अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने डी.ए.वी. कॉलेज व एस.डी. डिग्री कॉलेज में चली आ रही समस्याओ के विरोध में कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री सागर सिरोही ने कहा कि व्यवसाय तथा औद्योगिक गतिविधियां ठप्प होने के चलते आमदनी के साधन लगभग समाप्त हो गए हैं ऐसे में आमदनी ना होने के चलते ज्यादातर छात्रों के अभिभावक कृषि, उद्योग, व्यवसाय से सम्बन्धित हैं
अत आर्थिक गतिविधियों की शिथिलता के चलते स्व वित्त विभाग में पढ़ने वाले छात्रों की फीस जमा करने में छूट दी जाए। या माफ की जाए जो भी यथासंभव हो शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करे
छात्रों को फीस हेतु व्यतिगत मेसेज भेज कर दबाव ना बनावे।
इस दौरान मुख्य रूप से दीपांकर गौतम, प्रियांश तोमर, उत्तम शर्मा, अरिहंत त्यागी, मोहित चंद्रा, कृत्यांस तोमर, हरिओम गुप्ता, अमित बालियान, विपिन कुमार, उदित त्यागी, रवि शर्मा, मयंक बालियान, सूर्य प्रताप उपस्थित रहे।
