Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विश्व एडस दिवस पर जन जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

Muzaffarnagar News:  आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी एवं डा0 एम0एस0 फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारम्भ टाऊन हॉल मैदान से श्री आलोक यादव, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी एवं डा0 एम0एस0 फौजदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

रैली में छात्र-छात्राए एड्स स्लोगन जैसे एड्स का ज्ञान, बचाये जान। एक को समझाए एक, एड्स से बच पाये अनेक। हम सब ने यह ठाना, भारत से एड्स रोग भगाना है, आदि स्लोगन वाली तख्तिया लिये तथा रेड रिबन लगाकर बच्चो ने रैली में प्रतिभाग किया तथा रैली टाऊन हॉल परिसर से प्रारम्भ होकर शिव चौक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई।

जिसमें जनपद के विद्यालय से सर छोटू राम इन्टर कालेज मुजफ्फरनगर, एस0डी0 इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, एम0एम0 इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रीन चैम्बर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, जैन इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर राजकीय इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनके द्वारा एड्स विषय पर छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी की गई।

संगोष्ठी के आयोजन में डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी मुजफ्फरनगर ने सभी को एड्स रोग के लक्षण तथा उनसे बचाव की जानकारी के साथ -साथ यह भी बताया कि एचआईवी का कोई उपचार नही है परन्तु एन्टी- रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) कहलाने वाली दवाइयां ज़रूर उपलबध है।

ये दवाइयां व्यक्ति की प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को मजबूत रखने में सहायता करती है, इस तरह रोगी बीमारी से लड़ना जारी रख सकते है और एड्स की षुरूआत को टाल सकते है।डा0 अरविन्द पंवार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संगोष्ठी में बताया कि एड्स रोग की कोई वैक्सीन अभी तक नही बनी है तथा कोई कारगर उपचार भी नही है अतः एड्स रोग के बारे में समाज को जानकारी देकर ही इस रोग से बचाव सम्भव है। अतः उन्होने नारा दिया कि एड्स का ज्ञान बचाये जान।

डा0 एम0एस0 फौजदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एड्स से बचाव के लिए सबसे कारगर कदम एड्स रोग के प्रति जागरूकता एवं जानकारी ही है। एड्स रोग मुख्यतः असुरक्षित यौन सम्बन्ध, सक्रमित खून के चढ़ाने से तथा एक ही सुई द्वारा नशे के इन्जेक्शन लेने से एवं संक्रमित मॉ से बच्चे मे आने से फैलता है।

एड्स रोग छूने से, गले लगाने से, रोगी के कपडे पहने से, रोगी की समस्त वस्तुए इस्तेमाल करने से, संयुक्त शौचालय इस्तेमाल करने से, टेलीफोन प्रयोग करने से तथा मच्छर के काटने से नही फैलता है।

उपरोक्त समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं अध्यापकों, यूपीएनपी प्लस से ममता एनजीओ, टीआई एनजीओ, स्वास्थ्य विभाग से डा0 गीताजंली वर्मा, एआरटी स्टाफ, सहबान उल हक, विप्रा, प्रवीन कुमार, अतुल शर्मा, हेमन्त यादव, अभिषेक गर्ग, सुनील सिंह, विपिन कुमार एवं संजीव शर्मा द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20381 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − one =