दैनिक रेल यात्री संघ ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा
कोरोना काल के बाद रेल यात्रा पर सर्वाधिक बुरा असर पड़ा है। रेल यातायात अब पटरी पर लौट रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद के दैनिक रेल यात्रियों ने दिल्ली देहरादून रेल खंड पर शालीमार एक्सपे्रस ट्रेन का संचलन शुरू होने पर केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान का उनके आवास पर जाकर आभार व्यक्त किया
रेल यात्रा को सस्ता करने के लिए दैनिक यात्रियों के मासिक पास बनवाये जाने की सुविधा को भी बहाल कराये जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर दैनिक रेल यात्रियों ने दिल्ली देहरादून रेल खंड पर शालीमार एक्स0 ट्रेन का संचालन शुरू होने पर राज्यमंत्री @drsanjeevbalyan का आभार किया और रेल यात्रा को सस्ता करने के लिए मासिक पास बनवाये जाने की सुविधा को भी बहाल कराये जाने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/oKRwikBwRK
— News & Features Network (@mzn_news) February 28, 2021
मंत्री ने रेल मंत्री से बात करके जल्द ही आपके मांग पूरी की जाएगी. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का अपने आवास पर काफी सम्मान किया.
इस अवसर पर घनश्याम भगत ने कहा कि हमने केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान से यह आग्रह किया है कि वह रेल मंत्री से बात करके जल्द ही मासिक पास बनवाने की व्यवस्था करायें ताकि दैनिक रेल यात्रियों को सस्ता और सुलभ सफर करने की सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेल यात्रा रिजर्वेशन कराकर ही हो पा रही है। इससे किराया भी अधिक होने के कारण यात्रियों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि रेल यात्रा कोरोना संकट के कारण बन्द होने से दैनिक रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब जबकि कुछ ट्रेन प्रारम्भ हुई हैं तो महंगा किराया समस्या बन रहा है। मासिक पास की सुविधा बहाल होने से लोगों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव बालियान ने दैनिक रेल यात्रियोें को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मासिक पास बनवाने की व्यवस्था कराई जायेगी। वह स्वयं उनकी समस्या को रेल मंत्री के समक्ष रखकर समाधान करायेंगे।
इस अवसर पर दीपक भाटिया, पुनीत चौधरी, सरदार टिंकू, पारस कुमार, राजू भाटिया, विक्की खुराना, सुमित कुमार, दीपक गुप्ता, विनोद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

