Muzaffarnagar PNB बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास, हड़कंप मचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अज्ञात बदमाशों ने रात्रि के समय थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चार बदमाश बाथरूम की खिड़की तोड़कर बैंक में घुसकर नकदी चुराने की कोशिश करते रहे
लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए तो एक मोनीटर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार मधय रात्रि को थानाक्षेत्र सिविल लाईन के अन्तर्गत मेरठ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चार अज्ञात चोरों के द्वारा बैंक की खिड़की को तोडकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी का प्रयास किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने फिंगर प्रिंट व अन्य सबूत इकट्ठा किए। घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में सहायक पुलिस सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि रात्रि लगभग ढाई बजे चार चोर बैंक के बाथरूम की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और नकदी चोरी का प्रयास किया
लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिली, तो चोरों ने एक मोनीटर चोरी किया और फरार हो गए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।