Rahul Gandhi का दावा चीन ने हड़प ली भारत की जमीन
Rahul Gandhi ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई है. यह सरासर झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. उन्होंने कहा, मानचित्र की बात तो गंभीर है, लेकिन चीन ने असल में हमारी जमीन ले ली है.
इस पर प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए. चीन ने पिछले दिनों अपने ‘मानक मानचित्र’ का 2023 का संस्करण आधिकारिक रूप से जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को उसके हिस्से के रूप में दर्शाया गया है-Rahul Gandhi

