Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

22 किलो चांदी व लाखों की नकदी चैकिंग अभियान के दौरान की बरामद

खतौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन मे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने को प्रतिबद्ध व आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन द्वारा एक और जहां चुनाव के मददेनजर विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं वहीं जग9 4 |ह जगह चैकिंग अभियान भी चलाया हुआ है।
वहीं दूसरी और एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चुनाव के मददेनजर पुलिस द्वारा की गई चैकिंग व तलाशी अभियान मे तहत खतौली पुलिस एक्टिव मोड मे नजर आई। सीओ खतौली अशीष प्रताप सिह व इंस्पैक्टर हरसरन शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने चैकिंग/तलाशी के दौरान अभिषेक वर्मा पुत्र अजय वर्मा निवासी दिनेश चौक रूडकी की एक कार से 22 किलो चांदी बरामद कर मामले की छानबीन शुरू की। वहीं दूसरी और मामले की जानकारी मिलते ही जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा मामले की छानबीन मे जुट गई।
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह के निर्देशन मे इंस्पैक्टर हरसरन शर्मा ने बघेला चौकी पर चैकिंग के दौरा बहार आलम पुत्र मुस्ताक निवासी जहांगीर पटटी को शहर कोतवाली को डस्टर गाडी न.यूपी12-एसी5786 से रूपये 03 लाख 55 हजार रूपये व मेरठ के आर्यनगर सूरजकुण्ड निवासी राजीव शर्मा पुत्र विष्णुदत्त की गाडी से 7 लाख 50 हजार रूपये बरामद करते हुए मामले की छानबीन व पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रो का कहना है कि बरामदगी के सम्बन्ध मे जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा जनपदभर मे चलाए जा रहे चैकिंग व तलाशी अभियान से असामाजिक तत्वो व दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा हुआ है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − sixteen =