Muzaffarnagar- यशवीर जी महाराज की मुहिम का किया समर्थन संयुक्त हिंदू मोर्चा ने
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संयुक्त हिंदू मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक गोरख सेवा समिति के कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में श्री यशवीर जी महाराज द्वारा हिंदू देवी देवताओं व हिंदू प्रतीक चिंहो के नाम से विशेष समुदाय द्वारा चलाई जा रही दुकानों होटल रेस्टोरेंट आदि के नाम बदलवाने की मूहिम का समर्थन करते हुए कहा कि एक विवादित भोजनालय जो कई वर्षों से हिंदुओं को भ्रमित कर संगम भोजनालय के नाम से ढाबा चल रहा है जबकि ढाबे मलिक का नाम सलीम है
सलीम जैसे लोग अपने धर्म को अच्छा मानते हैं तो फिर क्यों छुपाते हैं यह समझ से परे हैं। संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी ने कहा नगर में भी ऐसे कई प्रतिष्ठान है जो पिछले कई वर्षों से हिंदुओं को भ्रमित करें प्रभु श्री राम के नाम से अपना रोजगार चला रहे हैं एक तरफ तो इन्हें राम से बैर है दूसरी तरफ राम नाम से रोटी कम कर खा रहे हैं अगर सनातन धर्म उतना ही प्यारा है तो सनातन धर्म अपनाकर अपना रोजगार चलाएं
अपने धर्म के नाम से ही अपना रोजगार चलाएं अन्यथा संयुक्त हिंदू मोर्चा सड़कों पर उतर कर ऐसे विधर्मियों का विरोध करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से शिवसेना पश्चिम
उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ योगेंद्र शर्मा, गोरख सेवा समिति अध्यक्ष रविंद्र नायक, हिंदू जागरण मंच सहसंयोजक पंकज भारद्वाज, अखंड हिंदू मोर्चा अध्यक्ष राजू सैनी, शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, विश्व हिंदू पीठ जिला अध्यक्ष बसंत कश्यप, गोरख सेवा समिति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गौरव गौतम, गोरख सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष सचिन जोगी, हिंदू नेता सौरभ राय व आचार्य बृज देव आदि मौजूद रहे।

