समाचार
औद्योगिक वातावरण के सृजन से बढेंगे रोजगार के अवसरः जिलाधिकारी
मुजफफरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज लोकवाणी कलेक्ट्रेट सभागार जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगों को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नये उद्योगों की स्थापना की जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगो की स्थापना में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी।
उद्योग बंधु द्वारा बिजली की ट्रिपिंग की समस्या लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन पूर्ण किया गया । जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बिजली से संबंधित ट्रिपिंग अर्थ इन की समस्या को समाप्त किया जाए एवं रिवैंप योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाए। साथ ही वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए एवं जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए तहसीलदार सदर को भूखंड तलाशने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वहलना चौक स्थित रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही कराया जाएगा। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।
पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र मदनपाल नि0 ग्राम पोटरी कंला थाना नागल जनपद बिजनौर को कृष्णा पैलेस वाली गली से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त कुलवीर पुत्र जयवीर नि0 पचौण्डा थाना नई मण्डी मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द राव द्वारा वांछित अभियुक्त साहने आलम पुत्र अमीर आलम नि0 उतरी चमारान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को घमात रोड तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 आदेश कुमार यादव द्वारा वांछित अभियुक्त नियाज हसन पुत्र जहूर हसन नि0 धौलडी थाना जानी मेरठ को जानी नहर पुल मेरठ से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 आदेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है। इसके अलावा थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 आदेश कुमार यादव द्वारा वांछित अभियुक्त कमाल हुसैन पुत्र इजहार हुसेन नि0 ग्राम जौली थाना भोपा मु0नगर को बस स्टैण्ड मु0नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर पर वन संरक्षण जानसठ रेन्ज के उ0नि0 प्रवेश कुमार द्वारा अभियुक्त सुभाश पुत्र रतनलाल नि0 सिकरी मांजरा राजेन्द्र नगर थाना भोपा मु0नगर को गंगा बैराज पुल से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ई-रिक्शा. 10 लीटर की 04 ट्राम जिनमें लगभग 10 किलो ग्राम जिन्दा मछली बरामद की गयी। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा अभियुक्त इन्तजार पुत्र अबलू नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को मोरना भौकरहेडी रोड नई बस्ती से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कटी हुई पिकअप गाड़ी व काटने के उपकरण बरामद किये गये। वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र नूर मौहम्मद नि0 शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जनप बागपत को ग्राम शाहजक बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त उम्मेद पुत्र मोहर अली नि0 माती थाना तितावी मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 ग्राम कछौली थाना कोतवाली नगर मु0नगर को रामलीला टीला अल्काटू स्कूल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद िकिया।
भाजपा सरकार ने किया सिख समाज का सम्मान
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह छाबडा का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन के बाद आज मीडिया से प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा समाज में सिख समाज के लिए लगातार उन्नति के कार्य किये जा रहे है उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा एक ऐप लांच किया जायेगा जिसमें किसी भी समाज का केई व्यक्ति मिस काल देकर पंजाबी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकता है। सन् 1984 के दंगों में लगातार बन रही सरकारों ने अब तक 36 सालों में केवल आयोग ही आयेग बनाये है कोई कार्यवाही नहीं की अब भाजपा सरकार द्वारा हर कार्यवाही पूरी कर दी गयी है और जल्द ही जो आरोपी है उनके सजा मिल जायेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय छाबडा, प्रदेश संयोजक लघु उद्योग कुशपुरी, अशोक बाठला, राजकुमार छाबडा, सुखदर्शन िंसह बेदी, विजय वर्मा, विनोद खेडा आदि मौजूद रहे।
‘‘विश्व हृदय दिवस‘‘ बडे़ हर्षाल्लास से मनाया
मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के सभागार में ‘‘विश्व हृदय दिवस‘‘ बडे़ हर्षाल्लास से मनाया गया, जिसका उद्द्याटन नोडल चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 त्यागी, जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी डा0 गीतांजली वर्मा, साइकोथैरपिस्ट मनोज कुमार व कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार, ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जव्लित करके किया। इस विश्व हृदय दिवस पर ग्लोबल थीम ‘‘यूज हार्ट टू कनैक्ट‘‘ पर बी0फार्मा व डी0फार्मा के छात्रों के मध्य निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। नोडल चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 त्यागी ने अपने सम्बोधन में बताया कि हृदय को स्वस्थ बनाये रखने के लिए शारीरिक व्यायाम व संतुलित आहार और अच्छी नींद की आवश्यकता होती है। उन्होनें कहा कि युवाओं में भी हृदय से सम्बन्धित बीमारियां जैसे की हार्ट-अटैक जंक-फूड के सेवन से होने लगा है। साइकोथैरपिस्ट मनोज कुमार ने बताया कि मानसिक रोग से ग्रसित भारत में अब तक बहुत से रोगी आत्म हत्या कर चुके है और मानसिक रोग विचित्र नही है यह किसी को भी हो सकता है। उन्होंने हृदय रोग के लक्षणों को जानने और पहचानने के उपाय बताये। डा0 गीतांजली ने कहा कि हमें अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहिए और इसकी जांच समय-समय पर करावाते रहना चाहिए जिससे कि ईलाज सम्भंव हो सके। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित क्रार्यक्रमों का हमारे कॉलेज के मंच से आयोजन करना तथा महत्वपूर्ण जानकारियों को जन-मानस तक पहुंचाना यह हमारे व समाज के लिए बडे़ गर्व का विषय है। इस गोष्ठी से भी छात्र-छात्रों को लाभ अवश्य प्राप्त हुआ होगा। इस सेमीनार में बी0फार्मा के छात्रों और स्वास्थ्य यूनिट के बीच जमकर संवाद हुआ और छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त हुई। भाषण प्रतियोगिता में बी0फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं डी0फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र अनुराग शर्मा व एम0फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा सुचेता गौस्वामी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजय घोषित किये गये। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बी0फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा लवलीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बी0फार्म चतुर्थ वर्ष की छात्रा मानसी चौधरी व बी0फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र शाहनूर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजय घोषित किये गये। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में पल्लवी गौतम, अवी दुबे, राबिया प्रवीन और प्रवीन कुमार रहे। मंच का संचालन ईशान अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के पदाधिकारी और स्टाफ डॉ0 वैशाली सिंह, विमल कुमार भारती, सौरव घोष, हरेन्द्र, आसिफ खान, मेघा, उत्सव वर्मा, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल, सना, आरिफ, राहुल, अमित, अंकित आदि उपस्थित रहे।
सरकार की नीतियां किसान व मजदूर विरोधीः डा. गिरीश
मुजफ्फरनगरं। भारतीय कम्प्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद हुई प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष डा. गिरीश ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब और किसान मजदूरों का खून चूस रही है महंगाई लगातार बढ रही है। जिसके चलते गरीब व मजदूर आदमी आज पूरी तरह से परेशान है। किसान अांदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को साढे चार सौ रूपये गन्ने का भुगतान प्रति कुंतल कर देना चाहिए जिससे किसान विकास एवं समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। 2022 में भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता जड़ से उखाड फेंकेगी इस बार कम्यूनिस्ट पार्टी भी प्रदेश में 2022 का चुनाव लडेगी। डा. गिरीश ने कहा कि भाजपा के हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना अति आवश्यक है। प्रेसवार्ता में शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता के लिए बनाए स्लोगन
मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विद्यालयों में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों द्वारा विविध प्रकार के सुंदर स्लोगन लिखे गए। साथ ही मत दाता जागरूकता एवम मिशन प्रेरणा के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ डा सविता डबराल के नेतृत्व में सभी संकुल प्रभारी मंदौड़ संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बेहड़ा अस्सा में आयोजित की गई। जिसमें सभी संकुल शिक्षक, प्रधान अध्यापक, ए आर पी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक में मिशन प्रेरणा , कायाकल्प मिड डे मील योजना, अवकाश संबंधित समस्याओं, मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त सभी अध्यापकों को दीक्षा, रीड अलोंग, एवम प्रेरणा लक्ष्य एप अधिक से अधिक डाउनलोड कराने हेतु तथा अभिभावकों के खाते में विविध धनराशि भेजने हेतु चल रही आनलाईन प्रकिया तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों मे मिशन शक्ति, पोषण मिशन, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता इत्यादि कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियां कराने हेतु निर्देश दिए गये।
समाजवादी चेतना यात्रा समाजवादी छात्र सभा ने निकाली
मुजफ्फरनगर। समाजवादी छात्र चेतना जागरूक यात्रा नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियान और शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मै निकाली गई । जिसे जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, प्रदेश सचिव छात्र सभा विभा चौधरी, पवन पाल, टीटू रमन पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का स्वागत फारुख मार्केट के व्यापारी अंकित गोयल,फरहान अंसारी,अख्तर चौधरी,वीरेश पुंडीर ने और झांसी कि रानी पर व्यापारी विकी चावला,नदीम ने यात्रा का स्वागत किया। सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शिव चोक पर भगवान शिव के हाथ जोड़कर २०२२ में अखिलेश यादव जी की सरकार बनने की प्रार्थना की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
समाजवादी छात्र चेतना यात्रा में साइकिल चलाने वाले शलभ गुप्ता, अनिरुद्ध बालियान, अक्षित अग्रवाल, अमित शील, अनमोल धीमान, राहुल धींगान, विशाल कश्यप, सूर्य गुर्जर, जयंती लाल, मयंक मित्तल, सोनू कुमार सिंह, ऋषभ जैन, अंचित तायल, मुकेश वशिष्ठ, जनार्दन विश्वकर्मा, शशांक त्यागी, युसूफ, मयंक मित्तल, बिट्टू अली, दीपांशु, गौतम, फैसल, हर्षित शर्मा, विशेष, आकाश, जयनिकेट पाल, निखिल, विशाल गोस्वामी, अनिल, अविनाश, तुराज, नीटू, रोनित चौधरी, अनुज अरोरा, विशु अरोरा, लंबू, विनय टिंकु, पवन, मनोज, राहुल अग्रवाल, संजय, दीपक, नवीन, अरविंद, सुशील कश्यप आदि सैकड़ों युवाओं ने यात्रा मै भाग लिया।
कार्यकारिणी का हुआ गठन
मुजफ्फरनगर। इंडीयन मेडिकल एसोसीएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा वर्ष २०२१-२०२२ के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु सरकूलर रोड स्थित आईएमए हाल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा. मुकेश जैन व संचालन कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चंद्रा ने किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस सी गुप्ता रहे। सचिव डा. अनुज माहेश्वरी ने वर्ष भर के कार्यों के बारे मेन विस्तार से बताया। कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चंद्रा ने वर्ष भर का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से इसका समर्थन किया।
आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर की पिछले कई वर्षों से परम्परा रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वाह करते हुए अत्यंत ही भाई चारे, प्रेम व सोहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होती है जिसमें कि अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया जाता है तदपुरांत अध्यक्ष व सचिव ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट एलेक्ट डा. पंकज सिंह ने अध्यक्ष पद विधिवत ग्रहण किया और डा. हेमंत कुमार को सचिव घोषित किया गया। डा. मनोज काबरा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष घोषित किया गया व डा. श्रीमती ललिता माहेश्वरी को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष (प्रेसिडेंट एलेक्ट २०२२-२०२३) घोषित किया गया। द्बद्वड्ड कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। इस चुनावी सभा मे सभी मुख्य चिकित्सक, डा. एम के बंसल, डा. एम आर एस गोयल, डा. मुकेश जैन, डा. एस सी गुप्ता, डा. यू सी गौड़,डा. डी एस मलिक, डा. सुनील सिंघल, पूर्व सचिव डा. कुलदीप सिंह चौहान,डा. डी पी सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. अनिल कक्कड़, डा. पी के चाँद, डा. राजेश्वर सिंह, डा. संजीव सिंघल, डा. रमेश माहेश्वरी, डा. अशोक शर्मा, डा. रविंद्र जैन, डा. यश अग्रवाल, डा. प्रदीप गर्ग, डा. यश अग्रवाल, डा. मनीष गुप्ता, डा. रोहित गोयल, डा. अखिल कुमार, दर के डी सिंह, डा. अजय सिंघल, डा. अभिषेक गौड़, डा. सुनील गुप्ता, डा. रेणु अग्रवाल, डा. प्रीति गर्ग, डा. मंजु प्रवीण, डा. संजीव जैन, डा. विकास गर्ग आदि उपास्थित थे। दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
डीएम ने उद्यमियों के साथ की बैठक
मुज़फ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए। इस मौके पर बिजली की समस्या ही छाई रही।
लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। जिसमें उद्योग बंधु द्वारा बिजली की ट्रिपिंग की समस्या लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बिजली से संबंधित ट्रिपिंग और अर्थिंग की समस्या को समाप्त किया जाए एवं अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाए। वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए। जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए तहसीलदार सदर को भूखंड तलाशने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वहलना चौक स्थित रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।
आओ चलें बूथ पर चौपाल करेंः गौरव जैन
मुजफ्फरनगर। गौरव जैन ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में मिशन २०२२ के तहत चुनावी तैयारी हेतु बूथ चौपाल का कार्यक्रम ५ अक्टूबर २०२२ से वह शुरू करेंगे व इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ने का व जागरूकता पैदा करने का प्रयास साथीगण सहित होगा , क्षेत्र के सभी साथीगण से भी अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा ले व सहयोग करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना व अखिलेश यादव जी के मिशन २०२२ के लिये उनके विज़न व समाजवादी सरकार में किये गए कार्या को का प्रचार ही मुख्य उद्देश्य होगा।
भाजपा से हर वर्ग परेशानः दीपक कुमार
मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री दीपक कुमार द्वारा पुरकाजी में इरशाद मलिक के निवास पर बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पद इरशाद मलिक और जिला उपाध्यक्ष पद पर सुखपाल सिंह बेदी के नामों की घोषणा की।
असजद भैसैरहडी को ब्लाक अध्यक्ष बनाया क्या। इस मौके पर डाक्टर मतलूब अली, मुन्ना फरीदी, आजाद, विशाल अहमद, वकील फरीदी, रियाज खान आदि मुख्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। दीपक कुमार ने कहा की सभी लोग भाजपा से अब नाराज हैं और किसान मजदूर छात्र सब लोग कांग्रेस की ओर चल रहे हैं।
भाकियू तोमर ने किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने आज जमकर हंगामा करते हुए तालाबंदी की। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ के साथ भी नोंकझांक के बाद दुर्व्यवहार किया। जिला अस्पताल के कर्मचारियों एवं चिकित्सकों ने इसका विरोध करते हुए जिला अस्पताल का मेन गेट बंद कर दिया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।
आज सुबह जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन तोमर के दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा एवं प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौधरी ने कहा कि हम जिला अस्पताल प्रशासन को १५ दिन का समय देते हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म कर दे नहीं तो १५ दिन बाद सीएमओ ऑफिस पर ताला डाल दिया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएमएस व सीएमओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
न्यायिक जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के सभी फरनटलो द्वारा पिछले दिनों हुई प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं अन्य कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे वापस एवं पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और डीएम को ज्ञापन सौंपा गया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा जी, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पुर्व मंत्री दीपक कुमार जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकील राणा, अरसान बालियान युथ कांग्रेस, साजिद चौधरी छात्र नेता (एनएसयूआई), अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, शहर अध्यक्ष युथ कांग्रेस रजत सिंघल, वीरेंद्र विनोद गुर्जर, अफसाना अंसारी, रिहाना, जिला महासचिव डॉ० मतलूब अली आदि प्रोग्राम में आए सभी वरिष्ठ नेता गण एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और उन साथियों से मैं माफी चाहूंगा जो वहा थे और उनका नाम नहीं लिख पाया क्योंकि जितने नाम मे जनता था वो लिख दिए।
कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिला उधोग एवं प्रोत्साहन केन्द्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निर्भया – एक पहल के तहत जागरूकता अभियान, कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर स्थित सभागार में किया गया।
जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निर्भया – एक पहल के तहत जागरूकता अभियान, कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर डाक विभाग भारत सरकार एवम उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष डाक लिफाफों एवम बुकलेट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को डाक विभाग, उद्योग विभाग, बैंक से आए अधिकारियों द्वारा भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधीर खटीक जिला मंत्री भाजपा मुजफ्फरनगर, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद नगर पालिका, श्रीमती नीरज गौतम संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सीनियर सुप्रिटेंडेंट डाक विभाग मुजफ्फरनगर विजेंद्र, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी आशीष कुमार एवम अनिल शर्मा उपस्थित रहे।
किसानों ने किया प्रदर्शन
मोरना। मोरना सहकारी चीनी मिल्स के गेट पर एकत्रित सैकडो भाकियू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे किसानो ने पूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बकाया गन्ना भुगतान ना होने से क्षुब्ध किसानो नें जिला गन्ना अधिकारी व प्रधान प्रबन्धक को भी धरने के बीच बैठाया। अधिकारियो द्वारा जल्द ही गन्ने का भुगतान कराये जाने के आश्वासन पर किसानो ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान थाना भोपा से पुलिसबल भी मौजूद रहा। किसानो की भ्ीड व वाहना के कारण कुछ देर तक मार्ग अवरूद्ध रहा।
पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान वाहनो को रूकवा कर उनकी तलाशी ली तथा वाहनो के ई-चालान काटे। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग तलाशी से वाहन चालकों मे हडकम्प मचा रहा।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे पुलिस द्वारा नगर के अस्पताल चौराहा,शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, शामली बस स्टैण्ड, फक्करशाह चौक, खालापार,किदवईनगर 40 फुटा रोड,मदीना चौक आदि अनेक स्थानो/चौराहो पर सघन चैकिग तलाशी अभियान चलाया गया। सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली अनिल कप्परवान की मौजूदगी मे पुलिस ने भोपा रोड, द्वारकापुरी मोड, जानसठ बस स्टैण्ड,चौडी गली,पटेल नगर आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। जिसके चलते कई बाईक चालक चैकिंग होती देख गली मौहल्लो से रफूचक्कर होते नजर आए।
’’चित्रकला प्रदर्शनी में एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फाईन आर्ट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन’’
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी स्व0 श्री चितरंजन स्वरूप जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में एस0डी0 इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में एक विशाल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के फाईन आर्ट विभाग के छात्र व छात्राओं के द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों की अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। प्रदर्शनी में भारत वर्ष के अनेक राज्यों के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई जिसमें ललित कला विभाग एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र रही। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार जी ने प्रदर्शनी में पधारे सभी गणमान्य सदस्यों के बीच एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों का नाम विशेष तौर पर लिया, कि जिस प्रकार की शिक्षा एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में विद्यार्थियों को दी जा रही है, वह सही मायने में प्रशंसा करने लायक है एवं विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने हेतु इसी प्रकार की शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है। ललित कला विभाग के 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों प्रदर्शित की जिनमें पायल सैनी, संगीता, रितिका, आर्यन, अनमोल, रिया जलान, अनुराधा, बुशरा, आकाश कुमार, अक्षय शर्मा, पंखुरी गर्ग, रिया, उज्जवल धीमान, युक्ता सैनी व मुक्ता सैनी आदि की कलाकृतियां को जमकर प्रशंसा मिली। ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के साथ-साथ कला गुरू डा0 महावीर सिंह जी का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार के प्रदर्शन कराने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शनी के संयोजक डा0 राजबल सैनी ने एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर ललित कला विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
भाकियू तोमर ने जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा किया और चिकित्सकों का घेराव भी किया। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में फर्जी डॉक्टरी डॉक्टर पैसे के दम पर काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जबरदस्त हंगामा करते हुए जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी व मंडल उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने कहा कि हम जिला अस्पताल प्रशासन को 15 दिन का समय देते हैं, कि वह भ्रष्टाचार को खत्म कर दे नहीं तो 15 दिन बाद सीएमओ ऑफिस पर ताला डाल दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएमएस व सीएमओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राममेहर तोमर फौजी आशीष चौधरी, जमीर अहमद, सुमित पचेंडा, शमशाद नईम, अतुल गोयल, अफसर अली, मोनू धीमान, शौकीन, फारुख, नवाब प्रधान, परमजीत सागर, खुशनसीब, शहजाद मलिक, मोनिस अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुपोषण को लोग समझ नहीं पाते हैं, पोषण के लिए संतुलित आहार जरूरीः सीएमओ
पोषण पर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
मुजफ्फरनगर। कुपोषण ऐसी समस्या है जिसे लोग अभी तक समझ ही नहीं पाए हैं। यह केवल गरीब और सामाजिक तौर पर वंचित वर्ग में ही नहीं होती है। पढ़े लिखे और समृद्ध परिवारों के बच्चे भी कुपोषण का शिकार होते हैं।
यह बातें डॉ. एम.एस फौजदार, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च द्वारा बुधवार को शहर के एक होटल में आयोजित पोषण पर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला के दौरान कहीं। उन्होंने बताया संतुलित आहार से कुपोषण से बचा जा सकता है, लेकिन समुदाय को मालूम ही नहीं है संतुलित और पोषक आहार होता क्या है। उनके अनुसार फास्ट फूड और मोबाइल फोन के कारण बच्चे आहार और धूप से मिलने वाली शक्ति से वंचित हो रहे हैं।
डॉ. फौजदार ने कहा घर का बना खाना, मौसमी फल और सब्जियां स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर होते हैं। उन्होंने कहा कुपोषण से बचाव के लिए सरकारी कई कार्यक्रम चला रही है। इन कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुँचाने में मीडिया अहम कड़ी है और कार्यक्रम का क्रियान्वयन तभी सफल होगा जब लाभार्थी तक उसकी जानकारी पहुंचेगी। डॉ प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा दस्त जैसी बीमारी भी स्वस्थ बच्चों को कुपोषित कर सकती है। इसीलिए स्तनपान और टीकाकरण भी बच्चे के लिए जरूरी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़ ने कहा बचपन सेहत की आधारशिला होती है और बचपन की शुरुआत उसी दिन से हो जाती है जिस दिन मां के गर्भ में बच्चा आता है। इसीलिए शुरुआती 1000 दिन बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं, इनमें मां के गर्भ के 270 दिन और जन्म के बाद के 730 दिन आते हैं। सुपोषण की शुरुआत भी गर्भधारण के साथ ही करनी होती है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह मनाया जाने वाला कार्यक्रम गोदभराई दिवस इस सोच को जन समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास है। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) संतोष शर्मा ने स्तनपान की महत्ता बताई। उन्होंने कहा शिशु को पहले छह माह केवल स्तनपान कराएं। पानी भी न दें। उन्होंने कहा जन्म के समय यदि बच्चे का वजन कम भी हो और उसे छह माह तक केवल स्तनपान ही कराया जाए तो भी छह माह बाद उसका वजन सामान्य हो जाता है। बाजार में बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए तमाम उत्पाद बिक रहे हैं लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि शिशु के लिए मां के दूध के मुकाबले कुछ भी बेहतर नहीं हो सकता। सीडीपीओ राहुल गुप्ता ने पोषण पर जागरूकता के लिए जनभागीदारी और संवाद पर बल दिया। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की प्रभारी डा. आरती नंदवार ने पोषण पुनर्वास केंद्र के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया जनपद में एनआरसी में 15 बिस्तर हैं। यहां 14 दिन तक सैम (तीव्र अतिगंभीर कुपोषित) बच्चों को भर्ती रखकर उनका उपचार किया जाता है।

