वैश्विक

Nigeria: नाव के पलटने से 103 लोगों की मौत, 100 लोगों को अभी तक बचाया गया

उत्तरी Nigeria में एक नौका के पलटने से बच्चों सहित कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि नौका क्वारा राज्य के पटेगी जिले में नाइजर नदी में सोमवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई.

अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और स्थानीय लोग तथा पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि 100 लोगों को अभी तक बचाया गया है. लापता लोगों के खोजबीन के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

स्थानीय प्रमुख अब्दुल गाना लुकपाडा ने कहा, ‘‘ नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. उसमें करीब 300 लोग सवार थे. नौका पानी के अंदर एक बड़े लट्ठे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई.’’ क्वारा के गवर्नर अब्दुलरहमान अब्दुलराज़क के कार्यालय ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one − one =