Afghanistan- बल्ख प्रांत में विस्फोट, तालिबानी गवर्नर दाउद मुजम्मिल की मौत
Afghanistan के बल्ख प्रांत में एक बड़े धमाके की सूचना मिली है, जिसमें बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाउद मुजम्मिल की मौत हो गयी है. इस खबर की पुष्टि टोलो और एएफपी न्यूज एजेंसियों ने की है.
यह विस्फोट एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ है, आशंका जतायी जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि विस्फोट आत्मघाती हमले द्वारा किया गया है
#BREAKING Taliban governor of Afghan province killed in blast: police pic.twitter.com/w3ZApNIUdZ
— AFP News Agency (@AFP) March 9, 2023
लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबानी गवर्नर की मौत के बाद इलाके में तनाव है और छापेमारी जारी है.
