News
खबरें अब तक...

समाचार

समाजवादी पार्टी का 28वां स्थापना मनाया1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। संगठन में ही शक्ति निहित है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। महावीर चौक स्थित सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता पार्टी से बड़ा नहीं होता अतः सभी को पार्टी हित में पूरी एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने बैठक के दौरान सपा सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सपा हमेशा से किसान, नौजवानों की समस्या तथा जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री श्रीमती उमाकिरण, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, गौरव जैन, जिया चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता निधिषराज गर्ग, राजीव बालियान एडवोकेट, शौकत अंसारी, पवन बंसल आदि मौजूद रहे।

अवैध हथियार व चोरी की बाईकों के साथ तीन गिरफ्तार2 News 1 |
बुढाना। पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान तीन आरोपियो को तमंचा, कारतूस व 7 मोटरसाइकिलो सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस ने जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना बुढ़ाना प्रभारी एम एस गिल द्वारा एक टीम गठित कर एस आई जयवीर सिंह, एस आई देवा सिंह,एस आई धीरज सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा बुढ़ाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्त आशीष पुत्र ब्रह्मपाल निवासी भडल थानां दोघट जिला बागपत व शावेज पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला करबला रॉड कस्बा व थानां बुढ़ाना ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से बुढ़ाना पुलिस ने एक तमंचा,एक खोखा व दो जिंदा कारतूस तथा ७ मोटरसाइकिले भी अभियुक्तगणो की निशानदेही पर बरामद की है तथा वही आरोपियों का एक साथी विपिन पुत्र सुभाष निवासी ग्राम भडल थाना दोघट जिला बागपत मौके का फायदा उठाकर फरार होने पर कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर भेजा जेल।

जिम का निरीक्षण किया3 News 1 |
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे मुजफ्फरनगर विकास प्राद्यिकरण द्वारा स्थापित ओपन जिम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुबह के समय सरकूलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान विकास प्राद्यिकरण द्वारा स्थापित ओपन जिम का निरीक्षण निरीक्षण कर मंत्री डा.संजीव बालियान ने वहां मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने मैदान मे होने वाले सौन्दर्यकरण के कार्य को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री संजीव बालियान के साथ सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे।

 

हाथरस प्रकरण पर दुख व्यक्त किया4 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ एवं हयूमन कल्चरल वैलफेयर सोसाईटी के तत्वाधान मे राष्ट्रीय उपायक्ष अरूण शुक्ला के प्रतिष्ठान पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे हाथरस प्रकरण पर दुख व्यक्त किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा आरोपियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की तथा मोमबत्ती जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर पर राष्ट्रीय महासचिव मिथलेश गोयल, रा.उपाध्यक्ष अरूण शुक्ला,रा.कोषाध्यक्ष हरीश गुप्ता, निकेत चाहल एड.,तेज सिह सैनी,सचिन जैन, रविन्द्र त्यागी,के.पी.सिह सह कोषाध्यक्ष, गुलनसीब आरा, प्रदीप अग्रवाल, महितोष तोमर, रिजवान अहमद, युनुस, विकास गुप्ता, दीपांकर जैन,अभिषेक जैन,नरेन्द्र मित्तल एड. आदि मौजूद रहे।

 

किसानों की समस्याओं को उठाया5 News 1 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष राय एवं पूर्व एमएलसी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज त्यागी के आवास पर गांधी कॉलोनी गली नंबर २४ में आगमन हुआ जिसमें उन्होंने देशव्यापी किसान आंदोलन जो चल रहे हैं और किसानों की समस्याओं को आगे बढ़ाकर किसान हित के लिए राष्ट्रीय किसान सभा का विस्तारीकरण जिले में किया एवं आह्वान किया सभा में मुख्यतः सुनील त्यागी प्रत्याशी विधान परिषद स्नातक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान सभा विपुल त्यागी, भोपाल सिंह त्यागी, अमित त्यागी, सचिन त्यागी, ऋषि पाल सिंह, विनोद कुमार (पीनना) प्रधान अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

 

गुंडा एक्ट मे निरूद्ध किया
मीरापुर। पुलिस ने गुंडा एक्ट मे निरूद्ध आरोपी को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के अर्न्तगत जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी संदर्भ मे मीरापुर पुलिस ने गुडा एक्ट मे निरूद्ध क्षेत्र के गांव कैलापुर जसमोर निवासी सुखविन्दर पुत्र परगट सिह को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया
भोपा। पुलिस द्वारा बुलाई गई बैठक मे पहुंचे क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियो व समाजसेवियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर हाल ही मे चरथावल से स्थानान्तरित होकर भोपा थाना प्रभारी बने सूबे सिह द्वारा आहूत परिचय बैठक मे सम्मलित क्षेत्र के संभं्रात नागरिको व समाजसेवियो ने परिचय बैठक के दौरान अपने विचार रखे तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।

 

अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया 6 News 1 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा रोड पर आज दिन निकलते ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पचेंडा रोड स्थित ५ अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया और ध्वस्तीकरण किया गया एमडी सचिव ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है इन कॉलोनियों का कोई एमडीए में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था ओर ना ही किसी तरह की कोई सूचना थी इसके खिलाफ शिकायतों को लेकर इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त किया गया है वहीं एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट ने बताया कि कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है जिससे अगर कोई कार्रवाई का विरोध करें तो और उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

 

पुलिस द्वारा लिखे गये मुकदमे को लेकर सपाईयो में रोष8 News |
मुजफ्फरनगर। सपाईयो ने मुख्यमंत्री का पूतला फूंकने के मामले मे सपा पदाधिकारियो व नौजवानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले मे आयोजित बैठक मे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाए जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि सपा युवजन सभा की एक आवश्यक बैठक आज सुबह महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें बीते दिनो सपा द्वारा प्रदर्शन के मामले मे सपाईयों के खिलाफ दर्ज मुकदमो की निन्दा की। सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा गौरव जैन की तथा संचालन शमी खान ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिती बहुत लचर है। सरकार को अपराध भी नजर नही आ रहे हैं। ऐसी गूंगी बहरी सरकार के कान खोलने के लिए जोर से बोलना पडता है। समाजवादी लोग मुकदमो से नही डरते। गौरव जैन ने कहा कि उन्हे यदि स्वयं की आहूति देकर भी इंसाफ की आवाज उठानी पडी तो उठाते रहेंगे। इस दौरान युवा नगर अध्यक्ष पवन पाल व विकास गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार मे महिला उत्पीडन की सारी हदें पार हो गयी हैं। तथा सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। युवजन सभा नेता अरशद मलिक व पूर्व प्रदेश सचिव लो.वा.मोहसीन अन्सारी ने कहा कि महिलाओ को इंसाफ के लिए गिरफ्तारी भी देनी पडी तो वे पीछे नही हटेंगे। बैठक मे मुख्य रूप से गौरव जैन, शमी खान, अरशद मलिक,मोहसीन अंसारी, विकास गोस्वामी, पवन पाल, पीयूष गुप्ता, आलम त्यागी, नियात हैदर,ईशू खान, तुषार शर्मा, मोनू हैदर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा प्रवेश पुत्र पहल सिंह नि0 अमित विहार कूकडा थाना नई मण्डी मु0नगर, नीशू पुत्र विनोद नि0 भूमिया वाली गली अलमासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर को अभि0गण के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं थाना सिविल लाइन पर व0उ0नि0 बचन सिंह अत्री द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र बृजपाल नि0 सुजडू कुंपर पटटी थाना को0नगर, मौ0 शादाब पुत्र गुलाम अहमद, मौ0 नाज पुत्र मकसूद अहमद नि0गण खालापार थाना को0नगर मु0नगर को अभि0गण के मसकन से गिरफ्तार किया।

 

अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
भौराकला। थाना भौराकलां पर व0उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र ऋषिपाल नि0 सदरूददीननगर थाना भौराकलां मु0नगर को ग्राम सदरूददीननगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 495 पव्वे देशी शराब नाजायज बरामद किया गया।

चोरी की मो0सा0 सहित दबोचा
मंसूरपुर। थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 मसकूर अली द्वारा अभियुक्त अंकित पुत्र राकेश उर्फ मिण्टू नि0 मुबारिकपुर थाना मन्सूरपुर मु0नगर, जान मौहम्मद पुत्र दीन मौहम्मद नि0 दूधाहेडी थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम जौहरा शमशान घाट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 04 चोरी की मोटर साईकिल, 02 चेसिस, 01 इन्जन बरामद किया गया।
तितावी। थाना तितावी पर उ0नि0 संजय राघव द्वारा अभियुक्त शाहजम उर्फ शाहआलम पुत्र इमदाद नि0 अमीरनगर थाना तितावी मु0नगर को म्हाडी के पास ग्राम अमीरनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया।

बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान9 News |
मुजफ्फरनगर। देशभर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद के ककरौली थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे व बिना मास्क यात्रा कर रहे लोगों के धड़ाधड़ चालान काटे। थाना ककरोली प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए मास्क लगाओ अभियान चलाकर बिना मास्क के सफर कर रहे एवं सड़कों पर घूम रहे, कोरोना से बेखौफ लोगों के चालान काटकर नए मास्क भी ख़रीदवाये, एवं आगे बिना मास्क के नए घूमने की कड़ी हिदायत दी। मोरना जानसठ मार्ग स्थित बहेड़ा सादात मैं प्राइवेट बसों में बिना मास्क के सफर कर रहे यात्रियों को बस से नीचे उतारकर घ्१०० – घ्१०० के चालान काटकर नए मास्क खरीदवाकर पहनने को कहा । ककरौली थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी का कहना है कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए (२ गज की दूरी जरूरी) जुमले के आवाहन पर कार्य करना पड़ेगा, ताकि कोरोना की चौन को तोड़कर सभी जनपद वासी सुकून की जिंदगी जिए। साथ ही यह भी बताया कि कोविड-१९ से बचाव को किए गए प्रयास को अमल में लाने चाहिए जिससे हम कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर सके।

 

संगठन में ही शक्ति निहित10 News |
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में पंच वर्षीय चुनाव प्रक्रिया संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के मुख्य कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि संस्थान में परम्परा रही हैं कि जो संस्थान की उन्नति व मानव कल्याण के लिए अधिक कार्य करे वहीं संस्थान का अधिकारी होता है। संगठन में ही शक्ति होती हैं।किसी भी संगठन की उन्नति में उसके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कुशलता व निष्ठा का विशेष महत्व होता है। उसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर के दक्षिणी -पश्चिमी जिले के कुशल व योग्य पदाधिकारियों का पांच साल के लिए चयन किया गया।
जिसमें सर्व सम्मति से पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रधान श्री राजमोहन गुप्ता व क्षेत्रीय मंत्री श्री राम कुमार राठी तथा पश्चिमी क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी व क्षेत्रीय मंत्री श्री तेजपाल सिंह को चुना गया।इसी प्रकार जिला प्रधान श्री राजसिह पुण्डीर व जिला मंत्री श्री योगेश्वर दयाल तथा जिला संगठन मंत्री डॉ०अमित कुमार को चुना गया।
इस अवसर पर चयनित सभी पदाधिकारियों ने मानव कल्याण के लिए योग को घर -घर में निःशुल्क पहुँचाने का संस्थान का संकल्प दोहराया।उन्होंने योग के इस ईश्वरीय कार्य को तन,मन व धन से अपनी पूर्ण क्षमता से आपसी तालमेल के साथ करने का निश्चय किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से यज्ञदत्त आर्य,कुलदीप अरोरा,वीरसिह ,अंकुर मान,अमित कुमार,अशोक कुमार ,विपिन कुमार शर्मा आदि का सहयोग रहा।

 

8 अक्टूबर के प्रदर्शन को लेकर राजपाल बालियान ने किया जनसम्पर्क11 News |
शाहपुर। रालोद नेता पूर्व विधायक राजपाल बालियान ने आठ अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारियां को लेकर विभिन्न गांवों मं जनसम्पर्क किया। राजपाल बालियान ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से कहा कि किसानों पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया काला कृषि कानून वापस लिया जाये, हाथरस कांड की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो, मंसूरपुर धरने की समाप्ति पर प्रशासन द्वारा किये वायदे पूरे करते हुए फसलों के मुआवजा दिया जाए, .भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों की खड़ी फसल काटकर उन्हें भू-माफिया घोषित करने की प्रशासन की कार्यवाही तुरंत रोकी जाए, .श्रमिक विरोधी कानून तुरंत वापस लिया जाये। उन्होंने कहा कि जब तक रालोद नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिये जायेगे वे संघर्ष करेंगे और किसान मजदूरों के लिए तमाम उम्र लड़ते रहेंगे। राजपाल बालियान ने जिलाध्यक्ष अजित राठी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा, शाहडब्बर, दभेडी आदि गांवों में जनसम्पर्क किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =