वांछित चल रहे दो डकैत आमीन व सुमित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस को मिली बड़ी सफलता. डकैती में वांछित चल रहे दो डकैतों को किया गिरफ्तार।तितावी थाना प्रभारी कपिल देव का बदमाशों व लुटेरों पर शिकंजा जारी है।
लालूखेड़ी फौजी ढाबे पर ७ महीने पहले हुई लूट/डकैती के दो डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।डकैतों के पास से लूट में प्रयोग हुई इको कार भी बरामद हुई।
डकैत आमीन पुत्र नजरू निवासी बीबीपुर थाना व जिला नूह हरियाणा, सुमित पुत्र तुलसी उर्फ जुतल निवासी किशोरपुर थाना गदपुरी जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देर रात तितावी पुलिस ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों डकैतों को जिला नूह हरियाणा के चौराहे से किया गिरफ्तार।
