंशी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात मीरापुर के अध्यक्ष श्री अमित बंसल के द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप कंसल ,केंद्रीय महामंत्री संजीव ऐरन ,केंद्रीय उपाध्यक्ष परवीन मित्तल,दिनेश गुप्ता महिला उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता द्वारा मां कुलदेवी लक्ष्मी,महाराजा अग्रसेन जी महाराज ,अमर शहीद राजा रत्न चंद्र जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। शिवम राजवंशी द्वारा आगे का संचालन केंद्रीय महामंत्री संजीव ऐरन को सौंपा गया उनके द्वारा सभी आई सभी सभाओं के अध्यक्ष मंत्रियों का स्वागत किया गया और केंद्र के एजेंडे के अनुसार केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा निर्मित केंद्र का आय व्यय का ब्यौरा सबके समक्ष रखा गया आगामी माह में आयोजित होने वाली अमर शहीद राजा रत्न चंद्र जयंती को भव्य रूप से मनाने पर चर्चा हुई कि किस प्रकार से जयंती के आयोजन को मीरपुर में भव्य रूप से आयोजित किया जाए सर्वसम्मति से व्यापक चर्चा के पश्चात सभी सभाओं के सहमति से इस वर्ष राजा रत्न चंद्र जयंती का मुख्य संयोजक मुजफ्फरनगर सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता को बनाया गया और सह संयोजक की जिम्मेदारी शिवम राजवंशी मीरापुर सभा मंत्री को दी गई सभी ने दोनों आयोजकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शलभ गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें केंद्रीय सभा ने सौंपी है हम उसे पूर्ण रूप से करने का प्रयास करेंगे जयंती को भव्य रूप देने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को समाज से जोड़ने का कार्य करेंगे हर सभा में एक नई शुरुआत करेंगे हर सभा से एक प्रतिनिधि को साथ में कनिष्ठ संयोजक बनाएंगे जिस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजवंश बंधु जयंती में भागेदारी कर सके! केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप कंसल ने नवनियुक्त दोनों संयोजकों को बधाई दी और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया ओर मीरापुर राजवंशी धर्मशाला के जीर्णाेद्धार का भी वायदा किया इस वर्ष अमर शहीद राजा रत्न चंद जयंती भव्य हो इसके लिए आयोजकों को टीम बनाकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए! केंद्रीय महामंत्री संजीव ऐरन ने सभा की रिपोर्ट पढ़ कर सबको सुनाई और निष्क्रिय सभाओं को एक्टिव करने के लिए शीघ्र अति शीघ्र रणनीति बनाई जाएगी जिससे समाज का विस्तार किया जा सके !मीटिंग को राजेंद्र प्रसाद गर्ग,अनीता राजवंशी,शलभ गुप्ता,परवीन मित्तल,मनोज मवाना, पंकज राजवंशी, नजीबाबाद मंत्री द्वारा अपने विचार रखे गए! अंत में सभी दिवंगत राजवंश बंधुओं के लिए २ मिनट का मौन रखकर उन सबकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गई और शांति पाठ किया! मुख्य रूप से कुलदीप कंसल , संजीव ऐरन, अमित बंसल, राजीव गर्ग, दिनेश गुप्ता , परवीन मित्तल, सरिता गुप्ता , राजेंद्र प्रसाद गर्ग, शलभ गुप्ता, शिवम राजवंशी, आशुतोष राजवंशी, अचल गोयल, पुलकित गुप्ता, शुभम गुप्ता, सरिता रानी, अनीता राजवंशी, गुंजन गर्ग, दीपा गुप्ता, चांदनी गुप्ता, शिवानी, आंशिक गुप्ता, सुधीर राजवंशी, अभय गुप्ता, पंकज राजवंशी, अजय कुमार, आर के गोयल, मनोज गोयल आदि सैकड़ों राजवंश बंधु मौजूद रहे।
तेल के गोदाम में आग से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।शहर कोतवाली क्षेत्र के शनिधाम के पास तेल गोदाम में आग लगने से हडकम्प मच गया। राहगीरो सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की चरथावल रोड शनिधाम के समीप काले तेल के गोदाम में अज्ञात कारणो से लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढती चली गई। इस हादसे पर राहगीरों सहित आसपास के अनेक लोग मौके पर इकटठा हो गए। नागरिकों की सूचना पर घटना स्थल पर पहंुची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।एसडीएम सदर मौके पर पहंुचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली। गनीमत रही कि इस हादसे मे जानमाल का नुकसान नही हुआ। विदित हो कि करीब 2 साल पहले भी इस काले तेल के गोदाम मे आग लग गई थी। इस दौरान अनेक लोग मौके पर एकत्रित रहे।
े समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा,मुख्य संयोजक सरदार बलविंदर सिंह,राकेश त्यागी, एवं पदाधिकारी भूपेंद्र गोयल, जयपाल सिंह द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए राशन विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया जो निम्न है मान्यवर अवगत कराना है कि नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार पूर्व उचित दर विक्रेताओं की दुकान माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आपके माध्यम से बहाल की गई है तथा इन पर जो राशन कार्ड संबद्ध किए गए हैं वह विक्रेता की आर्थिक व्यवस्था की दृष्टिगत बहुत कम है जिस कारण उनकी गुजर बसर होना संभव नहीं है,अतः संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति आपसे अनुरोध करते हैं कि नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के सभी उचित दर विक्रेता भाइयों की आर्थिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में प्रचलित कार्ड/ यूनिटों को समस्त उचित दर विक्रेताओं के मध्य बराबर करते हुए आवंटित कर दिए जाएं,ताकि सभी राशन कार्ड डीलर अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप एवं ईमानदारी से कर सके इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के रमन शर्मा,सुखबीर सिंह, रवि शर्मा,हर्षद महेश्वरी,विजय प्रताप सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।


