खबरें अब तक...

समाचार

नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में श्री जितेन्द्र कुमार संगल की प्रथम पुण्य स्मृति में जितेन्द्र ट्रेडर्स, कोर्ट रोड, मुजफ्फरनगर द्वारा निरूशुल्क नेत्र जाँच एवम् ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल विधायक, मुजफ्फरनगर व विशिष्ट अतिथि डॉ० ईश्वर चंद्रा, बाल रोग विशेषज्ञ, मुजफ्फरनगर, प्रेजीडेंट श्री मिलिन्द अग्रवाल, ज्वाइंट प्रेजीडेंट महेश चंद्र गर्ग, मैनेजर विनोद संगल, ज्वाइंट मैनेजर डॉ० अशोक कुमार, ट्रेजरार नवीन कुमार, श्रीमती उषा संगल, आशा संगल, विनीत संगल, शिशिर संगल, डा० मोहित गुप्ता, रामकुमार तायल, राजकुमार नरूला, अरुण खंडेलवाल, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, श्रीमती सुतोपा बोस, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, भारत विकास परिषद, रोटरी चौम्बर, ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ दृ साथ श्री जितेन्द्र कुमार संगल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी के जीवन चरित्र एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भी उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री प्रमोद मित्तल (उद्योग व्यापारी सुरक्षा मंच), भागवंती सरस्वती इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर के प्रबन्धक श्री अरुण खंडेलवाल, श्री राज कुमार नरूला, दिनेश मोहन (एडवोकेट), विजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य (दीप चंद ग्रेन चौम्बर इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर), वरदान हॉस्पिटल के वाइस प्रेजीडेंट रामकुमार तायल, श्रीमती साधना (शान्ति मदन हॉस्पिटल), डा० एस० एन० चौहान (एस० डी० इंजीनियरिंग, मुज़फ्फरनगर के डायरेक्टर), श्री मूलचंद, श्री कुंज बिहारी लाल, श्री अंकुर गर्ग के द्वारा श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी की प्रथम पुण्य स्मृति पर सभी ने उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किये। प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज के उत्थान के लिए इस धर्मार्थ निरूशुल्क नेत्र जाँच एवम् ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी का भी सपना रहा था। इस शिविर में वरदान हॉस्पिटल, प्रेमपुरी, मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी डॉ० मोहित गुप्ता एम० बी० बी० एस०, एम० एस० नेत्र विशेषज्ञ व उनकी टीम के द्वारा २०८ लोगो के नेत्रों की जाँच की गयी और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ प्रदान की गयी और इसके साथ ही २८ मरीजो को नेत्रों का ऑपरेशन करने के लिए पंजीकृत किया गया। जिनकी जाँच, लैंस, ऑपरेशन, कैंप से अस्पताल तक जाना व वापस छोड़ने तक की व्यवस्था सभी पूर्णतरू निरूशुल्क होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रेन चौम्बर परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। शान्ति पाठ के द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। सभा का संचालन आजाद वीर (प्रधानाचार्य, ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल) के द्वारा किया गया।

रात्रि को भ्रमण कर होगा कम्बल वितरणः जिलाधिकारी
अलाव, रैन बसेरा, शेल्टर होम में मूल-भूत सुविधाओ का होगा सत्यापन
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि अत्यधिक ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत रैन बसेरा, अलाव, व्यवस्था के सत्यापन एवं कम्बल वितरण हेतु विषेष अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बतया कि प्रथम चरण 4 जनवरी की रात्रि में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेषक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेषन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सदर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा रात्रि भ्रमण में निराश्रित एवं असहाय पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण एवं जलाये जा रहे अलाव, रैन बसेरा, शेल्टर होम में मूल-भूत सुविधाओ का सत्यापन करेगे तथा आवष्यकतानुसार व्यवस्था को सुदृढ करेगे। उन्होने निर्देष दिये कि 4 जनवरी की रात्रि 8 बजे तहसील मुख्यालयों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा भी रात्रि भ्रमण में निराश्रित एवं असहाय पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण एवं जलाये जा रहे अलाव, रैन बसेरा, शेल्टर होम में मूल-भूत सुविधाओ का सत्यापन करेगे तथा आवष्यकतानुसार व्यवस्था को सुदृढ करेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी को जिला मुख्यालय नवीन मण्डी परिसर पर मा0 सांसदगण, मा0 मंत्रीगण, मा0 विधायकगण की उपस्थिति में पात्र लोगो को कम्बल वितरण किया जायेगा। तहसीलदार सदर द्वारा तहसील सदर के 100 पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर 5 जनवरी के पूर्व अपर जिलाधिकारी/आपदा लिपिक को उपलब्ध करायेगे एवं लाभार्थियों को उक्त के सम्बन्ध मं अपने स्तर से सूचित भी करेगे। अपर जिलाधिकारी/आपदा लिपिक द्वारा अपनी देख-रेख में 5 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर कम्बल का वितरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण 7 जनवरी की रात्रि में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेषक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेषन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सदर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा रात्रि भ्रमण में निराश्रित एवं असहाय पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण एवं जलाये जा रहे अलाव, रैन बसेरा, शेल्टर होम में मूल-भूत सुविधाओ का सत्यापन करेगे तथा आवष्यकतानुसार व्यवस्था को सुदृढ करेगे। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि 8 जनवरी से 10 जनवरी तक उपरोक्त सभी अधिकारियों द्वारा रात्रि में भ्रमण कर छूटे हुए पात्र लोगो को मौके पर यथा रेलवे स्टेषन, बस स्टेषन, एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कम्बल वितरण का कार्य कराया जाये।

शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार2 2 |
तितावी/मुज़फ्फरनगर। तितावी थानाध्यक्ष सुबे सिंह यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर व जसोई चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह एसएसपी श्री सुधीर कुमार को एक से बढ़कर एक गुड वर्क देने में लगे हुए हैं कल ही सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने जंगल में चलती तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था देर रात्रि सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के साथ लालू खेड़ी चौराहे से बोलेरो कार में ले जाते हुए हरियाणा मार्का की ३५ बोतल शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया अभियुक्तक विनोद कुमार निवासी गढ़ वाली खेड़ा जुलाना जींद हरियाणा का है।

अरूण की प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या4 2 |
मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग मे हुई थी गांव सरधन निवासी अरूण की हत्या। खतौली कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रान्च टीम ने हत्यारोपी व उसकी एक अन्य महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया।
खतौली थाना क्षेत्र के मण्डी के पीछे ईख के खेत मे विगत 26 दिसम्बर 2018 को अरूण नामक व्यक्ति का शव पडा देख कस्बावासियो मे सनसनी फैल गई थी। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ अज्ञात मे हत्या का मुकमदा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए भागदौड शुरू की। एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते खतौली कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रान्च टीम मामले की खुलासे मे जुट गए।
कचहरी स्थित एसपी सिटी ऑफिस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिह ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि गत 26 दिसम्बर को खतौली मन्डी के पीछे ईख के खेत मे अरूण पुत्र ब्रजलाल निवासी ग्राम सरधन थाना खतौली का शव बरामद हुआ था। खतौली इंस्पैक्टर सर्वेश सिह व क्राईम ब्रान्च प्रभारी संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त मामले मे भागदौड कर इस घटना का अनावतरण करते हुए हत्यारोपी आशीष पुत्र कृष्णपाल निवासी सरधना व श्रीमति ललिता पत्नि निरंकार निवासी सौहजनी तगान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि ललिता का मृतक अरूण से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके अलावा उसका आशीष से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि ललिता की शादी हो जाने के बावजूद अरूण उसके पास फोन करके उसे बार-बार परेशान करता था। तथा प्रेम प्रसंग मे अवैध सम्बन्धो के लिए दबाव बना रहा था। जिससे आजिज होकर श्रीमति ललिता पत्नि निंरकार निवासी सोहजनी तगान ने अपने नन्दोई कमल निवासी महलका व हाल निवासी चन्डीगढ तिा अपने प्रेमी आशीष की मदद से योजना के तहत अरूण को बहाने से मण्डी के पीछे ईख के खेत मे ले जाकर मारपीट कर व गले मे कमल की कपडे की बेल्ट से फंदा लगाकर गला घोटकर अरूण की हत्या कर डाली। पुंलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष व ललिता से की गई पूछताछ व उनकी निशानदेही पर घटना के समय शराब पीने के बाद डाले गए शराब की खाली बोतल, रेपर, नमकीन के रेपर, नमकीन के रेपर,नमकीन के रेपर, पानी की खाली बोतल,दिलबाग गुटके का रेपर चार प्लास्टिक के खाली गिलास बरामद किए। अभियुक्तो ने स्वीकार किया की उन्होने सोची समझी साजिश के तहत अरूण को ईख के खेत मे बुलाकर तथा उसके शराब पिलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर डाली।
एसपी सिटी ओमवीर सिह ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम मे खतौली इंस्पैक्टर सर्वेश सिह, क्राईक ब्रान्च इंस्पैक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार, सब इंस्पैक्टर सुनील शर्मा, सब इंस्पैक्टर कृष्णपाल सिह, का.अमित कुमार,का.मनीष हूण,महिला का.रोहिणी शामिल रहे।

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों की जमींन की कराई पैमाइश’
मुज़फ्फरनगर /मंसूरपुर। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों के लिए जहां जिला प्रशासनिक अधिकारी जमींन तलाश रहे है वहीं थाना मंसूरपुर क्षेत्र के हाईवे ५८ से मिलती हुई जड़ोदा में स्थित ग्राम समाज की भूमि की आज प्रशासनिक अधिकारीयों की मौजूदगी तहसील कर्मियों ने पैमाइश की है’। मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ोदा में हाइवे के पास ग्राम समाज की जमीन की आज ऐ डी एम प्रशासन की मौजूदगी तहसील कर्मियों ने पैमाइश की । जिसमे ऐ डी एम ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान बनने है जिसके लिए जमीन तलाशी जा रही है आज यहां जड़ोदा की सरकारी जमींन की पैमाइश कराई जा रही है जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत २०० मकान बनाए जायेंगे।।

नववर्ष का उत्साह पूर्वक स्वागत
मुजफ्फरनगर। पी. आर. पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच, गांधी कॉलोनी व पचेंडा रोड ब्रांच, मुजफ्फरनगर में नव वर्ष के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कक्षा नर्सरी से कक्षा १ के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के शैक्षिक खेल खेलकर नव वर्ष का स्वागत किया। कक्षा २ से कक्षा ५ के विद्यार्थियों ने कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए । तत्पश्चात सभी व्यंजनों को मिल बांट कर खाया और नववर्ष का स्वागत किया। कक्षा ६ से कक्षा १२ के विद्यार्थियों ने च्च्न्यू ईयर ,न्यू रिवॉल्यूशनज्ज् पर आधारित पोस्टर तैयार किए । विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक सिघंल जी ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की तथा सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा कहा अंत का जश्न मनाओ क्योंकि वे नयी शुरुआत के ठीक पहले होते हैं। गांधी कॉलोनी ब्रांच विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना सिंघल जी ने विद्यार्थियों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और कहा एक और नया अध्याय शुरू करें और याद रखें कि वर्ष समाप्त होने पर अध्याय के प्रत्येक पृष्ठ को याद रखने के लिए आपके पास ३६५ दिन हैं। पचेंडा रोड ब्रांच विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल जी ने विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा हर दिन फिर से शुरू करने का मौका है, कल की असफलताओं पर ध्यान केंद्रित न करें, सकारात्मक विचारों और उम्मीदों के साथ आज शुरू करें ।

बच्चो ने धूमधाम से मनाया नववर्ष
चरथावल। -श्रृंगार वाटिका स्थित रेनबो एकेडमी में नववर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने जमकर मौज मस्ती करते हुए डांस किया स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाचार्या ने आगामी दिनों ने सफलता की कामना की। चरथावल रोहाना बस स्टैंड स्थित श्रृंगार वाटिका के रेनबो एकेडमी में नव वर्ष २०१९ के शुभारंभ पर बच्चों ने जमकर मौज मस्ती करते हुए नव वर्ष मनाया और आपस में एक दूसरे को मुबारकबाद दी बच्चो ने नव वर्ष के गीतों पर जमकर डांस किया प्रधानाचार्य शालिनी अरोड़ा व प्रबंधक अभिषेक बंसल ले बच्चों को नव वर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आए तथा सभी बच्चे सफलता अर्जित कर देश व अपने स्कूल का नाम रोशन करें इस मौके पर गुंजन,वंश,दक्ष,समीर,आरिज,सागर, कृष्णा, महिमा, कैफ, प्रणव ,अंशिका, वेदांशी,प्रबंधक अभिषेक बंसल प्रधानाचार्य शालिनी अरोरा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा

सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन स्वयंसेवकों की सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोहारी प्रस्तुतियों के बीच हो गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश नमामि गंगे के सह-संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि छात्रों को बुजुर्गा, माता-पिता व गुरुजनों का आदर करना चाहिए। शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक धर्मपाल ङ्क्षसह राठी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई-लिखाई के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों टीकाकरण, पल्स पोलियो, मतदान, पौधरोपण, अल्पबचत व जनसंख्या नियंत्रण आदि की जागरूकता में भूमिका निभानी चाहिए। इससे पूर्व छात्र विराट चौधरी, शुभम, आयुष, दीपक, अतुल, नीरज व राजन शर्मा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, कविता व चुटकुले आदि प्रस्तुत किए। शिविर को प्रधानाचार्य राकेश कुमार, सेवानिवृत्त एबीएसए सुरेंद्र राठी, डॉ. ब्रह्मपाल, एनसीसी कैप्टन रमन ङ्क्षसह, शिक्षक नेपाल सिह, ओमपाल सिह व नरेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी संजीव राठी ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में रवींद्र सिह, मानपाल, अनीश कुमार, श्रीपाल, सुचित्रा, मंजू देवी, महेश कुमार व कुश चौधरी आदि मौजूद रहे।

स्ट्रीट लाईटों का किया लोकार्पण9 |
मुजफ्फरनगर। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने भोपा रोड पर स्ट्रीट लाईटों का लोकार्पण किया। इस दौरान पार्टी नेताओं के अलावा कई गणमान्य लोग तथा व्यापारी नेता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है नई मन्डी क्षेत्र के भोपा रोड पर द्वारकापुरी मोड से ट्रान्सपोर्ट नगर तक स्ट्रीट लाईट लगवाई गई हैं। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल के प्रयास से भोपा रोड पर स्ट्रीट लाईटे लगवाई गई हैं। जिसके चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज भोपा रोड स्थित श्रीराम स्वीटस के समीप विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने स्ट्रीट लाईटो का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ नई मन्डी मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा, नई मन्डी भाजपा मण्डल मन्त्री विशाल गर्ग, सभासद विपुल भटनागर, रोशनी पांचाल, अनिल नामदेव, नवतीत गुप्ता, मनोज वर्मा, विवेक चुघ, मौ.सलीम,बशेश्वर दयाल,प्रशांत कूकडा, पवन अरोरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाइक सवार हादसे में घायल
भोपा। महेन्द्रा पिकप की चपेट मे आकर बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मोरना निवासी धीरज पुत्र अजब सिह थाना क्षेत्र के गांव अथाई के समीप महेन्द्रा पिकअप की चपेट मे आकर घायल हो गया। वही ंदूसरी और इस सडक हादसे के बाद आरोपी गाडी चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बूलैन्स 108 की मदद से तुरन्त ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया।

क्रिकेट विवाद में हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। क्रिकेट मैच खेलते वक्त कुछ युवको मे आपसी मारपीट हो गई। युवको के बीच हुई मारपीट व हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कूकडा नवीन मण्डी मे क्रिकेट खेलते वक्त आपस मे झगडे कुछ युवको को पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। पुलिस पकडे गए आरोपियो से पूछताछ मे जुट गई। इस दौरान अनेक व्यापारी भी मौके पर एकत्रित हो गए तथा युवको के आपसी झगडे से व्यापारियो मे हडकम्प मचा रहा।

महिला थाने के बाहर पड़ा मिला युवक, हालत गंभीर
मुजफ्फर नगर। महिला थाने के बाहर बुलंदशहर निवासी एक युवक सड़क पर पड़ा मिला है। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवक ने सल्फास का सेवन किया है। उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। महिला थाने के बाहर एक युवक बदहवास हालत में पड़ा मिला है। महिला थाना प्रभारी उसे अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आई है। युवक ने सल्फास का सेवन किया है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रेफर कर दिया गया। वह बुलंदशहर का रहने वाला नरेंद्र बताया गया है। महिला थाने के बाहर कैसे पहुंचा अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी कोई जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं ।युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। युवक को जिला अस्पताल आने के बाद सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा है कि अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है उसके परिजनों संपर्क किया जा रहा है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =