नागरिक हो रहे प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र से लाभान्वितः कपिलदेव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्रो से आमजन को लाभ मिल रहा है तथा विभिन्न प्रकार की दवाईयां उचित दर पर तथा एक ही स्थान पर उपलब्ध हो पा रही हैं। देश के करोडो लोग जन औषधि केन्द्र से सस्ती दवाईयों का लाभ ले रहे है।
नई मन्डी पटेल नगर जैन स्थानक के सामने स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र पर जन औषधी दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे पहुंचने पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रधानमन्त्री जन औषधि केन्द्र पर डी.डी.न्यूज चैनल के माध्यम से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को देश के अनेको लोगो ने देखा। इस अवसर पर कोरोना वायरस से बचने के उपायो पर भी विचार विमर्श किया गया। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार ने इसके बचाव के लिए समुचित उपाय किए हैं। हमे अपनी पुरानी परम्परा को अपनाते हुए हाथ जोडकर प्रणाम करने की आदत डाल लेनी चाहिए।
कार्यक्रम मे जन औषधी केन्द्र के संचालक मनोज उत्तरेजा ने उपस्थित लोगो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभासद प्रियाशुं जैन,विपुल भटनागर, विकास गुप्ता,राजीव गर्ग, डा.एस.के.अग्रवाल,र ाजेश पाराशर, डा.अशोक, पंकज माहेश्वरी, प्रियम उत्तरेजा, प्रखर उत्तरेजा आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी और 7 मार्च जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने आज की मन की बात उन्होंने आज विशेषतया जनऔषधि के विषय मे बात की देश के करोड़ो नागरिक जन ओषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दवाइयों का लाभ ले रहे है इस अवसर पर गांधीनगर में स्थित प्रधानमंत्री जान ओषधि केंद्र पर उत्तरप्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व कुकड़ा मण्डल बीजेपी महा मंत्री हरीश गोयल ,युवा मोर्च जिला उपाध्यक्ष तरुण पाल, अनुज गुर्जर व कॉलोनी निवासीओ ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

