कोविड-19 का सैम्पल कलैक्शन एसआरएल डाइग्नोस्टिक लैब खोला
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल पर कोविड-19 का सैम्पल कलैक्शन एसआरएल डाइग्नोस्टिक लैब की ओर से खोला गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चौपडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वर्धमान हास्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डा. मुकेश जैन ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए उन्होंने एसआरएल लैब को कोविड-19 के सैम्पल लेने के लिए स्थान उपलब्ध कराया है
ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड-19 का चैकअप करा सके। डा. मुकेश अरोरा का कहना है कि 900 रूपये में कोविड-19 का टैस्टिंग होगा। जनता की सुविधा के लिए उन्होंने एसआरएल लैब का एक सैन्टर वर्धमान हास्पिटल में शुरू किया है
ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा ने कहा कि नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए
एसआरएल की इस लैब से जनपदवासियों को लाभ पहुंचेगा ऐसी उन्होंने आशा व्यक्त की। इस अवसर पर अनेक चिकित्सक, समाजसेवी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।