बाराबंकी: बाल अपचारी के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 06 अदद कछुआ किया गया बरामद
जनपद बाराबंकी।थाना मसौली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक बाल अपचारी के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 06 अदद कछुआ किया गया बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अभिसूचना विकसित करते हुए प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेन्द्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में थाना मसौली व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जहांगीराबाद- शहावपुर रोड पर राजकीय इण्टर कालेज के पास से एक बाल अपचारी के कब्जे से 06 अदद कछुआ (इण्डियन फलैप सेल टरटिल सिडियुल प्रजाति के) व एक अदद सूजा बरामद किया गया ।
मौके से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो बताया कि उसे इस काम हेतु 500 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी मिलती है।
भागे हुए व्यक्ति द्वारा अपने कुछ जानने वालों को इस दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को मंहगे दामों पर ले जाके बेचा जाता है। इस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 302/2020 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया है।
बरामदगीः-
1. 06 अदद कछुआ
2. एक अदद सूजा
