Budhana News: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली
Budhana News:बुढ़ाना। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बुढाना में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश चंद्र बघेल तहसीलदार महोदय बुढ़ाना द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम/ रैली का शुभारंभ किया गया। जागरूकता रैली आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना से शुरू होकर बड़ा बाजार होते हुए छोटा बाजार से होकर विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।
तहसीलदार द्वारा अपील की गई कि जो लोग १८ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वें अपना वोट अवश्य बनवाएं। कार्यक्रम में भूपेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वें इस अभियान में अपना सहयोग प्रशासन को दें।
जन जागरूकता में रैली में सुरक्षा की दृष्टि से बुढाना पुलिस की ओर से जितेंद्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बुढाना, सुधीर कुमार उप निरीक्षक, विपिन कुमार उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ शामिल रहे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान ७, १३ , २१ व २८ नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य एवं स्टाफ का सहयोग रहा। छात्राओं द्वारा स्लोगन के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया।

