Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

शाहपुर कन्या इण्टर कालिज  के विद्यार्थियों के लिए टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण

मुजफ्फरनगर/शाहपुर। आज रोटरी क्लब मिडटाउन के सहयोग से रोटरी फाउण्डेशन ग्राण्ट के अन्तर्गत र्प्राथमिक शाहपुर कन्या इण्टर कालिज, शाहपुर के विद्यार्थियों के लिए एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया, जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि रो. राजीव सिंघल मण्डल अध्यक्ष २०२१-२२, उमेश मलिक विधायक बुढाना व चेयरमैन प्रमेश सैनी के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रो. राजीव सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता मिशन में रोटरी क्लब मिडटाउन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब मिडटाउन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक रोटेरियन अपने सामर्थ्य के अनुसार राष्ट्रहित में अपने द्वारा दिये गये अंशदान के माध्यम से कार्य कर रहा है। हम जो भी दान देते हैं, उस दान के बदले रोटरी फाउंडेशन विभिन्न ग्रान्ट के माध्यम से कम्प्यूटर लैब, शौचालय, ई-लर्निंग सेन्टर, स्कूल पफर्नीचर से लेकर अनेकों कार्यों के लिए हमें ग्रान्ट देता है।

उसी कडी में आज इस टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है। उमेश मलिक विधायक बुढाना ने कहा कि रोटरी क्लब वास्तव में एक प्रभावी समाजसेवी संस्था है, जो कि विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से लगातार मु. नगर के लिए कार्य करती रहती है। रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष विपुल भटनागर ने रो. सुनील अग्रवाल, रो. उमेश गोयल, रो. आकाश बंसल, रो. कुलदीप भारद्वाज का इस टॉयलेट के निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस वर्ष ग्लोबल ग्रान्ट के माध्यम से लगभग २१ प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

इसके साथ-साथ कई प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, सौलर पैनल आदि की स्थापना भी क्लब के माध्यम से करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन सचिव अंकुर गर्ग व कोषाध्यक्ष अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शाहपुर कन्या इण्टर कालिज के अध्यक्ष अजय भार्गव, प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता, प्रधानाचार्य उषा अस्थाना, राज एकेडमी से प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा, अनिल बंसल आदि अनेकों व्यक्ति उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk