वैश्विक

पाकिस्तान में खत्म हो गया लोकतंत्र और इंसाफ, ‘मेरे कोर्ट मार्शल की हो गई हैं तैयारियां’- Imran Khan

Imran Khan ने कहा है कि उनके ‘कोर्ट मार्शल’ के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले पाकिस्तान में शक्तिशाली सेना ने कहा था कि नौ मई को हुई हिंसा के षडयंत्रकारियों के खिलाफ सैन्य अदालतों में सुनवाई की जाएगी. एक दिन पहले ही गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने नौ मई की हिंसा के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया था. भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी.

Imran Khan गुरुवार को 10 विभिन्न मामलों के सिलसिले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सामने पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख इमरान खान ने कहा कि उन्हें पता था कि एक सैन्य अदालत की ओर से उनके मामले की सुनवाई की जाएगी. उन्होंने सैन्य अदालत में एक असैनिक की सुनवाई को पाकिस्तान में लोकतंत्र और इंसाफ का अंत बताया.

पाकिस्तान में अंग्रेजी के अखबार द डॉन ने इमरान खान के हवाले से कहा कि सैन्य अदालत में मुकदमा अवैध होगा. इमरान खान ने कहा कि वे लोग जानते हैं कि मेरे खिलाफ दर्ज 150 से अधिक मामले निराधार हैं और इन फर्जी मामलों में मुझे दोषी ठहराए जाने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए उन्होंने सैन्य अदालत में मेरा मुकदमा चलाने का फैसला किया है. उन्होंने पार्टी के अंदर दरकिनार किए जाने की अटकलों और पाकिस्तान छोड़ने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया.

Imran Khan ने कहा कि किसी दूसरे देश में रहने के लिए मेरे पास पैसा नहीं है, क्योंकि ब्रिटिश पाउंड 400 रुपये (पाकिस्तानी) को पार कर गया है और मैं वहां रहने का खर्च नहीं उठा सकता.

उन्होंने पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ कटु मुलाकात की अफवाहों को भी खारिज किया और कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. इससे पहले खान रावलपिंडी में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के कार्यालय में चार घंटे रहे और अल कादिर भ्रष्टाचार मामले में ब्यूरो के सवालों का विस्तार से जवाब दिया.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =