Jhansi: अपना दल एस की विधायक रश्मि आर्या का भाई पकड़ा गया अवैध तमंचा समेत
Jhansi मऊरानीपुर विधानसभा सीट से अपना दल एस की विधायक रश्मि आर्या का भाई अवैध तमंचा समेत पकड़ा गया. पुलिस ने मामले में 3/25 का मुकदमा भी लिख दिया। आरोपी अंकित वर्मा को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेंद्रपुरी स्थित आशीष शर्मा के मकान से पकड़ा गया. पत्नी सोनम सिंह का आरोप है कि पति अंकित वर्मा उसकी हत्या करना चाहता था.
अंकित वर्मा औरउसकी पत्नी सोनम सिंह किराए के मकान में पिछले कई साल से रह रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में अंकित वर्मा अवैध तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है. अंकित वर्मा की पत्नी सोनम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले कई दिनों से अजीब सी हरकतें कर रहा था. पति लगातार उसकी हत्या करने की धमकियां भी दी रहा था.
ऐसे में मंगलवार की देर रात पति को जब अवैध तमंचे के साथ घर आता हुआ देखा, इसके बाद मजबूरन उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. 1090 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल की गाड़ी से आए पुलिसकर्मियों ने कमरे की तलाशी लेने के बाद पति अंकित वर्मा के कमरे से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया.
पति अंकित वर्मा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने वाली पत्नी सोनम सिंह ने मऊरानीपुर विधानसभा सीट से अपना दल की विधायक रश्मि आर्या पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी अंकित वर्मा के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक चैट भी मिलने की जानकारी मिल रही है.