उत्तर प्रदेश

सपा से जुड़े थे अहमदाबाद ब्लास्ट के तार: Anurag Thakur

BJP ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी (BJP) का दावा है कि “अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाने वाले एक दोषी के पिता, उसके परिवार का संबंध सपा से है.”

रविवार को यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी बीजेपी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने शनिवार को भी कुछ तस्वीरें दिखाते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. रविवार को भी उन्होंने कहा कि सपा की जुबान इसलिए बंद है क्योंकि “आतंकी के पिता के रिश्ते सपा से हैं.” वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पर जवाब दिया है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा- ” अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर सपा से जुड़े हैं. अखिलेश यादव अब तक मौन है… कारण क्या है… आतंकी का अब्बूजान, समाजवादियों का भाईजान, इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान. “

 केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया- “इनके तार सीधे-सीधे सपा से जुड़े है.” उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा- “आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने और आतंकवाद पर चुप्पी का कनेक्शन क्या है.”

इससे पहले शनिवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने दावा किया था “अहमदाबाद हमलों के तार सपा से जुड़े हैं. जिन 49 लोगों को सजा हुई है, उसमें से एक मोहम्मद सैफ सपा नेता शाबाद अहमद का बेटा है. अखिलेश जी की बोलती इस पर बंद क्यों है? तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही सपा सरकार में गुंडे,माफियाओं, आतंकियों को बल मिला.”

वहीं अनुराग ठाकुर के आरोपों पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- “जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बंब धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी. अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे.”

अनुराग ठाकुर द्वारा तस्वीर दिखाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- “अगर सिर्फ फोटो ही पैमाना है, तो किस नेता के साथ पैसे लेकर देश से बाहर भाग रहे उद्योगपतियों की तस्वीरेंहैं? जब मैं लोकसभा सांसद था, एक पाकिस्तानी जनरल जो बाद में राष्ट्रपति बना, वह आया था और मैंने देखा कि भाजपा नेता लगभग उनके पैर छू रहे हैं.”

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19771 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =