एसएसपी से की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। पुराने हिसाब व ब्याज के लेनदेन के मामले मे धमकी व गालियां देने से घबराये पीडित व्यक्ति ने एसएसपी से मामले की छानबीन कराकर आरोपियो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आबकारी निवासी महेश वर्मा पुत्र स्व.जगरोशन ने अपने परिवार सहित कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले करीब डेढ वर्ष से दिल्ली मे रहकर पत्रकारिता कर रहा है।
अब से लगभग 3 वर्ष पूर्व प्रार्थी अपना ज्वैलर्स का कार्य एक व्यक्ति जो कि कटहरा मोचियान सर्राफा बाजार मे सर्राफे की दुकान करता है। उक्त व्यक्ति लेनदेन का हिसाब पूर्ण रूप से बिना ब्याज के हो गया था और ब्याज किसी प्रकार का तय नही था। प्रार्थी महेश वर्मा का आरोप है कि वह वह दिल्ली मे रहकर पत्रकारिता कर रहा है।
उसकी पत्नि बेटियां मुजफ्फरनगर मे ही रह रही हैं। वह 15-20 दिन मे मु.नगर आता रहता है। महेश वर्मा का आरोप है कि उक्त व्यक्ति का दुर्भावनावश लालच बढ गया है और उसके साथ पूर्व मे हुए हिसाब किताब को न मानते हुए ब्याज की मांग कर रहे हैं।
उक्त व्यक्ति का पुत्र कलश व रूपेन्द्र जैन अपने सम्बन्ध असामाजिक तत्वों से बताते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। यह घटना पिछले करीब 3 माह से लगातार प्रार्थी को मोबाइल फोन पर गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दे रहे हैं।
इस कारण वह मानसिक रूप से अत्यधिक तंग व परेशान हो रहा है। पीडित व्यक्ति ने इस पूरे मामले की छानबीन कराकर आरोपियो के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की।

