Jhansi News: फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली नशे की हालात में
Jhansi News: शराब के नशे की हालात में एक युवक ने परिजनों ने रात के समय झगड़ा किया। इसके बाद सुबह उसने फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम अंबावाय में मिथुन अहिरवार परिवार समेत रहता था।
वह लेंटर सरिया बांधने का काम करता था। रविवार को मिथुन रक्सा में सरिया बांधने गया था। शाम को जब वह घर लौटा तो शराब के नशे में था। जैसे ही मिथुन कमरे में घुसा तो परिजनों ने शराब पीने के लिए मना किया। इसी बात पर मिथुन का परिजनों से झगड़ा हो गया। काफी देर तक गाली गलौज हुई। बाद में घर के सदस्य अपने अपने कमरे में आराम करने चले गए।
बताते हैं कि सोमवार की सुबह संतोष कुमार बाथरुम में जा रहा था, तभी उसे कमरे के अंदर मिथुन फंदे पर लटका मिला। इस पर संतोष ने शोर मचाया तो घर के सदस्य जाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों से वार्तालाप की। परिजनों ने बताया कि मिथुन के पिता घनश्याम दास की आठ माह पहले मौत हो चुकी थी। घर में दो भाई और तीन बहनें है। इनमें मिथुन छोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

