Baghpat News: मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गोकश बदमाश गिरफ्तार
Baghpat News: खेकड़ा थाना पुलिस ने 25 हज़ार रुपये के इनामी व एक शातिर किस्म के गोकश को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया बदमाश ग़ाज़ियाबाद जनपद (Ghaziabad) का रहने वाला है जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट भी जारी है। देर रात्रि हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को फिलहाल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
थाना खेकड़ा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 25000/रुपये का इनामी एक शातिर गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल
अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक तमंचा मय खोखा/जिंदा कारतूस ,एक मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद के संबंध में क्षेत्राधिकारी खेकड़ा द्वारा दी गई वीडियो बाइट। pic.twitter.com/zZ1tDsO3GT— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 5, 2021
बता दें कि मामला शनिवार की देर रात्रि का है, जब खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव जाने वाले रास्ते पर खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को आता देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया।
जैसे ही वहां मौजूद खेकड़ा थाना इंस्पेक्टर नोवेन्द्र सिंह सिरोही व स्वाट टीम प्रभारी संजीव ने उसे रोकने का प्रयास किया तो गोकश ने पुलिस को देखते ही उनपर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने का प्रयास किया। जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस की गोली लगने से गोकश घायल हो गया। घायल गोकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम चांद पुत्र मेहरइलाही बताया गया है।
