एसडीएम जानसठ ने कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओ का जायजा लिया
जानसठ। जनपद मे चल रहे कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए सीएचसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा इस सम्बन्ध मे की गई व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया
आज जनपद में 9 केन्द्रो पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक जनपद मे 9 केन्द्रो पर टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा के निर्देशन मे जिले मे 9 केन्द्रो पर 22 सत्र आयोजित किए गए।
इसी संदर्भ मे एसडीएम जानसठ अमृत पाल कौर ने सीएचसी पहुंच कर वेक्सिनेशन का निरीक्षण कर निर्देशित किया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार,सीएचसी प्रभारी,सीओ जानसठ शकील अहमद, जानसठ कोतवाल दीपक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
अस्पताल में वेक्सिनेशन कार्य का निरीक्षण करने पहुँची उपजिलाधिकारी जानसठ अमृत पाल कौर ने सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया pic.twitter.com/LJwJEoVvX9
— News & Features Network (@mzn_news) January 22, 2021
-मुज़फ्फरनगर के मोरना स्थित प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच आरम्भ हुआ सर्वप्रथम अफरोज नामक आशा कार्यकत्री को बायीं बाह पर टीका लगाया गया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह ने बताया कि कुल 300 व्यक्तियों का टीकाकरण होना है
जिनमे ए एन एम,आशा,वार्ड ब्वायफार्मेसिस्ट के टीके लगाये जाने हैं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुन ,भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक अन्नू चौधरी के भी टीका लगाया गया टीकारण को लेकर तीन बूथ बनाये गये
नामांकन के उपरांत लाभार्थी के नाम का लिस्ट से मिलान पुलिस द्वारा करने के बाद बूथ वर्गीकरण कर लाभार्थी को टीका लगाया गया वेक्सिनेशन के बाद आधा घण्टे आराम कराकर कार्य सम्पन्न कराया गया
किसी भी विपरीत परिस्थिति को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था अलर्ट मोड़ पर रही अस्पताल में वेक्सिनेशन कार्य का निरीक्षण करने पहुँची उपजिलाधिकारी जानसठ अम्रतापाल कौर ने सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र तोमर स्टेटिक्स अधिकारी के रूप में रहे भोपा पुलिस उपाधीक्षक सतेन्द्र भूषण तिवारी,थानाध्यक्ष भोपा सूबेसिंह यादव भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।सहयोगी के रूप में मुख्य रूप से डॉ.आर डी गौड़,डॉ.ज्योति भारद्वाज, डॉ.नसीब आलम, बबीता त्यागी, पूनम,बबीता चौहान,नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

