Baghpat: पैसों के विवाद में नौकर निकला फैक्ट्री मालिक का हत्यारा
Baghpat: फैक्ट्री मालिक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि फैक्ट्री मालिक की हत्या उनके ही नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिल कर की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड को बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक पैसों के लेन-देन के विवाद में आरोपी नौकर ने फैक्ट्री मालिक की हत्या की पटकथा रची थी. तफ्तीश में पाया गया कि नौकर ने फैक्ट्री मालिक से दो लाख रुपया ब्याज पर लिया था. लोन के एवज में फैक्ट्री मालिक उसके वेतन से पैसे काट रहा था. इससे परेशान हो कर उसने अपने साथी के साथ मिल कर फैक्ट्री मालिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
Baghpat के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हत्या का खुलासा किया और इसकी विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि हत्यारोपी विकास काफी समय से फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. उसने फैक्ट्री मालिक से दो लाख रुपये ब्याज पर उधार लिये थे. मालिक उसके वेतन से कर्ज की रकम का ब्याज के रूप में काट लेता था.
जब विकास फैक्ट्री मालिक से पैसे मांगता था तो वो उसे नहीं देता था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसमें नौकर ने अपने साथी के साथ मिल कर लोहे की रॉड से पीट कर उनकी हत्या कर दी.एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.

