अरूण की प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या
मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग मे हुई थी गांव सरधन निवासी अरूण की हत्या। खतौली कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रान्च टीम ने हत्यारोपी व उसकी एक अन्य महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया।
खतौली थाना क्षेत्र के मण्डी के पीछे ईख के खेत मे विगत 26 दिसम्बर 2018 को अरूण नामक व्यक्ति का शव पडा देख कस्बावासियो मे सनसनी फैल गई थी। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ अज्ञात मे हत्या का मुकमदा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए भागदौड शुरू की। एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते खतौली कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रान्च टीम मामले की खुलासे मे जुट गए।
कचहरी स्थित एसपी सिटी ऑफिस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिह ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि गत 26 दिसम्बर को खतौली मन्डी के पीछे ईख के खेत मे अरूण पुत्र ब्रजलाल निवासी ग्राम सरधन थाना खतौली का शव बरामद हुआ था। खतौली इंस्पैक्टर सर्वेश सिह व क्राईम ब्रान्च प्रभारी संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त मामले मे भागदौड कर इस घटना का अनावतरण करते हुए हत्यारोपी आशीष पुत्र कृष्णपाल निवासी सरधना व श्रीमति ललिता पत्नि निरंकार निवासी सौहजनी तगान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि ललिता का मृतक अरूण से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके अलावा उसका आशीष से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि ललिता की शादी हो जाने के बावजूद अरूण उसके पास फोन करके उसे बार-बार परेशान करता था। तथा प्रेम प्रसंग मे अवैध सम्बन्धो के लिए दबाव बना रहा था। जिससे आजिज होकर श्रीमति ललिता पत्नि निंरकार निवासी सोहजनी तगान ने अपने नन्दोई कमल निवासी महलका व हाल निवासी चन्डीगढ तिा अपने प्रेमी आशीष की मदद से योजना के तहत अरूण को बहाने से मण्डी के पीछे ईख के खेत मे ले जाकर मारपीट कर व गले मे कमल की कपडे की बेल्ट से फंदा लगाकर गला घोटकर अरूण की हत्या कर डाली। पुंलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष व ललिता से की गई पूछताछ व उनकी निशानदेही पर घटना के समय शराब पीने के बाद डाले गए शराब की खाली बोतल, रेपर, नमकीन के रेपर, नमकीन के रेपर,नमकीन के रेपर, पानी की खाली बोतल,दिलबाग गुटके का रेपर चार प्लास्टिक के खाली गिलास बरामद किए। अभियुक्तो ने स्वीकार किया की उन्होने सोची समझी साजिश के तहत अरूण को ईख के खेत मे बुलाकर तथा उसके शराब पिलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर डाली।
