उत्तर प्रदेशफिल्मी चक्कर

Bhojpuri सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का रिकाउंसिलिंग fail, पांच करोड़ की मांग

Bhojpuri सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का रिकाउंसिलिंग भी विफल हो गया. शनिवार को कुटुंब न्यायालय में घंटे भर चली काउंसिलिंग के बाद भी दोनों के बीच सेटलमेंट नहीं हो सका. अब इस मामले में ट्रायल चलेगा. कोर्ट सूत्रों के अनुसार पवन सिंह सेटलमेंट के लिए एक करोड़ तक की राशि देने को तैयार थे, लेकिन उनकी पत्नी की ओर से पांच करोड़ की मांग की जा रही थी.

काउंसिलिंग को लेकर दोनों शनिवार की दोपहर आरा कोर्ट पहुंचे थे. दोपहर करीब सवा दो बजे ज्योति सिंह कोर्ट पहुंचीं, जबकि पावर स्टार पवन सिंह करीब पौन तीन बजे पहुंचे. इधर, पवन सिंह के आरा कोर्ट पहुंचने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

Bhojpuri सुपर स्टार पवन सिंह को देखने को लेकर फैंस में होड़ मची रही. काफी मशक्कत और कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों उन्हें कोर्ट चैंबर तक ले जाया गया. कुटुंब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह की उपस्थिति में दोनों की काउंसिलिंग शुरू की गयी.

इस अवसर पर पवन सिंह की ओर से वकील सुदामा सिंह, जबकि ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय और आदित्य कुमार उपस्थित थे. बता दें कि सेटलमेंट को लेकर 27 सितंबर को भी दोनों कोर्ट पहुंचे थे. तब भी करीब दो घंटे तक चली काउंसिलिंग के बाद भी बात नहीं बन सकी थी.

Bhojpuri  गायक पवन सिंह की ओर से अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए नौ अक्टूबर, 2021 को आरा की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गयी थी. उसके बाद ज्योति सिंह इस साल 28 अप्रैल को आरा की फैमिली कोर्ट पहुंची थीं. उस दिन ज्योति सिंह की ओर से अंतरिम भरण पोषण की मांग की गयी थी. उसके तहत ज्योति सिंह की ओर से तहत प्रति माह साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गयी है.

उसके बाद से ही मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. उसे लेकर पहली बार दोनों के बीच काउंसिलिंग करायी जा चुकी है. पिछले साल मई माह में भी दोनों कोर्ट पहुंचे थे. उस समय भी प्रधान न्यायाधीश की ओर से समझौता कराने की कोशिश की गयी थी. उस समय भी बात नहीं बनी थी.

वाली ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. 2018 में दोनों की शादी हुई थी. करीब तीन साल साथ रहने के बाद पवन सिंह की ओर से तलाक की अर्जी दी गयी थी. उसके बाद पवन ज्योति सिंह द्वारा अपने अधिवक्ता के जरिये पवन सिंह पर शादी के बाद प्रताड़ित करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया था.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =