Bihar News: जहरीली शराब पीने की वजह से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत
Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई। समाचार प्राप्त होने तक गोपालगंज जिले में छह लोगों की मौत और बेतिया जिले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई।
वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब से हुई मौतों पर राजद नेता मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि यही क्रूर सच है।
ये है आपकी शराबबंदी का क्रूर सच मुख्यमंत्री जी….लेकिन आपको न चिंता करनी है और ना ही चिंतन…बस चुनाव 'येन केन प्रकारेण' जीत लिए जाएँ…..बाकी जनता भुगते…परिवार बर्बाद हो जाएँ…आपको क्या? https://t.co/Ikus8udyoT
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 4, 2021

