अलग अलग स्थानां से कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानां से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर उ0नि0 ओमप्रकाश द्वारा वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र मांगेराम, छोटू उर्फ निखिल पुत्र माटू उर्फ अमृतपाल नि0 ग्राम भैंसी थाना खतौली मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया ।
वहीं थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त इस्तकार पुत्र नूरहसन, साहिल उर्फ साहिद पुत्र युसुफ नि0गण ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर मु0नगर को पुरबालियान बस अडडे से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना जानसठ पर उ0नि0 ओमकारनाथ पाण्डेय द्वारा वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र ब्रहमचारी, जगदीप पुत्र ब्रहमचारी नि0गण ग्राम पिमौडा थाना जानसठ मु0नगर को पिमौडा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया । वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 धीरज सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त साबिर पुत्र चुन्नू नि0 बरकता रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर को दयानन्द चौक से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 महेन्द्र त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्त शोएब पुत्र इन्कलाब नि0 ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम किनौनी गेट से गिरफ्तार किया।
वहीं थाना रतनपुरी पर उ0नि0 ललित कुमार द्वारा पोक्सो अधि में वांछित अभियुक्त मोईन पुत्र सत्तार, खुर्शीद पुत्र हसीमुददीन, आरिफ पुत्र इलियास, तासिम पुत्र हकीमुददीन, इन्तजार पुत्र आसाक, जाकिर पुत्र अलीशेर, आरिफ पुत्र अख्तर , वाजिद पुत्र इस्लाम नि0गण ग्राम चन्दसीना थाना रतनपुरी मु0नगर को ग्राम चन्दसीना से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना तितावी पर उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र प्रेम सिंह, बाबू पुत्र छब्बर नि0गण नूनाखेडा थाना तितावी मु0नगर को धौलरा बस अडडे से गिरफ्तार किया।

