Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सीएम योगी ने किया 20 करोड रूपये की योजनाओं का शिलान्यास

01 | 1 12 | मुजफ्फरनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले तीर्थनगरी शुकतीर्थ में तीन सदी के युगदृष्टा पदम श्री शिक्षारिषी वीतराग स्वामी कल्याणदेव की १५वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए। हेलीकॉप्टर से शुकदेव आश्रम स्थित हैलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। पुरानी तीर्थस्थली एवं भागवत उदगमपीठ शुकतीर्थ पहुचंने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां पहुंचने के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्वामी ओमानंद के सानिध्य में शुकदेव गोशाला के विस्तारीकरण का लोकार्पण एवं अवलोकन किया। इस दौरान सीएम योगी ने गायों को गुड़ व चारा खिलाया।

स्वामी कल्याण देव को किये श्रद्धासुमन अर्पित-गायो को खिलाया चारा व रोटी 2 11 |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति प्राचीन शुकदेव मंदिर में दर्शन किये और शुकतीर्थ में आधुनिक भागवत कथा भवन के मॉडल का लोकार्पण किया। यहां सीएम योगी ने पर्यटन विभाग की २० करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वामी कल्याण देव समाधि मंदिर में दर्शन एवं यज्ञशाला में पूर्णाहूति तथा प्रांगण में स्थित वटवृक्ष परिक्रमा एवं शुकदेव दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी कल्याण देव जी भागवत भवन में शिलापट्ट का अनावरण किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदियों के युगदृष्टा स्वामी कल्याण देव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने तीर्थनगरी शुकतीर्थ की महिमा का बखान करते हुए महाराज परीक्षित के मोक्ष के लिए भागवत कथा के आयोजन का प्रसंग याद किया। उन्होने कहा कि ५००० वर्षों पूर्व बिना किसी साधनों के ८८ हजार ऋषियों ने भागवत कथा का श्रवण किया था। उन्होने कहा कि यह मुजफ्फरनगर के लोगों का सौभाग्य है कि भागवत भूमि के साथ उनका इतिहास और अतीत जुडा हुआ है। उन्होने कहा कि इस तीर्थ का गौरव बढाने में स्वामी कल्याण देव तथा अन्य संतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ २४ जुलाई को मेरठ का दौरा कर कांवड़ यात्रा के दौरान सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख सकते हैं। बताया गया है कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। 3 10 |
सीएम ने अधिकारियों से साफ कहा है कि कांवड़ यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूल और पंखुड़ियां बरसाने का बंदोबस्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि यात्रा के दौरान डीजे बंद नहीं होंगे, लेकिन सिर्फ भजन बजाने की ही इजाजत होगी, फिल्मी गाने कतई नहीं चलेंगे। कांवड़ यात्री बिना किसी परेशानी के पूरी कर सके इसके लिए हरेक जोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठकें करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री का सहारनपुर जोन का एक पखवाड़े में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने यहां २९ और ३० जून को कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की थी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने १६ जुलाई से शुरू हो रही कांवड यात्रा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर मंडलायुक्त संजीव कुमार, एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार, आईजी शरद सचान, डीएम अजयशंकर पाण्डेय, सीडीओ अर्चना वर्मा, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एडीएम वित्त राजस्व आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी देहात आलोक शर्मा, सीओ भोपा रामकिशन शर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य रुप केन्द्रीय मंत्री डा० संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष डा० सुधीर सैनी, विधायक कपिलदेव अग्रवाल, उमेश मलिक ,विजय कश्यप, प्रमोद ऊठवाल, विक्रम सैनी, जिला मिडिया प्रभारी संजय गर्ग, जितेन्द्र कुच्छल, विशाल गर्ग, अजय सागर, रुपेन्द्र सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, डा० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक सुरेश तितौरिया, राजीव गर्ग, हरीश अहलावत, शरद शर्मा, विजय शुक्ला, रमेश खुराना, प्रवेन्द्र भडाना, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, प्रमेष सैनी, पंकज महेश्वरी, अचिन्त मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =