जिला सहकारी बैंक Muzaffarnagar की 91वीं एजीएम में विकास का रोडमैप तय, 2022 लाख का शुद्ध लाभ, 11% लाभांश का ऐलान
Muzaffarnagar जिला सहकारी बैंक लि., मुजफ्फरनगर की 91वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक अत्यंत भव्य एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। बैठक बैंक के सभापति ठा० रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सहकारिता, बैंकिंग और जनसेवा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस ऐतिहासिक अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार डा० सोमेन्द्र तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डा० संजीव बालियान, पूर्व विधायक श्री उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष डा० सुधीर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष (शामली) श्री तेजेन्द्र निर्वाल, पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल, महिला आयोग सदस्य श्रीमती सपना कश्यप, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय शुक्ला, यशपाल पवार सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, बैंक डेलीगेट्स और अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्मान, परंपरा और अनुशासन के साथ शुरू हुई Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात बैंक सभापति ठा० रामनाथ सिंह ने प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ सभी अतिथियों एवं विशिष्ट व्यक्तियों का बुके, पटका, शाल, मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
पूरे सभागार में अनुशासन, गरिमा और सहकारिता की परंपरा का स्पष्ट प्रभाव दिखाई दिया, जो इस Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM को विशेष बनाता है।
वित्तीय मजबूती की तस्वीर: 2024-25 में 2022.08 लाख रुपये का शुद्ध लाभ
बैठक में बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राजेश कुमार ने 31 मार्च 2025 को समाप्त कारोबारी वर्ष की विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में बैंक ने 2022.08 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 680 लाख रुपये से अधिक है।
इसके साथ ही बैंक की कुल जमा राशि में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।
पिछले वर्ष जमा: 2240.08 करोड़ रुपये
वर्तमान वर्ष जमा: 2318.33 करोड़ रुपये
यह आंकड़े Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM में बैंक की वित्तीय स्थिरता, विश्वसनीयता और निरंतर प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।
11% लाभांश का निर्णय, सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
बैठक में एक अहम निर्णय लेते हुए बैंक की सदस्य समितियों को 11 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सामान्य निकाय ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
इस निर्णय से जिले की सहकारी समितियों में सकारात्मक संदेश गया और यह विश्वास मजबूत हुआ कि बैंक न केवल मुनाफा कमा रहा है, बल्कि अपने सहयोगियों को उसका लाभ भी दे रहा है।
Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM में उठे जमीनी मुद्दे
सभा में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों और समिति सदस्यों ने कई व्यावहारिक और जमीनी मुद्दों को मजबूती से उठाया।
इनमें प्रमुख रूप से—
नई समितियों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग
ऋण के लिए भूमि बंधक प्रक्रिया को सरल बनाने का सुझाव
जमा हिस्सेदारी से जुड़े प्रश्न
खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू करने की आवश्यकता
ब्याज अनुदान से संबंधित समस्याएं
लालूखेड़ी समिति की पुरानी एवं जर्जर भवन स्थिति
इन सभी मुद्दों पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं जनपदीय सहायक आयुक्त, सहकारिता ने नियमों और शासनादेशों की जानकारी देते हुए किसानों और समितियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए शाखाओं और समितियों का सम्मान
Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई शाखाओं एवं समितियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर—
शाखा झिंझाना
शाखा नई मंडी, मुजफ्फरनगर
के शाखा प्रबंधकों तथा सोहंजनी जाटान, चूनसा, चरथावल एवं झिंझाना समितियों के सचिवों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान अन्य शाखाओं और समितियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना।
जनप्रतिनिधियों के संबोधन: सहकारिता को विकास की रीढ़ बताया
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री उमेश मलिक ने कहा कि कोई भी राजनेता या अधिकारी स्थायी नहीं होता, लेकिन जिला सहकारी बैंक पिछले लगभग एक शताब्दी से लगातार सेवा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंकहित सर्वोपरि होना चाहिए और सभी को व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर सहकारिता की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष डा० सुधीर सैनी ने सहकारिता को जनपद के विकास का “पावर हाउस” बताया, जबकि शामली भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र निर्वाल ने इसे स्थानीय विकास की रीढ़ करार देते हुए सभी कोपरेटर्स से सहयोग का आह्वान किया।
Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM में सहकारिता के नए युग की चर्चा
मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि 2014 से पहले सहकारिता क्षेत्र कुछ सीमित परिवारों तक सिमटा हुआ था, लेकिन अब सहकारिता नए स्वरूप और नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने विश्वास जताया कि ठा० रामनाथ सिंह के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक आने वाले वर्षों में और ऊंचाइयों को छुएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० संजीव बालियान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बैंक का कार्य संतोषजनक है, लेकिन कुछ समितियों के संचालन में सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने पारदर्शिता, अनुभव और किसान-हित को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि—
बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे किसानों को भी ऋण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए
सहकारी संस्थाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त नजर रखी जानी चाहिए
🏦 Muzaffarnagar Update
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० संजीव बालियान ने कहा कि Muzaffarnagar District Cooperative Bank का कार्य संतोषजनक है।
उन्होंने भरोसा जताया कि ठा० रामनाथ सिंह के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक आने वाले वर्षों में और ऊँचाइयों को छुएगा।#Muzaffarnagar… pic.twitter.com/4CGiJv7cNE— News & Features Network | World & Local News (@newsnetmzn) December 15, 2025
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी से बैठक को मिला प्रशासनिक बल
इस महत्वपूर्ण Muzaffarnagar District Cooperative Bank AGM में उपसभापति श्री मुकेश कुमार जैन, संचालक श्री दिनेश कुमार, श्री सोमबीर सिंह, श्री इन्द्रपाल सिंह, श्री आशीष त्यागी, नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री निलय वत्स, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री अरिमर्दन सिंह गौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंच संचालन पूर्व संचालक श्री इन्द्रपाल सिंह द्वारा किया गया।

