Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

16 मार्च से श्री अग्रभागवत कथा का शुभारंभ होगा- सत्यप्रकाश रेशू

मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट की और से मुजफ्फरनगर मे पहली बार श्री अग्रभागवत कथा का शुभारंभ होगा। आगरा से पधारे कथा व्यास परम पूज्य आचार्य विष्णुदास शास्त्री के सानिध्य मे 16 मार्च दिन सोमवार से भव्य कलश यात्रा, व धार्मिक अनुष्ठानो के बीच कथा का विधिवत शुभारम्भ होगा।

महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद सिंघल व सत्यप्रकाश रेशू ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। एटूजैड कालोनी रोड स्थित नव निर्मित महाराजा अग्रसैन स्मारक ट्रस्ट सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विनोद सिंघल व सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि 16 मार्च को भव्य कलश यात्रा एवं बैण्ड बाजे के साथ ए टू जेड स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन स्थित पंडाल पहुंचेगी।

जिसमे मुख्य यजमान,उप यजमान,विशिष्ट यजमान एवं सैकडो की संख्या मे श्रीमधावान महिलाएं एंव पुरूष महाराजा अग्रसेन की गौरव गाथा के साथ भजन कीर्तन करते हुए भाग लेंगे।

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और कथा संयोजक समितिन ने बताया कि यह सात दिवसीय संगीतमयी श्री अग्रभागवत कथा 16 मार्च से 21 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। शनिवार 21 माच्र को शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन होगा। दीप प्रज्जलवन मे महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द सरस्वती जी एवं मंत्री कपिलदेव अग्रवाल े आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

कथा मे महाराजा अग्रसेन महात्म्य, देवलोक चर्चा, अग्रसेन जी का जन्म,महाभारत प्रसंग, भगवान श्री कृष्ण द्वारा समत्व का उपदेश, गुरू गर्गाचार्य जी से भेंट, माता महालक्ष्मी द्वारा कुलदेवी बनने का वरदान,नागकन्या माधवी से भेंट आदि अनेक वृतान्त कथा द्वारा सुनाये जाएंगे। उन्होने बताया कि कथा का समापन 22 मार्च को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा।

तत्पश्चात नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश,निधिश प्रकाश, पवन कुमार गर्ग, मुकेश गोयल,उद्यमी राकेश बिन्दल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम मे अनेक महिला पुरूष सम्मलित होंगे। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

प्रेसवार्ता मे संस्था के पदाधिकारियो मे विनोद सिंघल, सत्यप्रकाश रेशू, संजय गुप्ता, तेजराज गुप्ता, पुरूषोत्तम सिंघल,अजय अग्रवाल सीए, प्रदीप गोयल, मित्रसेन अग्रवल आदि भंवन के पदाधिकारी व ट्रस्टी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + one =