Bihar: सेलो टेप से शराब को चिपकाकर रखा था पूरे शरीर में, शराब तस्कर गिरफ्तार
Bihar: कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट से एक मोटरसाइकिल सवार को 80 पैकेट टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार शराब तस्कर ने सेलो टेप से अपने पूरे शरीर में शराब को चिपकाकर रखा था. वहीं शराब के कुछ टेट्रा पैक को अपने मोटरसाइकिल में भी रखा हुआ था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे इस शराब के साथ तस्कर को जांच पड़ताल करने के लिए रुकने का इशारा किया तो वह अपना मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. जिससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इसको पीछा कर गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार शराब के साथ पकड़े गए आरोपी विशम्भर पुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सुखदेव शाह के 25 वर्षीय पुत्र बुलट कुमार बताया जा रहा है. शराब तस्कर सेलो टेप के माध्यम से अपने शरीर में शराब को चिपका कर रखा था.