वैश्विक

दिल्ली के पास 18-44 आयुवर्ग के लिए सिर्फ 2,690 टीके बचे, संक्रमण दर भी इस दौरान गिरकर 0.78 फीसद तक

कोरोना विषाणु संक्रमण के मामलों से अब दिल्ली को राहत मिलनी शुरू हो गई है। लगातार आ रहे मामलों में कमी आई है और चौबीस घंटे के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या से दो गुना से भी अधिक मरीज ठीक होकर वापस घर गए है। चौबीस घंटे में संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए हैं और 103 मरीजों की मौत हुई है। मामले कम होने से संक्रमण दर भी इस दौरान गिरकर 0.78 फीसद तक आई है।

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 73,451 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। दिल्ली सरकार ने चौबीस घंटे के अंदर 51,349 आरटी पीसीआर और 22,102 त्वरित एंटीजन जांच की हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 9,364 सक्रिय मरीज हैं और 4,531 मरीज ऐसे भी हैं जिनका इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। ये मरीज दिल्ली में बने 17,770 निशिद्ध क्षेत्रों में हैं। इसी प्रकार अस्पताओं में 4,012, कोरोना देखभाल केंद्रों में 167 और कोरोना स्वास्थ्य केंद्रों में 78 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मामले कम होने की वजह से अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता भी लगातार बढ़ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान में 50,658 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया है। इन लोगों में 33,758 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार यह टीका लगवाया है जबकि दूसरी बार टीका लगवाने वालों की संख्या 16,900 है।

 

राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 14,27,439 लोग पीड़ित हो चुके हैं और इस बीमारी की वजह से कुल 9,364 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक की संक्रमण दर 7.34 और मृत्युदर 1.71 फीसद रही है। इस बीमारी से पीड़ित होने वाले मरीजों में से 13,93,673 मरीज ठीक हुए हैं।

आम आदमी के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगातार खत्म होते जा रहे हैं। अब दिल्ली सरकार के पास 18-44 की उम्र वालों के लिए केवल 2,690 टीके ही उपलब्ध हैं। हालांकि 45 से अधिक उम्र व कोरोना योद्धाओं के लिए दिल्ली सरकार के पास 4,12,880 टीके उपलब्ध हैं। आम आदमी पार्टी विधायक आतिशि ने देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 50,02,110 टीके दिल्ली को उपलब्ध कराए गए हैं। इन टीकों में 15,15,690 कोवैक्सीन और 34,86,420 कोविशील्ड के टीके शमिल हैं। इन टीकों में से दिल्ली सरकार 45,89,230 टीके 45 से अधिक उम्र और कोरोना योद्धाओं को लगा चुकी है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =