दो कथित चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया, चोरी हुई बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने विगत ३ अगस्त को प्रेमपुरी से चोरी हुई बाइक बरामद कर दो कथित चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत ४ अगस्त को प्रेमपुरी निवासी परवीन जैन ने शहर कोतवाली पर अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शहर कोतवाली @muzafarnagarpol क्षेत्र की ईदगाह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. pic.twitter.com/DgG295s62z
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) August 9, 2020
बाइक चोरी की घटना सीसीTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें बुलट बाइक पर सवार तीन युवक बाइक चोरी करते दिखाई दे रहे थे। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस बाइक चोरों की तलाश कर रही थी।
आज पुलिस ने चौकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बलेट बाइक पर सवार युवक को रोकर पूछताछ की तो उसने बाइक सवार एक युवक की पहचान अपने भाई अमन निवासी हरड फतेहपुर, थानाभवन के रूप में की।
पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्त सन्नी राणा व मुदस्सिर निवासीगण थानाभवन के साथ परवीन जैन की बाइक चोरी की थी।
पुलिस ने उक्त दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
