Muzaffarnagar News: शांतिपूर्ण तरीके से मना ईद उल अजहा पर्व,नमाज के बाद गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में आज ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ अदा कराई गई है यहां मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं द्वारा सभी को ईद उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई तो वहीं आपसी सद्भाव और प्यार मोहब्बत के साथ ईद के त्यौहार को मनाए जाने की अपील की है
साथ ही साथ जिला प्रशासन की तरफ से दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही कुर्बानियां दिए जाने की बात कही गई है। मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली इलाके में स्थित मुख्य ईदगाह शामली रोड सहित थाना भोपा अंतर्गत कस्बा भोकरहेड़ी ईद गाह पर आज हजारो लोगों शान्ति पूर्ण रूप से अदा की गई ईदुल अजहा की नमाज, जिसके बाद दी गयी पशुओं की कुर्बानी, धर्मगुरुओं ने स्वच्छता अमन भाई चारे का दिया संदेश।
बता दें मुजफ्फरनगर में ईद उल अजहा का पर्व धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है सोमवार की सुबह फजिर की नमाज के बाद व्यक्तियों ने स्नान कर नए कपड़े धारण किये नये कपड़े पहनकर लोग ईदगाह अथवा मस्जिद की ओर रवाना हुए रास्ते मे व्यक्तियों ने तकबीर के माध्यम से अल्ला ताला( ईश्वर) की प्रशंसा की। जिसके बाद ईदगाह अथवा मस्जिद में दो रकात नमाज वाजिब नमाज इमाम साहब द्वारा अदा कराई गयी।
नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया जिसमें इस्लाम के इतिहास व इस्लाम के संदेश को सुनाया गया साथ ही ईद उल अजहा पर होने वाली कुर्बानी का इतिहास, पैगम्बर हजरत इब्राहिम व पैगम्बर हजरत इस्माईल के बलिदान व जीवन संघर्ष के बारे में बताया गया नमाज के बाद अमन शांति के लिये दुआ भी कराई गयी। मुजफ्फरनगर शहर ईद गाह सहित कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित ईदगाह में मौलानाओं द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई
जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खुशियों के साथ अमन सकून के साथ त्यौहार मनाये कुर्बानी को खुले में न करें स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें। प्रत्येक नागरिक की भावनाओं की कद्र करें युवा अनावश्यक रूप से बाइकों को इधर उधर न दौड़ाएं,बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग करें अपनी जान की परवाह खतरे में डालना भी गुनाह है। अनावश्यक खर्च को बचाकर उसे अच्छे कार्यों में खर्च करें।
डॉ.अली शेर अंसारी ने कहा कि खुले में कुर्बानी हरगिज न करें उसके अवशेष की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है नियत स्थान पर उसका निस्तारण करें।किसी नई परम्परा की शुरुआत न करें लाल रंग पर हरा रंग डाल दें अमन शान्ति के साथ त्यौहार मनाएं। उधर जिला प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी शहर ईदगाह पर मुस्लिम समाज के सभी लोगों को ईद की जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील की है कि ईद का त्योहार आपसी प्यार मोहब्बत के साथ मनाएं जिला प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही आप कुर्बानी करें और हंसी-खुशी अपना त्यौहार मनाए ।
शहर ईदगाह पर समाजवादी पार्टी नेता एवं मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ,एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,सीओ सिटी व्योम बिंदल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह,ऐ डी एम एफ गजेन्द्र कुमार सिंह, नगरपालिका की स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था की टीमें थाना शहर कोतवाली पुलिस सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

