समाजवादी पार्टी का 28वां स्थापना मनाया
मुजफ्फरनगर। संगठन में ही शक्ति निहित है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए।
महावीर चौक स्थित सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उक्त उद्गार व्यक्त किये।
जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता पार्टी से बड़ा नहीं होता अतः सभी को पार्टी हित में पूरी एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए।
उन्होंने बैठक के दौरान सपा सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सपा हमेशा से किसान, नौजवानों की समस्या तथा जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री श्रीमती उमाकिरण, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, गौरव जैन, जिया चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता निधिषराज गर्ग, राजीव बालियान एडवोकेट, शौकत अंसारी, पवन बंसल आदि मौजूद रहे।

