उत्तर प्रदेश

योगी का जन्मोत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा विश्व हिन्दू महासंघ

विश्व हिन्दू महासंघ उ•प्र•के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष  भिकारी प्रजापति के निर्देशन में
विश्व हिंदू महासंघ कोविड नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष , गोरक्ष पीठाधीश्वर  योगी आदित्यनाथ  का जन्म उत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में 4 जून से 10 जून 2021 तक साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाएगा ।

 महाराज  का जन्म ग्राम पंचूर, जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड की देव भूमि पर 5 जून सन 1972 को हुआ है. गृहस्थ आश्रम की मां का नाम सावित्री देवी एवं पिता का आनंद सिंह बिष्ट है ।

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक 15 मई को सायंकाल 4-00 बजे प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्म उत्सव 4 जून से 10 जून 2021 तक साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। कार्यकर्ता साथी कार्यक्रम को अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।

साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है –

* 4 जून ,दिन शुक्रवार। पूज्य महाराज जी के जीवन के 49 वर्ष पूर्ण होने पर सोशल साइट्स पर बधाइयां दी जाएंगी ।

* 5 जून को पूज्य महाराज जी 50 वें वर्ष में प्रवेश करेंगे , इस दिन 50 दीप जलाकर दीपोत्सव के माध्यम से महाराज जी को शुभकामनाएं दी जाएंगी । इस अवसर पर आम , नीम ,पीपल, तुलसी इत्यादि के वृक्ष लगाए जाएंगे ।

घर पर भगवा ध्वज लहराया जाएगा तथा सायंकाल 7:00 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम होगा । भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव व आल्हा सम्राट श्री फौजदार सिंह अपने गीत प्रस्तुत करेंगे ।

*6 जून , रविवार । दिव्यांगजन , दीन दुखियों की मदद , साधु संतों की सेवा , मठ मंदिरों की सफाई , योगाभ्यास, अपने घर ,गली ,मोहल्ले को सैनिटाइज करना तथा मास्क इत्यादि का वितरण।

*7 जून , सोमवार।पूज्य महाराज जी के सांसारिक व्याधि से मुक्ति तथा आध्यात्मिक शक्ति की वृद्धि हेतु मंदिरों में रुद्राभिषेक व ओम नमः शिवाय का जाप।

*8 जून, मंगलवार।गोसेवा , गौ संवर्धन तथा हनुमान चालीसा का पाठ ।

*9 जून , बुधवार ।वेबीनार- हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है। मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप राव ।
*10 जून, बृहस्पतिवार। विश्वकल्याण व पर्यावरण की शुद्धि हेतु घर घर यज्ञ, हवन इत्यादि । संत सम्मान।

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मोत्सव पर आमतौर पर संत सम्मान का कार्यक्रम करेगी। इसके अतिरिक्त एक विशेष कार्यक्रम भी करेगी ।

महासंघ देश के किसी एक संत को सम्मानित करेगा । इस नाम को प्रदेश की कार्यकारिणी तय करेगी ।इस सम्मान में महासंघ की ओर से संत जी को अंग वस्त्र , योग से संबंधित पुस्तकें , भगवान गुरु गोरखनाथ का चित्र, 11111 रुपए नकद के साथ सम्मान पत्र दिया जाएगा । संत सम्मान के साथ ही पूज्य महाराज जी के जन्मोत्सव पर आधारित हिंदू स्वाभिमान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी व सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष आनंद टंडन पप्पनजी ने किया ।वर्चुअल बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केशरी ,अरुण सिंह साधू , प्रदेश मंत्री डा. इंद्रदेव सिंह, देवेंद्र सिंह तोमर ,विष्णु कांत चौबे, अमरसिंह गंगवार ,प्रमोद त्यागी, संभाग प्रभारी गण ओमप्रकाश सिंह ,संजयगुप्त , चंद्र प्रकाश गुप्ता , राकेश सिंह, मंडल प्रभारी गण अजय कुमार शुक्ल, उमेश हिंदू ,पवनजैन शिवा जी , राम प्रसाद यादव, शिवविलास शर्मा , शरद प्रजापति ,शरद परमार, विनोद सक्सेना ,धर्माचार्य प्रमुख श्री महंत डा. हरिओम पाठक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव ,श्री फौजदार सिंह ,मातृशक्ति प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र ,मंत्री आंशी हिंदू ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रुद्रकुमार पाठक ,गोरक्षा से आलोक चौधरी, सोशल साइट से विशाल सिंह , सौरभ शुक्ल, कामेश आर्य ,नरेंद्र पुंडीर ,उमेश कुमार ओझा इत्यादि प्रदेश कार्यकारिणी सहित कुल 83 लोग उपस्थित रहे ।

प्रदेश मंत्री  ने सभी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि विश्व हिन्दू सम्राट परम पूज्य योगी के जन्म दिवस पर प्रत्येक 50 घरो पर भगवा फहरा कर पूरे देश को भगवामय कर दे।जो योगी जी को जन्मदिन का सब से अच्छा उपहार होगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =