News
खबरें अब तक...

समाचार

मुठभेड में पांच को दबोचा
मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर के निकट लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से घायलों समेत पांच बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस को बदमाशों से तीन बाइक, पांच मोबाइल, एक भैंसा व हथियार मिले। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की रात्रि करीब सवा बजे सूचना मिली, कि कुछ बदमाश कुतुबपुर रोड़ पर पेड़ डालकर लूट करने की फिराक में हैं। जिस पर वह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर तीन फायर किए। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायलों समेत मौके से पांच बदमाशों को दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी जंगल के रास्ते फरार हो गए। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम जिशान उर्फ रिजवान पुत्र आमिर हसन निवासी गांव कठेडी थाना छपार, सलमूदीन पुत्र मुस्तकीम व अमजद पुत्र बाबू, फैजान पुत्र इलियास निवासीगण गांव भंडूर थाना सिखेडा तथा नौमान पुत्र अकरम निवासी गांव टंढ़ेडा थाना ककरौली बताया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से मीरापुर क्षेत्र से चोरी एक बाइक समेत तीन बाइकें, पांच मोबाइल, भोपा थानाक्षेत्र से चोरी एक भैंसा, दो तमंचे व एक मस्कट तथा तीन खोखा व छह जिंदा कारतूस मिले। पुलिस के अनुसार उक्त बदमाशों पर भोपा, छपार, नई मंडी, सिखेडा व मीरापुर थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। जबकि पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। मीरापुर में गुरूवार की रात्रि पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जिशान उर्फ रिजवान, सलमूदीन व अमजद पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए जानसठ चिकित्साल्य भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि पुलिस पकड़े गए दो बदमाश नौमान व फैजान से पूछताछ करने में जुटी हुई है तथा उनके फरार दो साथियों की तलाश में दबिश भी दे रही है।

तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
जानसठ। थाना जानसठ पुलिस द्वारा रात्रि को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के ०३ शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में देवीचन्द पुत्र रिषीपाल निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ जनपद मु०नगर, शाहआलम उर्फ मानू पुत्र फखरुद्दीन उर्फ तोला निवासी उपरोक्त, आसू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र जमीर निवासी ग्राम कवाल बताया। गिरफ्तार अभियुक्त देवीचन्द काफी बार जेल जा चुका है तथा पूर्व में जनपद सहारनपुर से २५ हजार का ईनामी रह चुका है। अभियुक्त पर जनपद सहारनपुर, मु०नगर, हरिद्वार, देहरादून में चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जिनसे ०१ मारुती कार ओमनी, ०३ मोटरसाईकिल (अपाचे, हीरो स्पलेण्डर, हीरो पैशन प्रो), ३६ पंच नम्बर गोदने वाले, ०१ हथोडी बरामद की। उक्त बरामद कार व मोटरसाईकिलें चोरी की गयी है जिनपर अभियुक्गण द्वारा फर्जी नम्बर, फर्जी इंजन व चैसिस नम्बर अंकित किया गया है।

शराब सहित तस्कर दबोचा
पुरकाजी। एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को दिन प्रतिदिन सफलता मिल रही है। जनपद मे चल रहे इस अभियान के अन्र्तगत विभिन्न थाना क्षेत्रो से अवैध शराब तथा मादक पदार्थो के साथ कई आरोपियो को पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। पुरकाजी पुलिस ने एसएसपी के इस अभियान को आगे बढाते हुए अवैध शराब सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार से जुडे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह है तथा समय समय पर नशे के कारोबारियो को इस मुहिम मे गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी संदर्भ मे पुलिस ने क्षेत्र में गश्त व मुठभेड के दौरान शराब तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अशोक कुमार पुत्र दल सिंह निवासी बढीवाला थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर, कटार सिंह पुत्र सतवन्त निवासी प्रहलादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार, भगवन्त पुत्र प्रताप उर्फ बाला निवासी आयकी थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर बताया। जिनसे ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, दो नाजायज चाकू, ८० लीटर कच्ची शराब, ४० लीटर अपमिश्रित शराब, १० किलोग्राम यूरिया, ०१ मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस, शराब बनाने के उपकरण( प्लास्टिक डिब्बे, पाईप, गैस सिलेन्डर, चूल्हा आदि) बरामद किया। इस दौरान इंस्पैक्टर पंकज त्यागी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार खतौली के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी अवनीश बाईक द्वारा जानसठ तिराहे पर किसी काम से जाते वक्त मेरठ की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू ठाकुर बाईक द्वारा चरथावल रोड पर जाते वक्त सरिये से लदी टैªक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गए। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। शाहपुर के गंाव कसेरवा निवासी मुनेन्द्र पुत्र कंवरपाल बाईक द्वारा बुढाना के विज्ञाना से लौटते वक्त प्राईवेट जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मंसूरपुर के गंाव जौहरा निवासी दिनेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा स्कूटी द्वारा मील मन्सूरपुर जाते वक्त रेलवे फाटक के समीप सरिये से लदी टैªक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से घायल हो गया। इस हादसे मे उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल दिनेश को कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल काॅलेज भिजवाया।

होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। जिला महिला हितकारी परिषद द्वारा आज होली मिलन कार्यक्रम अपने स्कूल में रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पहुंची सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नित्य कर पालिकाध्यक्ष का मन मोह लिया पालिका अध्यक्ष ने भी तालियां बजाकर उनका हर्षवर्धन किया अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष ने कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है किसी से कोई गिला शिकवा भी अगर हो एक दफा गले मिलते ही सब दूर हो जाता है यही होली की खासियत होती है आगे बोलते पालिका अध्यक्ष ने कहा आपको जिस समय भी आप लोगों को मेरी जरूरत होगी मैं आपके लिए हमेशा तैयार रहूंगी।

सपा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। किसी भी राजनैतिक दल की सफलता उस दल के युवा कार्यकर्ताओं की मेहनत पर निर्भर करती है। अतः युवा कार्यकताओ को उचित सम्मान मिलना चाहिए। कार्यकर्ताओ की एकजुटता ही संगठन की मतबूती है। महावीर चैक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचे छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय देव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिह ने कहा कि पार्टी व संगठन का हित ही सर्वोपरी है। अतः सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को एकजूटता के साथ रहना चाहिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर आज युवा फ्रन्टल की कमैटियो के गठन के लिए कार्यकर्ताओ से आवेदन प्राप्त किए। इस दौरान सैकडो युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय पर पहंुचने पर सपा कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि दिग्विजय देव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसके पश्चात आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियो को उचित सम्मान मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता की कोई समस्या है तो उसका प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा की पार्टी हाई कमान का निर्णय हम सभी के लिए मान्य है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोदे त्यागी,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व विधायक अनिल कुमार,वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा,सचिन अग्रवाल,गौरव जैन,साजिद हसन,बोबी त्यागी,पप्पू ठाकुर,राकिब कुरैशी आदि मौजूद रहे।

धूमधाम के साथ निकाली निशान यात्रा
मुजफ्फरनगर। फाल्गुन माह मे निकली खाटू श्याम जी की निशान यात्रा मे सभी श्रृद्धालूओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। विभन्न बैण्ड बाजो के साथ फाल्गुन महोत्सव मे निकली निशान यात्रा शिव चैक से चलकर भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम मन्दिर तक पहंुची।
हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम मन्दिर की और से फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनेक धार्मिक कार्यक्रम संकीर्तन आदि विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रमो की कडी मे आज श्रीगणपति धाम मन्दिर परिसर मे नवनिर्मित श्री खाटू श्याम जी मन्दिर मे आयोजित मे चल रहे आयोजनो के अन्र्तगत शिव चैक से श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई। जो बैण्ड बाजो के साथ बडी धूमधाम से शिव चैक,झासी रानी चैक, पुराना भोपा बस स्टैण्ड,शहीद बचन सिह चैक व भोपा रोड ओवरब्रिज से होती हुई नई मन्डी गउशाला रोड,पटेल नगर आदि से होकर श्री गणपति धाम मन्दिर परिसर मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्री गणपतिधाम मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी भीमसैन कंसल,अमित गर्ग, नरेश अग्रवाल, जेपी चचा, अम्बरीश सिंघल आदि अनेक श्रृद्धालू मौेजूद रहे।

होली के रंगो की रही धूम
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया ।इस अवसर पर बच्चो ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं रंग लगाकर होली का जमकर मजा उठाया एवं विभिन्न गीतो पर नृत्य करके खूब झूमे । स्कूल निदेशक पी॰ के॰ जैन ने सभी को होली की शुभकामनाये देते हुआ बताया कि आइडियल किड्स मे सभी त्यौहार मनाने का उद्देश्य यह है कि बच्चो को हर त्यौहार का महत्व व उसे मनाने का सही तरीका आना चाहिए। त्यौहार सबको प्यार बढ़ाने तथा बैर मिटाने का संदेश देते है । हमे इन्हे बुराइयों से नहीं जोड़ना चाहिए। होली खेलते समय बच्चो के साथ बड़ो का रहना भी आवश्यक है होली हर्बल रंगो से खेलनी चाहिए । इन्चार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चो को होलिका व प्रहलाद की कहानी सुनाई । होली का महत्व व उसे खेलते समय जो सावधानियॉ रखनी चाहिए, उनके विषय में बताया द्य कार्यक्रम को सफल मनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।

जाट महासभा की बैठक सम्पन्न
जानसठ। जाट महासभा की बैठक में वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून देश की अखंडता और सुरक्षा को लेकर बनाया गया है। डाक बंगले पर जाट महासभा की बैठक जाट महासभा के अध्यक्ष एवं एलडीबी के चेयरमैन नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने कहा कि जाट महासभा अराजनैतिक संगठन है। भाजपा द्वारा सीएए का कानून आज की परिस्थितियों को देखते हुए देश की अखंडता व सुरक्षा को लेकर जरूरी था। जिसका जाट महासभा भी समर्थन करती है। आनंदपाल सिंह राठी ने कहा कि आज का युवा अपनी संस्कृति व विरासत को भूल कर नशे की ओर जा रहा है। हमें अपने बच्चों को इस लत से दूर कर शिक्षा की ओर ले जाना चाहिए तथा समाज में जो कुरीतियां फैली हुई है, उसे भी समाज के लोग दूर करने का काम करें। संचालन संतोष वर्मा व सभासद अश्वनी चैधरी ने किया। राजवीर सिंह, धर्मेेंद्र आर्य, चंद्र प्रकाश सिंह, अरविंद, अनिल कुमार, इकबाल सिंह, सुभाष आदि रहे।

फसल में होने वाली पीला खुआ से बचाव की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। उपकृषि निदेशक जसवीर सिंह तेवतिया ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मुजफ्फरनगर द्वारा की जा रही जन सुनवाई में विरेन्द्र पूर्व ब्लाॅक प्रमुख, ग्राम-कुतुबपुर एंव रोहित बंसल पुत्र आजाद बंसल द्वारा फसल में पीलापन आने जाने के कारण फसल बरबाद होने के सम्बन्ध में शिकायत की गई, जिसके क्रम में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा तत्काल जिला कृषि अधिकारी, मुजफ्फरनगर जसवीर सिंह को रोहित बंसल पुत्र आजाद बंसल के खेत में समस्या के निराकरण हेतु भेजा गया। जसवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी, मुजफ्फरनगर एंव पवन कुमार विश्वकर्मा, कृषि रक्षा अधिकारी एंव अन्य टीम सदस्यो द्वारा किये गये निरीक्षण के समय प्रकाश में आया कि अन्य आस-पास के खेतों में अधिक पानी भराव होने के कारण फसल में पीलापन आ गया है, जिस कारणवश फसल नष्ट हो रही है तथा कृषक को अवगत कराया कि वर्तमान वातावरणीय मौसम परिवर्तन बारिश व हवा के साथ तापमान में परिवर्तन की परिस्थितियों में गेहूूं में पीला खुआ या लमससवू तमेज व िूीमंज बीमारी की सम्भावना बढ जाती है। उक्त रोग एक कृषक से फैलता है जिसके खोर या बीज पत्ती में फैलकर उसकी लम्बाई में पीली धारियों के रूप में नजर आने लगते है। उक्त रोग के लिए अनुकूल तापमान 0-15.से या 0-22से. होता है। बीमारी की तीव्ता बढने पर पत्ती पूरी पीली भूरे रंग की दिखने लगती है तथा पौधे का हरा भाग जो भोजन के लिए आवश्यक है कम होने के कारण पौधे सूखे, लम्बाई में कम, बालियां कमजोर सी होने लगती है तथा फसल उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलती है, जिसके नियंत्रण हेतु अवगत कराया गया कि अपनी फसल की सतत निगरानी करे तथा उच्च प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजातियों को बोए, बीमारीग्रस्त पौधे को उखाडका दबा दे या जला दें एंव कवकनाशी जैसे टेबुकोनाजोल एंव प्रोपिकोनाजोल 25प्रतिशत 500एमएल/है॰ का छिडकाव करेें। अतः जनपद के समस्त भाईयो से अनुरोध है कि आप भी उपरोक्त का प्रयोग कर अपने फसल में होने वाली पीला खुआ या लमससवू तमेज वि ूीमंज बीमारी से अपनी फसल का बचाव कर सकते है एंव मोबाईल नम्बर 9452247111 और 9452257111 पर कीट या बीमारी से प्रभावित पौधे को फोटो व्हाट्सऐप करके 48 घंटे में निदान प्राप्त कर सकते हैं।

आईआईए ने मनाया होली मिलन
मुजफ्फरनगर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मु0नगर चैप्टर द्वारा ‘‘होली मिलन‘‘ का आयोजन किंग्स विला 7 ,मेरठ रोड मु0नगर में किया गया जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि अरूण जैमिनी,प्रदीप मायूस शामली एवं मशहूर शायर अरशद जिया द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल एवं आई0आई0ए0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी खण्डेलवाल एवं अनुज स्वरूप बंसल (कोषाध्यक्ष) द्वारा कवियों को फूल मालाऐं पहनाकर एवं उपस्थित सभी सदस्य परिवारो का स्वागत करके किया गया। कार्यक्रम में मशहूर हास्य कवि प्रदीप मायूस शामली ने अपने शायराना अन्दाज में होली के अवसर पर अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मशहूर शायर अरशद जिया जी ने अपने शायराना अन्दाज में देशभक्ति व होली की रचनाओं से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। विस्फोटक हास्य कवि अरूण जैमिनी जी ने भी अपनी हास्य कविताओं व चुटकुलो से कार्यक्रम में समा बाॅधे रखा व सभी को खूब हसाते हुए भरपूर मनोरंजन किया जिनका सभी सदस्य परिवारो ने भरपूर आनन्द उठाया एवं सभी ने एक दुसरे को होली की शुभकामनाऐं भी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने भी पधार कर कार्यक्रम का आनन्द उठाया एवं उपस्थित सभी सदस्य परिवारों को होली की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम के अन्त में आई0आई0ए0 मु0नगर के चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य परिवारो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया व ’’होली’’ की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन आई0आई0ए0 के सचिव मनीष जैन जी ने किया। कार्यक्रम में सर्वकुश पुरी,विपुल भटनागर,अमित गर्ग,सन्दीप जैन,उमेश गोयल,तरूण गुप्ता,मनीष भाटिया,नवीन अग्रवाल,पंकज मोहन गर्ग,सुधीर गोयल,जगमोहन गोयल,संजीव मित्तल,कपिल मित्तल,नईम चाॅद,अशद फारूकी,अंकित मित्तल(सी.ए.),अमित जैन,विजय कुमार सिंघल,राहुल अग्रवाल,विवेक गोयल,शिशिर संगल,मुकेश बिन्दल,सचिन बिन्दल,कौशल अग्रवाल,पवन गोयल,विनय गुप्ता,यशपाल सिंह,रवि जैन,संजय अग्रवाल,सुनील जैन,सुनील अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,अमित गोयल,संजय सिंघल,शरद जैन,दीपक सिंघल,दीपक मित्तल,राकेश जैन,विनोद कुमार,प्रमोद अरोरा,अतुल गर्ग,अंकुर गर्ग,सुधीर अग्रवाल,हिमाशु गर्ग,अरूण खोसला,अरविन्द गुप्ता आदि अनेको सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

बच्चों को आदर सत्कार की शिक्षा
मुजफ्फरनगर। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान समिति, किसान सेवा समिति की आर्य समाज के सभागार में बैठक हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। पतंजलि योग पीठ से आए स्वामी सुमित आचार्य का अभिनंदन हुआ। गणमान्य लोगों ने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके बाद ग्रीन लैंड स्कूल में बच्चों को आदर सत्कार की शिक्षा दी। सुमित आचार्य ने कहा कि बच्चों को प्राचीन भारत के बारे में बताया जाना चाहिए। देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में सभी बच्चों को पता होना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान समिति के संरक्षक अनूप सिंह वर्मा ने की। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नितिन, डा. विपिन, राममेहर, मुकेश आर्य आदि मौजूद रहे।

एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
जानसठ। लोक कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन कार्यक्रम का नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आई यूथ क्लबों की टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। एकल नृत्य में आयुषि, गायन में दिग्विजय ने बाजी मारी। नुक्कड़ नाटक में जानसठ ब्लाक की टीम प्रथम रही।
जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह व जिला युवा समन्वयक प्रतिभा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रिया सैनी बघरा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद जिले के विभिन्न विकास खंड से आई यूथ क्लबों की टीमों ने प्रस्तुति दी। बेहतर प्रस्तुति के लिए एकल नृत्य में आयुषि, खुशी, भोला, रश्मि, सपना कटारिया, एक गायन में पारुल मौर्या, सुमन, दीपक चैहान, विपिन कुमार, शीबा, रोहित, रविराज, दिग्विजय व सामूहिक गायन में रश्मि, सपना, शिबा, नेहा, खुशी, दीपा, नवाजिश, शिवा गोस्वामी का चयन किया गया। जबकि नुक्कड़ नाटक में जानसठ ब्लाक की टीम प्रथम व कूकड़ा ब्लाक की टीम द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में राज्य प्रशिक्षक प्रमोद चैधरी, राज्य प्रशिक्षक प्रभा शर्मा व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव आरके वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन में नाहर सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुभाष चंद उपाध्याय, विजय कुमार, आजाद अब्बासी, ममता गौतम, मीना, मोनिका, कन्हैया, मोहम्मद उसामा आदि मौजूद रहे।

समाज को प्रेरणा मिलती है संतों से प्रेरणा
शुकतीर्थ। महान संत गुरु श्री रामदास की मूर्ति का तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के श्री शुकदेव आश्रम स्थित श्री विट्ठल रुकमणी मंदिर परिसर में अनावरण करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि १६वीं सदी में महाराष्ट्र में जन्मे जाम्ब समर्थ गुरु श्री रामदास महान विलक्षण संत थे, जिन्होंने अपने ज्ञान, तपोबल और आध्यात्मिक ऊर्जा से समाज में राष्ट्रीय चेतना जाग्रत की थी। उन्होंने भक्ति, सत्संग, ज्ञान और सत्य का महत्व बताकर जन-जन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। महाराष्ट्र के महाराजा छत्रपति वीर शिवाजी इन्हीं दिव्य संत रामदास को अपना गुरु धारण किया। उन्हीं की शिक्षाओं पर चलकर शिवाजी ने राष्ट्रहित के लिए उत्थान कार्य किए। संतों के तप, त्याग, सेवा से समाज को प्रेरणा मिलती है। कथा वाचक राघवेंद्र नरहरि देशपांडे ने कहा कि गुरु ज्ञान से जीवन ज्योतिर्मय होता है। गुरु रामदास भक्तों के ह्रदय में बसते है। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में प्रभु भक्ति गीत गाये। कार्यक्रम में नरहरि गणेश पांडेय, जगदीश, शकुंतला, गौरी शेटे आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

नृत्य प्रतियोगिता में दी मनोहारी प्रस्तुति
मोरना। चुलबुली मम्मी प्रतियोगिता में कैटवाक पर छात्र-छात्राओं की मम्मी खूब इठलाई तथा नृत्य प्रतियोगिता में मनोहारी प्रस्तुति दी। आरजी पब्लिक स्कूल, बेहड़ा सादात में आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रबंध समिति ने पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या दीपा शर्मा के संयोजन में आयोजित कैटवाक में अवनी की मम्मी ललितेश, मानवी की मम्मी ज्योति, आधविका की मम्मी कविता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मयंक की मम्मी रूपा सैनी, मानवी की मम्मी ज्योति, वैभव की मम्मी प्रीति, सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में आधविका कविता, जयकरण की मम्मी शीला, लवी की मम्मी सारिका, गायन में रूही की मम्मी शीतल, वेदांत की मम्मी सरिता, नृत्य में अवनी की मम्मी ललितेश, पायल की मम्मी ज्योति, आरव की मम्मी मंजू क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही जबकि एक्टिग प्रतियोगिता में नूतन की मम्मी मोनिका व निधि की मम्मी संगीता प्रथम रही। विजेताओं को प्रबंध समिति ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रबंधक प्रमोद कुमार, रमेश चंद, अरविद कुमार, नईमुद्दीन, बबीता, शालू, स्वाति, शैफाली त्यागी, राजीव, जहीर, आयशा, स्वेता, रौनक अली, अंतिम आदि मौजूद रहे।

लघु नाटिका की प्रस्तुत
खतौली। गांव मोहद्दीनुपर में उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया।
शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके एवं ब्लाक प्रमुख के पति गौतम ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा मोबाइल के दुष्परिणाम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागरपति त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए। उन्होंने कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए विस्तार से समझाया और शिक्षा के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यापक प्रतिनिधि बलेराम, संजय कुमार, विपिन, योगेश, विनीता, ओमपाल, यदुविश, मीनू, रंजना शर्मा, आसिफ आदि अध्यापक मौजूद रहे। संचालन योगेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन संजीव कुमार बालियान ने किया।

कोरोना वायरस से नागरिक भयभीत न हो
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संबंध में आज उत्तर प्रदेष षासन द्वारा प्रमुख सचिव राहत एवं प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य द्वारा विडिया कान्फ्रेसिंग की गई। वीडियो क्रांफ्रेंस में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 पंकज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन) आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डीएमओ अलका सिंह, रेडक्रास प्रतिनिधि राजीव गर्ग एवं परमकीर्ति षरण सहित खाद्य एवं औशधी विभाग, कैमिस्ट एसोएिसषन, रेलवे विभाग, मैडिकल कालेज आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार चैपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक कोरोना वायरस से बिल्कुल भी भयभीत न हो तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आये। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस का नहीं आया है। यहां पर जो भी चीन देष से वापस आये थे उनकी लगातार निगरानी की गई तथा उनमें से किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले है। जनपद में जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूर्ण रूप से सचेत है तथा हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि खांसते एवं छीकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए। यदि रूमाल कपड़ा न हो तो कम से कम हाथों से मुंह, नाक को सामने से ढकना चाहिए ताकि खांसी/छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे ताकि थूक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। कम से कम लोगों से हाथ मिलाये तथा हाथ मिलाने के बाद किसी संक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद हाथ अवष्य धोयें। भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोंखये। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लक्षणांे के प्रकट होने की स्थिति में भीड़ वाले स्थानों पर जैसे माॅल, बाजार, मेला व गैर स्थानों पर जाने से परहेज करें।

मौसम बदले मिजाज से किसानों के चेहरे पर चिंता
मुजफ्फरनगर। मौसम के बदले मिजाज ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। उन्हें ओलावृष्टि का डर सता रहा है। यदि ओले पड़े तो फसल बर्बाद हो जाएगी। आए दिन की बारिश से गन्ने की कटाई भी बाधित हो रही है।
मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। कभी तेज गर्मी होती है तो कभी अचानक बादल छा जाते हैं और बारिश होने लगती है। मौसम फिर से बदल गया है। रात में तेज बारिश हुई और आंधी भी चली। इससे तैयार खड़ी सरसों की फसल गिर गई है। खेतों में नमी हो जाने से गन्ने की कटाई का काम भी प्रभावित हो गया है। बृहस्पतिवार की शाम फिर से बादल छा गए। बारिश और ओलावृष्टि की आशंका से किसान परेशान हैं। बीते दिनों जिले के शाहपुर और बुढ़ाना क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई थी। इसलिए किसान आशंकित हैं। गेहूं की फसल भी बालियां आ रही हैं जबकि सरसों की फसल भी तैयार है। ऐसे में ओलावृष्टि फसलों को बर्बाद कर सकती है।
बारिश और हवा से बढ़ी ठंड-बुधवार की रात हुई बारिश और तेज हवा से सर्दी में इजाफा हो गया है। बृहस्पतिवार को दिन में तो गरमाहट रही लेकिन शाम को बादल छाने और हवा चलने से ठंड फिर बढ़ गई। जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तथा न्यूनतम 13.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।
गेहूं में लगने लगा पीला रतुवा रोग-मौसम में हो रहे बदलाव से गेहूं की फसल में पीला रतुवा रोग (येलो रस्ट) लगने लगा है। बारिश और हवा के साथ तापमान में हो रहा बदलाव इस रोग का कारण बन रहा है। रामराज क्षेत्र में इस रोग का असर नजर आया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी पवन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान में जैसा मौसम चल रहा है, इसमें पीला रतुवा रोग का संक्रमण बढ़ जाता है। यह कवक से फैलता है। पौधे की पत्तियों पर पीली लाइन बन जाती है। यह फैलती रहती है। इस रोग के लिए 15 से 22 डिग्री तापमान अनुकूल होता है। बीमारी अधिक बढने पर पत्ती पूरी पीली और बाद में भूरे रंग की हो जाती है। पौधे के भोजन के लिए आवश्यक हरा भाग कम हो जाता है। इससे पौधे सूखे, लंबाई में कम तथा बालियां कमजोर हो जाती है। इस बीमारी के कारण गेहूं का उत्पादन कम हो जाता है।
इस तरह करें नियंत्रण
ु फसल की निगरानी करें तथा प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजातियां बोएं।
ु बीमारी ग्रस्त पौधे को उखाड़कर जमीन में दबा दें।
ु कवकनाशी जैसे टेबुकोनोजोल 25 प्रतिशत या प्रोपिकोनो 2.5 प्रतिशत 500 मिली प्रति हेक्टेयर के घोल का छिड़काव करें।
ु समेकित फसल निगरानी निदान प्रणाली के हेल्पलाइन नंबर 9452247111 या 9452257111 पर नाम, पता, फोटो मैसेज कर जानकारी दें।

प्राॅपर्टी डीलर हत्याकांड का राज जेल में बंद आरोपी खोलेंगे
खतौली। देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिंह हत्याकांड का राज जेल में बंद आरोपी ही खोलेंगे। पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर करके जेल गए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। आठ फरवरी की सुबह जानसठ बस अड्डे के सामने पुलिस सहायता केंद्र के बराबर में काले रंग की कार की डिग्गी में देहरादून के आदर्श कालोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिंह पुत्र राजाराम का गोली लगा शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतक की पत्नी अंशु सिंह ने टिहरी जेल में बंद देहरादून निवासी बदमाश जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती, मेरठ निवासी यतेंद्र चैधरी, मुजफ्फरनगर रामबीर और रोजी उर्फ सुरेंद्र उपाध्याय पुत्र बिशंबर सिंह के विरुद्ध रंगदारी नहीं देने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक की पत्नी अंशु सिंह ने आरोप लगाया था कि सात फरवरी की रात करीब 8.30 बजे आरोपी रोजी उर्फ सुरेंद्र उपाध्याय ही पंकज सिंह को घर से बुलाकर ले गया था। फिलहाल जितेंद्र रावत टिहरी जेल में बंद है। मेरठ के आरोपी यतेंद्र चैधरी ने मेरठ की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। नामजद आरोपी खतौली के मोहल्ला पक्काबाग निवासी एवं हाल निवासी शांतिकुंज नेहरू नगर देहरादून निवासी रोजी उर्फ सुरेंद्र उपाध्याय और मुजफ्फरनगर निवासी रामबीर ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपी जेल में बंद है। प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह हत्या की सही वजह अभी राज बनी हुई है। लगाए गए आरोपों की सत्यता को लेकर पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के बी.सी.ए. संकाय के 8 विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी टी.सी.एस. (टाटा कन्सल्टैन्सी सर्विसेज) में कडी प्रतियोगिता में सफल होने के उपरान्त चयन हुआ है। बी.सी.ए. संकाय के अन्तिम वर्ष के अक्षय मान, अंशुल, भानू प्रताप, आदित्य, सिद्धान्त, मौ0 फैजान, सन्नवर और तुषार रोहिला का चयन जुलाई से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये सुनिश्चित हुआ है। चयनित विद्यार्थियों ने बताया कि चयन की यह प्रक्रिया वर्ष 2019 से प्रारम्भ हुई थी जिसमें अगस्त माह में प्रतियोगिता के लिये विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया था। जिसके पश्चात टी.सी.एस के माइक्रो डिग्री व इग्नाईट प्रोग्राम की आॅनलाईन परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिसके परिणाम के पश्चात सफल विद्यार्थियों को सीधे तकनीकी ज्ञान प्रषिक्षण एवं साक्षात्कार के लिये टी. सी. एस. नोएडा के लिये आमंत्रित किया गया था, जहां पर विषय विषेषज्ञो ने तकनीकी ज्ञान, वाक पटुता एवं एच. आर. सम्बन्धित प्रश्नो द्वारा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया था।
इस कडी प्रतियोगिता के बाद फरवरी माह में मेरिट के आधार पर इन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों को टी.सी.एस के चेन्नई स्थित मुख्यालय में जुलाई माह से प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रशिक्षण के दौरान ही सभी को अनुमानित 2 लाख प्रतिवर्ष प्रशिक्षण भत्ता दिया जायेगा। विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता एवं संकाय के अध्यापकगणों को देते हुये कहा कि महाविद्यालय मे शिक्षा के उच्च स्तर, वातावरण एवं अध्यापकणो की विषय विषेषज्ञता के कारण ही वह सफल हो पाये है। श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी ने विद्यार्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुये सभी चयनित विद्याार्थियों को बधाई दी एवं सभी के प्रगतिशील भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम एवं विषय में दक्षता ही सफलता की कुंजी है। उन्होने इस पूरी प्रक्रिया को निर्देशित करने में संकाय के अध्यापकगण अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, श्रीकांत सिंह, विकास कुमार, संजयकान्त त्यागी, हिमांषु होरा, श्रीला पारिख का मुख्य रूप से आभार व्यक्त करते हुयें संकाय के सभी अध्यापकगणो को उनके परिश्रम के परिणाम के लिये बधाई दी।
इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण कुमार, अमित कुमार, अंकुर कुमार, मो0 युसुफ, सिद्धांत गर्ग, नीतिन त्यागी, रिषु जैन, अनुज कुमार, योगेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 16 =