कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए अधिकारी गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। गांवों में बनाई गई निगरानी समिति को अलर्ट रहने के साथ गांव की जरूरत से भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। गांव में संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारी के रोगियों को घर पर ही उपचार मिलेगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ई-रिक्शा मोबाइल टीम का सहयोग किया जाए। ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने गांवों में सैनेटाइजेशन, फागिग और सफाई की जिम्मेदारी उठाएं।
एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी पवन कुमार विश्वकर्मा ने अंतवाड़ा, बोपाड़ा के साथ कई गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने गांवों में बनी निगरानी समिति के साथ स्वास्थ्य सेवाओं, समस्याओं पर मंथन किया। गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराई जाए।
इसके लिए गांवो में ई-रिक्शा मोबाइल टीम लगाई गई है। आशा कार्यकत्रियां घर-घर जाकर जानकारी जुटाने में लगी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव भी अपने क्षेत्रों के गांवों पर नजर रखें। औचक निरीक्षण करें और आइसोलेशन रूम की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।
अंतवाड़ा के ग्राम पंचायत सचिव विजय शेखर से एसडीएम ने सैनेटाइजेशन, फागिग और साफ-सफाई की जानकारी ली। उन्हें रोजाना गांवों में पहुंचकर निगरानी समिति, आइसोलेशन रूम की जरुरतों को पूरा कराने के निर्देश दिए।
सामूहिक पहल के बाद ही महामारी को गांवों में बढ़ने से रोका जा सकता है। ग्राम पंचायत सचिव विजय शेखर ने बताया कि उनके क्षेत्र के सभी गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में आइसोलेशन रूम बन गए हैं। सफाई कर्मचारियों को लगाकर कार्य कराए जा रहे हैं। कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं रहने दिया जाएगा।

