फिल्मी चक्कर

Bigg Boss OTT: खून के आंसू रुलाऊंगी, पॉटी भी करेंगे तो…उर्फी की धमकी

कंटेस्टेंट Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से एलिमिनेट हो गई हैं. इस एलिमिनेशन के बाद उर्फी जावेद ने घर से बाहर आकर मीडिया से बात की और इस गेम पर बात की है. उर्फी अपने एलिमिनेशन से बेहद हैरान परेशान है. इसके साथ ही उन्‍हें सबसे ज्‍यादा नाराजगी जीशान खान से है जिनकी शो में वह पार्टनर थीं. घर से बाहर आने के बाद उर्फी ने जीशान को लेकर खूब खरा खोटी सुनाई हैं. 

उर्फी ने कहा, “जीशान एक नंबर का C है, मैं यह कहना चाहूंगी. कोई कद्र नहीं है उसको इमोशन्‍स की, किसी चीज की. मेरे जाते-जाते भी अपना ही कर रहा था. वह सेल्‍फिश है. मेरे एलिमिनेशन के बाद भी वहद मुझे पोक कर रहा था. जीशान मुझे बोलने नहीं दे रहा था. और पता नहीं अपने आप को क्‍या समझता है, वह बोल रहा है मेरा एहसान नहीं मानना. क्‍या एहसान मानूं? तेरा कौन सा एहसान, तूने अपने बाप की प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दी है?”

इसके आगे जीशान के बारे में उर्फी कहती हैं, “मुझे अंदाजा नहीं था कि हमारा बॉन्‍ड ऐसा होगा. अगर पहले ही समझ लिया होता तो क्‍या मैं पागल हूं जो मैं उसको चुनती? मैंने सोचा कि वह 7-8 वर्षों से दोस्‍त है और ऐसे घर में, जहां हर कोई अनजान है, लेकिन ये लड़का ऐसा है कि ये आपको मार के, काट के खा जाएगा और फिर बोलेगा कि एहसान नहीं मानना मेरा मैंने मार के, काट के और खा गया?”

इतना ही नहीं उर्फी ने तो जीशान को धमकी तक दे डाली है. उर्फी कहती हैं कि उनके साथ-साथ शो के बाकी कंटेस्‍टेंट्स भी दुखी हैं और उनके एलिमिनेशन से शॉक्‍ड हैं. यह पूछे जाने पर कि क्‍या वह वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस ओटीटी में लौटना चाहेंगी, इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा, “बिल्‍कुल, क्‍यों नहीं. मेरे दिल में जो आग लगी है, मुझे वहां जाकर लगानी है. और ऐसी आग लगाऊंगी कि पूरा घर जल जाएगा और मैं देखती रहूंगी. जीना हराम कर दूंगी, खून के आंसू रुलाऊंगी, पॉटी भी करेंगे तो पछताएंगे, वहां से भी मिर्ची निकलेगी.”

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + sixteen =