चीन ने दक्षिणी सागर में वियतनामी पोत को डुबोया
सीनेटरों ने विवादित दक्षिण चीन सागर में वियतनामी पोत को डुबोने को लेकर चीन की निंदा की है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का ऐसे समय में किया गया ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया है जब दुनिया कुछ हद तक बीजिंग की ‘लापरवाही’ से फैली कोविड-19 महामारी से जूझ रही है।
https://twitter.com/IndoPac_Info/status/1249726013136728064?s=20
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इन खबरों पर पिछले सप्ताह चिंता व्यक्त की थी कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के पार्सेल द्वीप क्षेत्र में मछलियां पकड़ने वाले वियतनामी पोत को डुबो दिया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन के अवैध समुद्री दावों के मद्देनजर उसके द्वारा उठाए गए कदमों की कड़ी में यह एक अन्य घटना है।
#DFAStatement On the Sinking of a Vietnamese Fishing Vessel in the South China Sea
The Department of Foreign Affairs (DFA) expresses deep concern over the reported sinking on 03 April 2020 of a Vietnamese fishing vessel in the South China Sea.
Read more: https://t.co/tQzDKP2ezz pic.twitter.com/YAlKlB51ii
— DFA Philippines (@DFAPHL) April 8, 2020
सीनेटरों कोरी गार्डनर (रिपब्लिकन पार्टी), एड मार्के (डेमोक्रेटिक पार्टी), जिम रिश (रिपब्लिकन पार्टी) और बॉब मेनेंडेज (डेमोक्रेटिक पार्टी) ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। गार्डनर ने कहा, ‘मैं दक्षिण चीन सागर में वियतनामी पोत डुबोने के चीन के कदम की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है और यह ऐसे समय में किया गया है जब दुनिया का ध्यान उस कोविड-19 संक्रमण को रोकने पर है जो कुछ हद तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) द्वारा तथ्यों को छुपाए जाने और लापरवाही के कारण फैला।’
