Bulli Bai App और GitHub: जहां मुस्लिम औरतों को किया जा रहा है नीलाम, FIR दर्ज
Bulli Bai App और GitHub पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर उनकी अनुमति के बिना अपलोड करने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह एक महिला पत्रकार इस्मत आरा द्वारा दर्ज कराए मामले की जांच कर रही है, जबकि महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुंबई में भी इस मामले की जांच शुरू की गई है।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर और डीसीपी क्राइम से बात की है और अपील की है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। पूरा मामला, बुल्लीबाई (Bulli Bai) एप पर महिलाओं की तस्वीर अपलोड करने का है।
https://twitter.com/priyankac19/status/1477510716357632000?s=20
आरोप है कि इस एप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं, भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं और उनकी तस्वीरों का ‘सौदा’ हो रहा है। पिछले साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब सुल्ली बाई एप पर ‘सुल्ली डील्स’ को लेकर विवाद पैदा हुआ था।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ताजा मामला सामने आने के बाद, एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ एप पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट की जांच शुरू कर दी है। Bulli Bai एप सुल्ली डील्स का एक क्लोन जैसा लग रहा है, जहा पर महिलाओं की तस्वीर डालकर ‘डील ऑफ द डे’ लिखा गया था।
इस मामले में निशाना बनाई गई कुछ महिलाओं ने बताया कि इसके जरिए कोई ‘नीलामी’ नहीं हुई। इस हरकत का उद्देश्य नीचा दिखाना, अपमानित करना और परेशान करना ही था। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, एप Bulli Bai ठीक उसी तरह काम करता है जैसे ‘सुल्ली डील्स‘ था।
UPDATE: A complaint has been filed by me with the Cyber Cell of Delhi Police for immediate registration of FIR and consequent action against people behind the auctioning of Muslim women on social media. #sullideals #BulliDeals @DelhiPolice pic.twitter.com/oX3ROLEgv1
— Ismat Ara (@IsmatAraa) January 1, 2022
एक बार जब आप इसे ओपन करते हैं, तो आप बेतरतीब ढंग से एक मुस्लिम महिला के चेहरे को ‘बुल्ली बाई’ के रूप में दिखाए जाते पाते हैं।” इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है।
एक महिला पत्रकार ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। महिला पत्रकार ने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने में ऑनलाइन शिकायत की जिसकी प्रति उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की।

